herzindagi
huma qureshi short dress fashion

समर्स में शार्ट ड्रेस को बनाना है वार्डरोब का हिस्सा तो हुमा कुरैशी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप समर्स में शार्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के यह लुक्स जरूर पसंद आएंगे।
Editorial
Updated:- 2020-06-16, 11:17 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में अपनी पहचान बनाई है। आज उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है। गैंग्स ऑफ वासेपुर, एक थी डायन, बदलापुर, हाईवे, जॉली एलएलबी 2 और काला जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हुमा कुरैशा सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, स्टाइल के मामले में भी जबरदस्त हैं। अमूमन लड़कियां समर्स आते ही शार्ट ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि शार्ट ड्रेस में वह खुद को स्टाइल कैसे करें। अगर आप भी अक्सर इसी उलझन में रहती हैं तो ऐसे में आप हुमा कुरैशी के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के वार्डरोब में आपको इंडियन वियर से वेस्टर्न वियर यहां तक कि शार्ट ड्रेस का भी एक बिग कलेक्शन है। उनका हर शार्ट ड्रेस स्टाइल पहले से काफी अलग होता है, इसलिए उनके लुक्स से इंस्पिरेशन लेना अच्छा आईडिया है। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के कुछ शार्ट ड्रेस लुक्स के बारे में बता रहे हैं-

पहला लुक

huma qureshi short dress look inside

इस लुक में हुमा कुरैशी ने ऑरेंज कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है। labelsashe द्वारा डिजाइन की गई इस ड्रेस के साथ हुमा ने melissashoesindia ब्रांड के शूज कैरी किए है। वहीं एसेसरीज में हुमा ने minerali_store ब्रांड के हूप्स को जगह दी है। मेकअप को हुमा ने लाइट ही रखा है और हेयर्स में पोनीटेल स्टाइल बनाया है।

इसे भी पढ़ें: हूमा कुरैशी के यह पैंट सूट लुक आपको भी करेंगे इंस्पायर

दूसरा लुक

huma qureshi short dress look inside

इस लुक में हुमा का केजुअल लुक भी काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस लुक में हुमा ने priakataariapuri ब्रांड की शार्ट ड्रेस पहनी है, जिसके साथ melissashoesindia के शूज को टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में हुमा ने jhelum_fashion_house ब्रांड के ब्रेसलेट को पहना है। वहीं मेकअप को हुमा ने लाइट रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।

 

तीसरा लुक

huma qureshi short dress look inside

इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने व्हाइट कलर को अपने लुक का हिस्सा बनाया है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। इस लुक में हुमा ने pausefashion.in ब्रांड की व्हाइट शार्ट ड्रेस को पहना है। इस शार्ट ड्रेस में कलरफुल थ्रेड वर्क किया गया है, जो इसे और भी स्टाइलिश बना रहा है। इस शार्ट ड्रेस के साथ हुमा ने ब्लू कलर के शूज पहने हैं। वहीं aquamarine_jewellery ब्रांड की एसेसरीज को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। मेकअप को हुमा ने लाइट रखा है और हेयर्स को हाफ बन लुक दिया है।

 

चौथा लुक

huma qureshi short dress look inside

अगर आप शार्ट ड्रेस के साथ अपने लुक्स में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप हुमा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में हुमा ने लाइट कलर की Tee के साथ lovegen_official ब्रांड की स्कर्ट को टीमअप किया है। अपने लुक को स्पाइसअप करने के लिए हुमा ने mashbymalvikashroff ब्रांड की जैकेट को भी अपने लुक का हिस्सा बनाया है। इसके साथ हुमा ने minerali_store ब्रांड के ईयररिंग्स और woodlandexploremore ब्रांड के शूज भी पहने हैं। लाइट मेकअप और पोनीटेल स्टाइल में हुमा बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं।

इसे भी पढ़ें: Blazer Dress Fashion: हुमा कुरेशी से लें इस खास ड्रेस को पहनने के टिप्स

पांचवां लुक

 

 

 

 

View this post on Instagram

Neon Nights ... Top- @aww_by_priyanka Skirt- @lovegen_official Shoes- @woodlandexploremore Fashion director- @officialkavitalakhani Sr. Stylist- @aeshu_lalan Makeup @sahithya.shetty Hair @rupali.dhumal #neon #humaqureshi

A post shared by Huma S Qureshi (@iamhumaq) onFeb 20, 2020 at 6:42am PST

अगर आप केजुअल में शार्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो ऐसे में हुमा के इस लुक को देखें। इस लुक में हुमा ने aww_by_priyanka ब्रांड की निऑन शर्ट पहनी है, जिसके साथ उन्होंने lovegen_official ब्रांड की ब्लू स्कर्ट को टीमअप किया है। वहीं इसके साथ हुमा ने woodlandexploremore ब्रांड के व्हाइट शूज भी कैरी किए है। लाइट मेकअप और ओपन वेव्स लुक में हुमा का लुक एकदम समर परफेक्ट है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

All Image Credit:(@iamhumaq,Insta)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।