आज ऋतिक रोशन का जन्मदिन है। उनके इस खास दिन पर आज हम आपसे उनसे जुड़ी कुछ खास बातें पूछेंगे। क्या आप जानती हैं कि ऋतिक रोशन का असली नाम क्या है? तो ऐसे ही कुछ अन्य बातें जानने के लिए खेलें ये मजेदार क्विज और जानिए ऋतिक के बारे में और फैक्ट्स।
Question 1 of 1010% Complete
Q1. ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कौन सी थी?
Q2. पहली फिल्म करते समय ऋतिक रोशन कितने साल के थे?
Q3. ऋतिक का असली नाम क्या है?
Q4. ऋतिक रोशन के फैशन ब्रांड का नाम क्या है?
Q5. ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक कब हुआ?
Q6. किस फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋतिक को ब्रेन इंजुरी हुई थी जिसके लिए उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ी थी?
Q7. कहो ना प्यार है कि सफलता पर ऋतिक को सुजैन की तरफ से क्या गिफ्ट मिला था? (जिसे सुजैन ने अपनी पॉकेटमनी से खरीदा था)
Q8. कौन सी बुरी आदत छोड़ने के लिए ऋतिक को पांच बार अलग-अलग तरीके से कोशिश करनी पड़ी थी?
Q9. ऋतिक को बचपन में स्पीच थेरेपी की जरूरत क्यों पड़ी थी?