फिल्म 'स्त्री' का फर्स्ट पार्ट हिट होने के बाद मेकर्स सीक्वल लेकर आए, जिसका जादू लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। स्त्री-2 ने पहले दिन बेहतरीन ओपनिंग के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। हॉरर-कॉमेडी फिल्म की कहानी और किरदार को दर्शक का बराबर प्यार मिल रहा है। फिल्म में राजकुमार राव , श्रद्धा कपूर , पंकज त्रिपाठी , अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं । हॉरर कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म से पहले इन पांच फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।
'जवान'(Jawan)
View this post on Instagram
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला था। इस फिल्म में मुख्य किरदार में साउथ फीमेल सुपरस्टार नयनतारा के साथ दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति,योगी बाबू, प्रियामणि, एजाज खान और सुनील ग्रोवर नजर आए थे। साल 2023 में शाहरुख की 'पठान' के बाद अपनी दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी।
'एनिमल' (Animal)
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल मुख्य किरदार में नजर आए थे। आईएमडीबी के अनुसार पहले दिन एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 54.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
'पठान'(Pathan)
View this post on Instagram
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। यह फिल्म साल 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।
'केजीएफ-2'(KGF-2)
प्रशांत नील की फिल्म 'केजीएफ' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई के साथ खाता खोला था। यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
'वॉर'(War)
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर सभी लैंग्वेज में 53.35 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में वाणी कपूर, आशुतोष राणा लीड रोल में नजर आए थे।
इसे भी पढ़ें-श्रद्धा कपूर की Stree 2 की नहीं रुक रही है रफ्तार, अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों