Best Suspense Thriller Movies On OTT: ऐसे तो हर तरह के जोनर की फिल्मों को ओटीटी पर खूब प्यार मिल रहा है, लेकिन थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्मों को लेकर ऑडियंस में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचा रही हैं। अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आप कई तरह की थ्रिलर मूवीज का मजा ले सकते हैं।
अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर और सस्पेंस से भरी मूवीज देखना पसंद करते हैं, तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ मूवीज के बारे में बताएंगे। इन्हें देखने के बाद आपका मूड भी अच्छा हो जाएगा। आइए जानें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हो रही दमदार और दिलचस्प थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हॉलीवुड फिल्मों के बारे में...
यह भी देखें-RRR से मगधीरा तक, बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी हैं Ram Charan की ये फिल्में
मिलर्स क्रॉसिंग
मिलर्स क्रॉसिंग एक गैंगस्टर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी टॉम रीगन पर आधारित है। फिल्म शानदार डॉयलॉग्स, खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी और ट्विस्ट के साथ भरी हुई है। आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
रोड टू पर्डिशन
ये एक शानदार क्राइम-ड्रामा है। ये कहानी मैक्स एलन कोलिन्स के ग्राफिक नॉवेल पर आधारित है। रोड टू पर्डिशन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। कहानी आपको बांधे रखने का काम करेगी। इसे देखने के बाद आप इसका एक भी सीन मीस नहीं करना चाहेंगे।
सिटी ऑफ गॉड
यह एक ब्राजीलियाई क्राइम-ड्रामा स्टोरी है। इसकी कहानी पाउलो लिंस की किताब से इंस्पायर्ड है। इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे जिंदा रहने के लिए यंग लड़कों को गैंग में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। इसे आप यूट्यूब पर फ्री में भी देख सकते हैं।
गेट कार्टर
यह कहानी लंदन के एक मशहूर जालिम गैंगस्टर जैक कार्टर पर आधारित है। फिल्म में माइकल कैन खूंखार गैंगस्टर का किरदार निभाया है। कहानी में एक्टर अपने भाई की हत्या की इंवेस्टिगेशन कर रहा होता है, उसी दौरान उसे शहर में हो रहे अपराध और भ्रष्टाचार का पता चलता है। इसे फैलाने वाले लोगों से बदला लेने के लिए एक्टर हिंसा का सहारा लेता है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
किल द आयरिश
किल द आयरिश प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म एक निडर आयरिश-अमेरिकी डकैत की सच्ची कहानी पर आधारित है। इसे देखकर आपको मजा आने वाला है। फिल्म में डैनी के लेबर क्लास से क्लीवलैंड अंडरवर्ल्ड का हिस्सा बनने तक की जर्ना को दिखाती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram/Prime Video/IMDb/netflix
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों