जब भी कैज़ुअल फैशन की बात होती है तो आप कम्फर्टेबल ड्रेस ही पसंद करती होंगी। ये कूल भी होते हैं और इन्हें पहनना भी आसान होता है। अगर आप अपने ड्रेस के साथ कुछ नया ट्राय करने की प्लानिंग कर रही हैं तो हमारी आपकी सलाह है कि आप अपनी heels को हटाकर एक बार ये sneakers ट्राय करें। यहां आपका confuse और nervous होना जायज है। लेकिन don't worry क्योंकि ये बॉलीवुड का भी नया फैशन ट्रेंड बना हुआ है। करिश्मा कपूर से लेकर सोनल चौहान तक इस trend को follow कर रही हैं।
तो अब क्या सोच रही हैं? अगर आप अपनी ड्रेसेस के साथ white sneakers पहनने की प्लानिंग कर रही हैं तो एक नजर इस स्लाइडशो पर डाल लें। आपकी सारी confusion दूर हो जाएगी और आप पूरे confident के साथ ड्रेस के साथ ये sneakers carry कर लेंगी।