पैंट सूट एक ऐसा लुक है, जिसे इन दिनों लड़कियां काफी पसंद कर रही हैं। कुछ समय पहले तक जहां सिर्फ प्रोफेशनल वियर के रूप में देखा जाने वाला पैंट सूट अब केजुअल से लेकर पार्टीवियर हर तरह से पहना जा रहा है। यही कारण है कि इन दिनों पैंट सूट के स्टाइल में भी काफी एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। वैसे सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी पैंट सूट पहनना काफी अच्छा लगता है। इन एक्ट्रेस में से एक हैं हूमा कुरैशी। हूमा कुरैशी पैंट सूट को एक नहीं बल्कि कई तरह से पहन चुकी हैं।
अगर आप भी पैंट सूट पहनना चाहती हैं और पैंट सूट की मदद से एक स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप हूमा कुरैशी के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फिल्म काला में रजनीकांत के साथ नजर आ चुकी हूमा कुरैशी एक मंझी हुई अदाकारा है और लड़कियां सिर्फ उनकी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि स्टाइल की भी दीवानी हैं। अगर आप भी हूमा कुरैशी की फैन हैं और उनकी तरह दिखना चाहती हैं तो उनके यह पैंट सूट लुक आपको जरूर इंस्पायर करेंगे-
इसे भी पढ़ें:Blazer Dress Fashion: हुमा कुरेशी से लें इस खास ड्रेस को पहनने के टिप्स
ऑफिस लुक
अगर आप ऑफिस में या फिर बिजनेस मीटिंग के लिए पैंट सूट पहनने का विचार बना रही हैं तो हूमा का यह लुक काफी अच्छा है। इस लुक में हुमा ने marksandspencerindia ब्रांड का आउटफिट कैरी किया है। इस पैंट सूट लुक में हूमा ने ऑरेंज कलर के टॉप के उपर earthy कलर का पैंट सूट टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में हूमा ने minerali_store ब्रांड के ईयररिंग्स और रिंग्स पहने हैं। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हूमा ने charleskeithofficial ब्रांड के पम्पस पहने हैं। वहीं लाइट मेकअप और ओपन हेयर विद कर्ल्स लुक में हूमा काफी अच्छी लग रही हैं।
रेड पैंट सूट
हूमा का यह पैंट सूट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में हूमा ने jhelum_fashion_house @labelkaleido ब्रांड का रेड कलर का पैंट सूट पहना है। रेड पैंट सूट के साथ हूमा ने रेड कलर का टॉप ही पहना है। वहीं जैकेट के उपर सीक्वेंस व पैच वर्क आदि का इस्तेमाल किया गया है, जो उसे पार्टी रेडी बना रहा है। अपने लुक को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए हूमा ने minerali_store ब्रांड के स्टेटमेंट ईयररिंग्स और फ्लावर रिंग्स पहनी है। मेकअप को हूमा ने सटल रखा है और हेयर्स को पोनीटेल लुक दिया है।
व्हाइट शिमर पैंट सूट
अगर आप पार्टी में पैंट सूट को एक एलीगेंस के साथ कैरी करना चाहती हैं तो हूमा के इस पैंट सूट लुक से इंस्पिरेशन लिया जा सकता है। इस पैंट सूट लुक में हूमा कुरैशी यकीनन काफी ग्रेसफुल नजर आ रही हैं। इस लुक में हूमा ने love.kara by @niyosshic ब्रांड का व्हाइट शिमर पैंट सूट पहना है। जिसमें सूट की स्लीव्स को थ्री-फोर्थ रखा गया है। वहीं व्हाइट पैंट सूट में शिमर लुक इसे बेहद खास बना रहा है। अपने इस लुक में हूमा ने rajeshtulsianifinejewellery ब्रांड के ईयररिंग्स और ceriz_fashion ब्रांड के हील्स पहने हैं। हूमा का यह व्हाइट पैंट सूट यकीनन काफी अच्छा लग रहा है।
इसे भी पढ़ें:वर्कआउट करने से पहले और बाद में क्या खाएं, हुमा कुरैशी से जानिए
व्हाइट एंड ब्लैक पैंट सूट
हूमा का यह पैंट सूट लुक काफी यूनिक और इंटरस्टिंग है। इस लुक में हूमा ने herabyraj ब्रांड का व्हाइट एंड ब्लैक पैंट सूट पहना है। इसमें टॉप को ट्यूब स्टज्ञइल क्रॉसेट लुक दिया गया है। अपने इस लुक में हूमा ने रेड पम्पस पहने हैं और नो एसेसरीज लुक रखा है। वहीं सटल मेकअप और बन लुक से हूमा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
Image Credit: Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों