बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। ज्यादातर फिल्मों में उनका किरदार बोल्ड होता है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। हालांकि, कोंकणा सेन शर्मा फिल्मों के अलावा रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड रही हैं। बता दें कि एक वक्त जब एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। एक्ट्रेस ने एक्टर रणवीर शौरी से शादी की थी, लेकिन कुछ साल बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम हारुन हैं।
Recommended Video
कोंकणा सेन शर्मा के प्यार में थे रणवीर शौरी

अलग रहने के 5 बाद लिया था तलाक

शादी के कुछ साल बाद ही कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी के बीच अनबन शुरू हो गई थी। हालांकि, दोनों एक बेटे माता-पिता हैं, इसलिए तलाक से पहले एक दूसरे को वक्त दिया। कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी तलाक लेने से पहले से ही अलग रहना शुरू कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीच में एक वक्त ऐसा आया था, जब दोनों अपने बीच अनबन को सुलझाना चाहते थे, उस वक्त एक फिल्म में कोंकणा और रणवीर साथ काम कर रहे थे। माना जा रहा था कि दोनों अपनी पुरानी बातों को भुलकर फिर से साथ आ जाएंगे। हालांकि, कुछ वक्त बाद दोनों ने क्लीयर कर दिया कि वह अलग हो रहे हैं। बता दें कि कोंकणा और रणवीर ने 2020 में तलाक हो गया था। तलाक के बाद कोंकणा और रणवीर दोनों मिलकर अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं।
तलाक के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं रणवीर शौरी

फिल्म तितली के प्रमोशन के दौरान रणवीर शौरी से जब तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए खुद को जिम्मेदार बताया था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि भले ही वो अब एक कपल नहीं है, लेकिन अपने बेटे के लिए दोनों साथ मिलकर जिम्मेदारी उठाएंगे। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तलाक के दौरान दोनों ने पहले काउंसलिंग की भी मदद ली थी, हालांकि, इसका इन्हें कोई फायदा नहीं हुआ था। वहीं कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। जिसमें आजा नचले, मिक्स्ड डबल और ट्रैफिक सिग्नल फिल्म शामिल हैं।
उम्मीद है कि आपको कोंकणा सेन शर्मा से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों