Year Ender: 2022 में OTT पर धमाल मचाने वाली इन वेब सीरीज को क्या आपने देखा है?

साल 2022 में OTT पर धमाल मचाने वाली वेब सीरिज के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

 

most popular web series of

जिस तरह बड़े पर्दे पर लगी फ़िल्में चर्चा में रहती हैं ठीक उसी तरह OTT पर रिलीज हुई वेब सीरिज भी चर्चा में रहती है। पिछले कुछ वर्षों से वेब सीरिज को भारतीय दर्शक काफी प्यार दे रहे हैं और जमकर देख भी रहे हैं।

ऐसे में अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि साल 2022 में OTT पर सबसे अधिक किस वेब सीरिज को पसंद किया गया और सबसे अधिक कैन सी वेब सीरिज चर्चा में रही तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

इस लेख में हम आपको साल 2022 में OTT पर धमाल मचाने वाली कुछ वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

कर्म युद्ध

karm yudh

साल 2022 में डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई वेब सीरीज 'कर्म युद्ध' सबसे अधिक देखे जाने वाली वेब सीरीज में से एक है। आपको बता दें कि IMDB पर इस सीरीज की रेटिंग 8.6/10 है।

इस फेमस वेब सीरिज में सतीश कौशिक, पाओली डैम, आशुतोष राणा, अंजना सुखानी और प्रणय पचौरी जैसे कलाकारों ने बेहद ही बखूबी से किरदार को निभाने की कोशिश की है।

  • IMDB रेटिंग-8.6/10

ह्यूमन

Human

इस साल यानी 2022 में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कोई वेब सीरीज थी तो उसमें से एक नाम ह्यूमन का भी था। इस वेब सीरिज में ड्रग गरीब बच्चों की कैसे जान लेता है उसे बखूबी तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है।

वेब सीरीज में मेडिकल की दुनिया के काले सच को भी दिखाने की कोशिश की गई है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस वेब सीरिज में डॉ गौरी नाथ (शेफाली शाह) और डॉ.सायरा सबरवाल (कीर्ति कुल्हारी) ने बेहतरीन काम किया है।

  • IMDB रेटिंग-7.9/10

शिक्षा मंडल

Shiksha Mandal

एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज शिक्षा मंडल भी साल 2022 की बेहतरीन और चर्चित वेब सीरिज में से एक है। आपको बता दें कि कुछ साल पहले मध्य प्रदेश का शिक्षा घोटाला (व्यापम घोटाला) पूरे देश भर में चर्चा का केंद्र था। फेमस घोटाला पर ही शिक्षा मंडल वेब सीरीज बनी है।

शिक्षा मंडल में गुलशन देवैया, गौहर खान, पवन मल्होत्रा , कुमार सौरभ आदि सभी कलाकारों ने बेहद ही बखूबी तरीके से किरदार को निभाने की कोशिश की है।

  • IMDB रेटिंग-6.8/10

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3

Criminal Justice

साल 2022 में डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 ' वेब सीरीज उन वेब सीरीज में से एक है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी किरदार को बखूबी तरीके से निभाते हैं। क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 में एक अमीर घर की लकड़ी गायब हो जाती है जिसके बाद इस वेब सीरिज की कहानी में मोड़ आ जाती है।

  • IMDB रेटिंग-7.8/10

द ग्रेट इंडियन मर्डर

The Great Indian Murder

डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' वेब सीरिज को भी लोगों ने काफी पसंद किया। इस वेब सिरीज में रिचा चड्ढा,प्रतीक गांधी, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, शारिब हाशमी जैसे कलाकारों ने बेहतरीन तरीके से किरदार को निभाया है। इस वेब सीरिज को तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है।

आपको बता दें कि यह वेब स्टोरी 2016 में आई विकास स्वरूप की फेमस नोवल 'सिक्स सस्पेक्ट्स' पर आधारित है।

  • IMDB रेटिंग-7.8/10

पंचायत 2

panchyat

जिस तरह पंचायत को लोगों ने प्यार दिया ठीक उसी तरह लोगों ने पंचायत 2 को भी बेहद प्यार दिया। अमेज़न प्राइम पर आई इस वेब सीरिज में एक गांव और पंचायत की सभी बारीकियों को बखूबी तरीके से दिखाया गया है।

  • IMDB रेटिंग-8.9/10

ये काली काली आंखें-2

Ye Kaali Kaali Aankhen

नेटफ्लिक्स पर आई ये काली काली आंखें-2 वेब सीरीज भी साल 2022 की सबसे चर्चित वेब सीरिज में से एक थी। इस वेब सीरिज में ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, बृजेंद्र काला और अरुणोदय सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस वेब सीरिज की कहानी एक पॉलिटिशियन की बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है

  • IMDB रेटिंग-7/10

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Recommended Video

Image Credit:(@static,hotstarext)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP