herzindagi
gauahar khan indian wear looks to take inspiration

Happy Birthday : गौहर खान के इन इंडियन वियर लुक्स से आप भी लें इंस्पिरेशन

अगर आप अपने वार्डरोब में इंडियन वियर को शामिल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप एक्ट्रेस गौहर खान के इन लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-08-23, 11:19 IST

बिग बॉस 7 की विनर रह चुकीं गौहर खान हर मामले में अव्वल हैं। उनकी बातें, तहजीब, बेबाकी और बिंदास अंदाज सबको पसंद आता है। गौहर खान न सिर्फ एक टैलेंटेड अदाकारा हैं, बल्कि फैशन आइकन भी हैं। वैसे तो अधिक मौकों पर वेस्टर्न वियर पहने हुए नजर आती हैं, लेकिन उनके इंडियन वियर लुक्स भी उतने ही गार्जियस होते हैं।

शादी के बाद गौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर साड़ी लुक में कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनके हर लुक ने उनके फैंस का दिल जीता। वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने जीवन के हर पहलू से अपने फैंस को रूबरू करवाती रहती हैं। वह नए लुक्स में अपनी तस्वीरें और अच्छे वीडियोज शेयर करते रहते हैं। आज उनका जन्मदिन है और इस मौके पर चलिए हम आपको बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान के कुछ इंडियन वियर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-

ब्लैक गाउन लुक

View this post on Instagram

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक को कैसे कैरी करते हैं ये आप गौहर खान से सीखें। इस ब्लैक गाउन में वह शानदार लग रही हैं। इस एम्बेलिश्ड गाउन को आप किसी भी पार्टी और फंक्शन में पहनेंगी तो सबका ध्यान आप पर आकर्षित होगा। अगर आप खुद को ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: शादी की रस्मों में पहनें ये 6 वेडिंग ड्रेसेज, हर कोई करेगा आपके लुक की तारीफ

व्हाइट एंड ब्लू चिकनकारी सूट

View this post on Instagram

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

अगर आप एक सूट में एक ब्यूटीफुल लुक कैरी करना चाहती हैं तो गौहर के इस लुक से आइडिया लें। इस लुक में गौहर ने बेहद सुंदर चिकनकारी व्हाइट एंड स्काई ब्लू सूट को कैरी किया है। इस वी शेप सूट को हाफ लूज स्लीव्स लुक दिया गया है। इस सूट की स्लीव्स और बॉटम पर व्हाइट लेस स्टाइल इसे और भी स्टाइलिश बना रहा है। गौहर ने इस सूट के साथ स्काई ब्लू एंड व्हाइट चुनरी को टीमअप किया है। एसेसरीज में गौहर ने स्टड पहने हैं और डीप रेड लिप्स लुक से अपने स्टाइल को और भी खास बनाया है।

इसे जरूर पढ़ें: Winter Wedding: शादी के लिए ब्राइडल ज्वेलरी पसंद करते समय फॉलो करें ये टिप्स

ग्रीन कलर साड़ी लुक

View this post on Instagram

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

किसी शादी के फंक्शन के लिए गौहर का खान का यह लुक एकदम शानदार है और आप भी ट्राई कर सकती हैं। ग्रीन साड़ी के साथ आप कॉन्ट्रास्ट लाल या ब्लू ब्लाउज बनाएंगी तो ज्यादा अच्छा लगेगा। आप अपनी पसंद के मुताबिक एक्सेसरीज पहन सकती हैं। इसके साथ गोल्ड एक प्योर पारंपरिक लुक देगा (सोने के गहनों को ऐसे चमकाएं)।

मिंट एंड लाइम साड़ी

अगर आप साड़ी में एक एलीगेंट लुक चाहती हैं तो आपको गौहर खान का यह लुक जरूर देखना चाहिए। इस लुक में गौहर ने labelsreyasamanta ब्रांड की टसर इरा साड़ी पहनी है, जिसके साथ गौहर ने खादी इला ब्लाउज स्टाइल किया है। इस ब्लाउज का पफ स्लीव्स लुक इसे और भी खास बना रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गौहर ने kohar_jewellery ब्रांड के नेकपीस को कैरी किया है। लाइट मेकअप और सेंटर पार्टिंग पोनीटेल लुक में गौहर बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं।

आपको गौहर खान का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।