देशभक्ति और ऐतिहासिक कहानियों पर आधारित फिल्में जनवरी में होंगी रिलीज, देखें लिस्ट

साल 2024 बीतने में मात्र कुछ ही दिन शेष बचे हैं, जहां इस साल बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड की कई फिल्मों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं, आने वाला नया साल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। बता दें, जनवरी में देशभक्ति और ऐतिहासिक कहानियों से जुड़ी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
image

January Release Films List: पुराने कथाओं से लेकर आजादी की कहानियों से जुड़ी फिल्में और वेब सीरीज बनती हैं। कई बार इन फिल्मों की कहानी इतनी दिलचस्प होती है, कि दर्शक उसे कई बार देखते हैं। ऐसी कई फिल्में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड इंडस्ट्री में बनाई गई, जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा गया। अगर आप पीरियड ड्रामा या रियल स्टोरी पढ़ने और देखने के शौकीन हैं, तो नया साल आपके लिए धमाकेदार साबित होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2025 के जनवरी महीने में देशभक्ति और ऐतिहासिक घटना पर आधारित कई फिल्में आने वाली हैं। इस लेख में हम आपको उन फिल्मों के स्टार कास्ट से लेकर उनकी रिलीज डेट के बारे में बताने जा रहे हैं।

इक्कीस

साल 2024 में कई ऐसी फिल्में आई जिन्हें सच्ची घटना पर बनाया गया है। बता दें, साल 2025 में आने वाली फिल्म 'इक्कीस' साल 1971 के युद्ध पर आधारित है। यह कहानी सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर बनाई गई है, जो 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों को आने वाली है।

आजाद

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

अजय देवगन, राथा थडानी और अमन देवगन की फिल्म 'आजाद' की कहानी महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक पर आधारित है। पीरियड ड्रामा आजाद 17 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अमन देवगन बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

लाहौर

भारत और पाकिस्तान के विभाजन पर आधारित फिल्म 'लाहौर' 26 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। इसमें आमिर खान, सनी देओल और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।फिल्म की कहानी साल 1947, असगर वजाहत के प्रसिद्ध नाटक जिस लाहौर नई देख्या, ओ जम्याई नी पर आधारित है। कहानी एक मुस्लिम परिवार पर केंद्रित है, जो विभाजन के दौरान लखनऊ से लाहौर चला जाता है और उसे एक हवेली मिलती है, जिसे हिंदू परिवार ने छोड़ दिया है।

फतेह

fateh film release date

सोनू सूद की फिल्म फतेह सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें सोनू सूद के अलावा जैकलीन, शिव ज्योति राजपूत और नसीरूद्दीन शाह नजर आएंगे। इसका टीजर 16 मार्च को आया था। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

इसे भी पढ़ें-Pushpa 2 Box Office Collection Day 18: 'पुष्पा 2' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 'बाहुबली 2' को पछाड़ बनी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP