अंडरवर्ल्ड की एक नजर से कैसे बर्बाद हो गई वीराना की ये एक्ट्रेस? रातों-रात हो गई घर से गायब!

वीराना फिल्म की एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना के बारे में डायरेक्टर श्याम रामसे ने बड़ा खुलासा किया है। डायरेक्टर ने बताया कि आखिर एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ?

jasmine dhunna story

जैस्मिन धुन्ना, जिसकी कातिल अदाएं और खूबसूरत आंखों पर एक अंडरवर्ल्ड के डॉन का ऐसा दिल आया कि एक ही रात में एक्ट्रेस घर से गायब हो गई। जैस्मिन धुन्ना को लोग जैस्मिन भाटिया के नाम से भी जानते हैं।

सिर्फ एक फिल्म में बाथरूम और बेड सीन करने की वजह से एक्ट्रेस को अपनी अच्छी खासी लाइफस्टाइल से हाथ धोना पड़ा। 6 मई 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'वीराना' में जैस्मिन ने काफी बोल्ड सीन दिए थे। यह एक हॉरर फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कोई चमत्कार नहीं कर पाई, लेकिन इस फिल्म के बाद लोग जैस्मिन की खूबसूरती के पीछे पागल हो गए। सभी डायरेक्टर जैस्मिन के साथ काम करना चाहते थे।

क्या हुआ जैस्मिन धुन्ना के साथ?

What happened to Jasmine after Veerana

वीराना फिल्म आने के कुछ दिनों बाद ही जैस्मिन गायब हो गई थी। इसके बाद जैस्मिन किसी फिल्म में नजर नहीं आई और ना ही उन्हें कहीं देखा गया। माना जाने लगा कि एक्ट्रेस की खूबसूरती देखकर एक अंडरवर्ल्ड डॉन उनके पीछे पड़ गया था। एक्ट्रेस को अलग-अलग नंबरों से फोन आने लगे थे और उन्हें ब्लैकमेल किया जाने लगा था।

डॉन के डर से जैस्मिन ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। वह किसी से ना तो मिलने जाती थी और ना ही बात करती थी। कहा जाता है कि कुछ दिनों तक इसी हाल में रहने के बाद एक्ट्रेस अपना सब कुछ छोड़कर अमेरिका भाग गई।

मीडिया में यह भी अफवाह फैली कि एक्ट्रेस अंडरवर्ल्ड के डॉनसे अपनी जान नहीं बचा पाई। काफी दिनों तक मीडिया में ऐसी अफवाह उड़ने के बाद एक्ट्रेस की सच्चाई के बारे में आखिर खुलासा हो गया।

इसे भी पढ़ें-रियल लाइफ गैंगस्टर के प्यार में पड़ गई थीं ये एक्ट्रेस, बाद में परेशानी का किया सामना

कहां हैं जैस्मिन धुन्ना?

where is now veerana fame actress jasmine dhunna

इसे भी पढ़ें-भारत में पैदा नहीं हुई हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानिए

फिल्म डायरेक्टर श्याम रामसे ने साल 2017 में एक इंटरव्यू में जैस्मिन की सच्चाई बताई। श्याम रामसे ने कहा कि 'वीराना' फिल्म आने के कुछ दिनों बाद ही जैस्मिन की मां का निधन हो गया था। जैस्मिन अपनी मां के बेहद करीब थी। इसलिए वह अपनी मां के दूर जाने का सदमा सह नहीं पाई। इसी के चलते एक्ट्रेस ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया।

श्याम रामसे ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि जब भी वह वीराना फिल्म का सीक्वल बनाएंगे, तो जैस्मिन को फिल्म में लीड रोल करने वाली एक्ट्रेस की मां का रोल दिया जाएगा। इसके अलावा अगर देखा जाए, तो सोशल मीडिया के इस जमाने में कभी जैस्मिन की कोई तस्वीर सामने नहीं आई। (गैंगस्टर के प्यार में पड़ गई थीं ये एक्ट्रेस)

जैस्मिन के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में बस 3 ही फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस ने साल 1979 में फिल्म सरकारी मेहमान से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उसके बाद साल 1984 में फिल्म डाइवोर्स में उन्हें देखा गया। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन साल 1988 में आई फिल्म वीराना में जैस्मिन की खूबसूरती का जादू चल गया। वीराना फिल्म के बाद से ही लोग जैस्मिन को पहचानने लगे थे।

आज के इस आर्टिकल के संबंध में अगर आपके जेहन में कोई बात खटक रही है, तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हैं। साथ ही, आपको हमारी यह स्टोरी पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP