बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी एक्टिंग को लेकर लोगों के बीच काफी पसंद की जा रही हैं। हर कोई उनके इस बेबाक अंदाज की तारीफ करता नजर आता है। लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर उनके देसी लुक्स भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। जिसमें वो काफी सुंदर नजर आ रही हैं। आप भी किसी खास फंक्शन या पार्टी के लिए इनके लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं। जिससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत नजर आएंगी। चलिए आपको भी दिखाते हैं इसके देसी लुक्स।
View this post on Instagram
सीक्वेंस वर्क साड़ी काफी ट्रेंड में है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। हुमा कुरैशी ने इस फोटो में ब्लैक कलर सीक्वेंस साड़ी को वियर किया है। जिसमें कट वर्क बॉर्डर का डिजाइन दिया गया है। साथ में फुल स्लीव्स को वियर किया है। इस साड़ी को सावन गांधी (SAWAN GANDHI) ने डिजाइन किया है। आप भी मार्केट से खरीदकर इस तरह की साड़ी को किसी भी फंक्शन में वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएगी।
View this post on Instagram
अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है तो इसके लिए आप हुमा कुरैशी के इस देसी लुक को ट्राई कर सकती हैं। इसमें उन्होंने धोती कुर्ता सेट को वियर किया है। जिसमें मिरर और टेस्ल वर्क किया हुआ है। नेकलाइन को और अट्रैक्टिव दिखाने के लिए गोटा पट्टी वर्क किया गया है। इस सूट को गोपी वेद (Gopi Vaid) ने डिजाइन किया है। आप भी इस तरह के सूट को मार्केट से खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही एथनिक में कुछ नया लुक क्रिएट करने का मौका मिलेगा। इस तरह के सूट आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: समर में डिफरेंट लुक पाने के लिए हुमा कुरैशी के इन लुक्स से लें आईडियाज
View this post on Instagram
अगर आपको कुछ अलग ट्राई करना है तो इसके लिए आप हुमा कुरैशी के इस जैकेट सेट लुक को वियर कर सकती हैं। इसमें उन्होंने साटन की स्कर्ट को वियर किया है। इसके साथ एम्ब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज को स्टाइल किया है। इसके साथ जो जैकेट को पेयर किया है उसमें भी हैवी वर्क किया गया है। इस आउटफिट को ओसा बाय आदर्श (Osaa by Adarsh) ने डिजाइन किया है। आप चाहें तो मार्केट से फैब्रिक खरीदकर इस तरह के आउटफिट्स को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप सबसे अलग और सुंदर लगेंगी।
हुमा कुरैशी के इन लुक्स को ट्राई करें। इसमें आपको लुक सबसे अलग और खूबसूरत नजर आएगा। साथ ही आप अट्रैक्टिव लगेंगी।
इसे भी पढ़ें: समर्स में शार्ट ड्रेस को बनाना है वार्डरोब का हिस्सा तो हुमा कुरैशी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।