हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध गए। दोपहर को रजिस्टर मैरिज के बाद कपल ने शाम को रिसेप्शन दिया और इसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे शामिल हुए। सोनाक्षी की क्लोज फ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी इस फंक्शन का हिस्सा बनीं। लेकिन, सभी की नजरें, हुमा से ज्यादा उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रचित सिंह पर ठहर गईं। हुमा रिसेप्शन में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह के साथ शामिल हुई थीं। दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन, इनकी डेटिंग की अफवाहें लंबे वक्त से बॉलीवुड के गलियारों में गूंज रही हैं। चलिए, आपको बताते हैं कौन हैं हुमा के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रचित सिंह, जिनके साथ उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कौन हैं हुमा कुरैशी के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रचित सिंह?
हुमा कुरैशी ने सोनाक्षी सिन्हा के रिसेप्शन से कई फोटोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी। इसमें से कुछ फोटोज में उनके साथ उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रचित सिंह भी दिख रहे थे। दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। रचित सिंह एक एक्टिंग कोच हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के कई सेलेब्स को ट्रेन किया है। वह, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा समेत कई सेलेब्स के एक्टिंग कोच रह चुके हैं। वह रवीना टंडन की वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में वेदांत का किरदार निभाते नजर आए थे।
कपल ने ऑफिशियल नहीं किया है अपना रिलेशन
सोनाक्षी और जहीर की शादी में हुमा और रचित ट्विनिंग आउटफिट में नजर आए। दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे थे। बता दें कि हुमा कुरैशी और रचित सिंह पहले भी कई बार साथ स्पॉट हो चुके हैं। लेकिन, दोनों ने ऑफिशियली अपने रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की है। हुमा पहले भी इंस्टा स्टोरी पर रचित के साथ फोटोज शेयर कर चुकी हैं। किंग खान ने जब एड शीरन के लिए पार्टी रखी थी, उसमें भी ये दोनों साथ नजर आए थे।
फेमस डायरेक्टर को डेट कर चुकी हैं हुमा कुरैशी
हुमा ने अपने रिलेशनशिप्स पर कभी खुलकर बात नहीं की है। वह इससे पहले डायरेक्टर मुद्दसर अजीज को डेट कर चुकी हैं। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
यह भी पढ़ें- रूमर्ड पार्टनर राहुल मोदी से उम्र में कितनी बड़ी हैं श्रद्धा कपूर?
हुमा कुरैशी आपको कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: एक-दूजे के हुए सोनाक्षी-जहीर, देखें बॉलीवुड के नए स्टार कपल की वेडिंग तस्वीरें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों