आने वाले back-to-back फेस्टिवल्स के लिए अलग-अलग ड्रेसेस चुनना बेहद मुश्किल होता है। सबसे ज्यादा मुश्किल ड्रेसेस को choose करने में होती है। अगर आप भी ड्रेसेस को choose करने में confuse हो रही हैं तो ये स्लाइडशो आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है। इस स्लाइडशो में हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ सलेक्टेड ड्रेसेस लेकर आए हैं। इन फैशन ट्रेंड्स को ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी ग्लैमरस अदाओं के साथ और अधिक ग्रेसफुल बना रही हैं। वैसे तो हर एक्ट्रेसेस की अपनी कोई ना कोई खासियत है लेकिन इनका खुद का भी एक फैशन सेंस है जो इन्हें एक-दूसरे से अलग करता है। अब चाहे शिल्पा शेट्टी हो या तापसी पन्नू, आप इस फेस्टिव सीजन में किसी से भी परफेक्ट और ग्लैमर्स दिखने के टिप्स ले सकती हैं।
Confused? क्या पहने इस दिवाली, तो ट्राय करें ये ethnic outfits
जानिए इस फेस्टिव सीजन में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस क्या पहनना पसंद करेंगी।