पाताललोक जैसी थ्रिलर और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज देखना है पसंद, इस प्लेटफॉर्म पर देखें बिल्कुल फ्री

अगर आप फिल्म और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं। लेकिन इसके लिए आप पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है।
image

Indian Web Series: अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के बजाय वेब सीरीज देखना चाहती हैं। लेकिन इसके लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम फ्री प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप पाताल लोक जैसी सीरीज को फ्री में देख सकती हैं।

'मिथ्या' सीजन-1 (Mithya Season 1)

'मिथ्या' में हुमा कुरैशी, अवंतिका दसानी, परमब्रत चटर्जी , रजित कपूर और समीर सोनी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। मिथ्या वेब सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। आप इन दोनों सीजन को इस moviez guru ऐप प्लेटफॉर्म से डाउनलोड कर फ्री में पर देख सकते हैं।

'स्नेक एंड लैडर' सीजन (Snakes and Ladders-2)

View this post on Instagram

A post shared by Yogi B (@yogibsees)

साल 2024 में रिलीज इस सीरीज को आप मूवी जेड गुरु प्लेटफॉर्म पर फ्री ऑफ कास्ट देख सकती हैं। इसके लिए आपको किसी प्रकार सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सीरीज में मुथुकुमार, श्रींदा, श्रीजीत रवि, समर्थ, सूर्या राघवेश्वर, सूर्यकुमार, तरुण और साशा भरेन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। स्नेक एंड लैडर सीजन-2 की कहानी चार दोस्तों के इर्द-गिर्द में दिखाई गई है।

'मानवत मर्डर सीजन-1 (Manvat Murders Season-1 )

क्राइम और ड्रामा से भरपूर इस सीरीज को अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं, तो इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस सीरीज में आशुतोष गोवारिकर, साईं ताम्हणकर, मकरंद अनासपुरे, सोनाली कुलकर्णी, किशोर कदम और मयूर खांडगे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिसने भारत को झकझोर कर रख दिया। इस प्लेटफॉर्म से सीरीज को आप डाउनलोड कर देख सकती हैं।

'द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आईलैंड' (The Mystery of Moksha Island)

साल 2024 में रिलीज हुई 'द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आईलैंड' में तेजस्वी मदिवाड़ा, नंदू, पावनी रेड्डी, आशुतोष राणा और प्रिया आनंद मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। डॉ विश्वाक सेन की इस वेब सीरीज में एक फार्मा टायकून है, जो अपनी लैविश लाइफ को छोड़कर अंडमान के पास स्थित रहस्यमयी आइलैंड पर रहता है। इस वेब सीरीज की कहानी में आपको रहस्यमयी आइलैंड का खूनी खेल देखने को मिलेगा। द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आईलैंड को आप मूवीज जेड गुरु पर फ्री में देख सकते हैं।

'तनाव' सीजन-2 (Tanaav Season-2)

'तनाव' वेब सीरीज में मानव विज, अरबाज खान, दानिश हुसैन, एकता कौल, एमके रैना, रजत कपूर, सत्यदीप मिश्रा, शशांक अरोड़ा, सुमित कौल, सुखमनी सदाना, वालूचा दे सूसा और जरीना वहाब ने अभिनय किया है। इस वेब सीरीज को आप moviez guru पर फ्री में दे सकती हैं। इस सीरीज के दोनों सीजन इस प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-देशभक्ति और ऐतिहासिक कहानियों पर आधारित फिल्में जनवरी में होंगी रिलीज, देखें लिस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Instagram, Imdb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP