herzindagi
main huma diffrent dress

समर में डिफरेंट लुक पाने के लिए हुमा कुरैशी के इन लुक्स से लें आईडियाज

अगर आप समर में एक डिफरेंट और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो ऐसे में आप हुमा कुरैशी के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-06-13, 12:00 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी एक ऐसी अदाकारा हैं, जिनकी अदाकारी का हर कोई कायल है। गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर एक थी डायन, बदलापुर, हाईवे, जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हुमा कुरैशा वेब सीरिज महारानी में एक बेहद ही अलग रोल निभाते हुए नजर आने वाली है। इन दिनों हुमा अपने प्रोजेक्ट्स की प्रमोशन में जुटी हुई हैं और इसी बीच वह समर सीजन के लिए कुछ नए फैशन गोल्स भी सेट कर रही हैं। फिर बात चाहे सूट की हो, गाउन की या फिर को-आर्ड सेट की, हर लुक में उन्होंने एक डिफरेंट स्टाइल क्रिएट करने की कोशिश की है। ऐेसे में अगर आप भी इस बार समर सीजन में कुछ खास व अलग पहनकर अपना खुद का एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में हुमा के लुक्स से आईडियाज लेना यकीनन अच्छा रहेगा। तो चलिए आज हम आपको हुमा कुरैशी के कुछ लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी अच्छे लगेंगे-

मैक्सी ड्रेस लुक

inside  maxy Dress look

इस लुक में हुमा कुरैशी ने टी-लेंथ ब्लू एंड व्हाइट मैक्सी ड्रेस को कैरी किया है, जिसे बॉटम पर फ्रिंज लुक दिया गया है। हुमा ने इस लुक में मेकअप को मिनिमल रखा है, लेकिन लोअर लैश लाइन पर लाइट ब्लू काजल हुमा को एकदम डिफरेंट लुक दे रहा है। अगर आप चाहें तो हुमा के इस लुक को बीच आउटिंग के लिए या डे टाइम में रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि, इस लुक को रिक्रिएट करते हुए आप लाइट पेंडेंट की लेयरिंग कर सकती हैं, वहीं हेयर्स में ब्रेडेड साइड पोनीटेल यकीनन आपको एक डिफरेंट लुक देगा।

व्हाइट सूट लुक

inside  white suite look

अगर आप हाउस पार्टी के लिए या फिर किसी फैमिली फंक्शन में एथनिक वियर कैरी करनाचाहती हैं तो ऐसे में हुमा के इस लुक से आईडिया लें। इस लुक में हुमा ने व्हाइट सूट पहना है, जिस पर सिल्वर वर्क उनके लुक को और भी खास बना रहा है। अगर आप हुमा के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में सिल्वर चांदबाली और बैंगल्स से अपने लुक में चार-चांद लगा सकती हैं। वहीं मेकअप को आप थोड़ा लाइट ही रखें।

रेड गाउन लुक

inside  red gown look

हुमा का यह लुक भी एकदम पार्टी परफेक्ट है। इस लुक में हुमा ने प्लंजिंग नेकलाइन वन साइड स्लिट रेड गाउन पहना है। जिसके साथ उन्होंने मल्टीकलर ईयररिंग्स और हाई पोनीटेल लुक रखा है। अगर आप हुमा के इस लुक को अपने तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो इसके साथ चोकर भी पहना जा सकता है। वहीं हेयर्स को आप ओपन कर्ल लुक देकर खास बनाएं। मेकअप में आप आईज को बोल्ड और स्मोकी लुक्स दे सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-एक्ट्रेस सारा अली खान की तरह समर में क्रॉप टॉप विद पैंट पहनकर दिखें स्टाइलिश

पर्पल को-ऑर्ड सेट

inside  purple co eye set

हुमा का यह पर्पल को-ऑर्ड सेट एकदम समर परफेक्ट है। इस लुक में हुमा ने पर्पल क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट को पेयर किया है, जिसे वन साइड स्लिट लुक दिया गया है। नेकपीस की लेयरिंग और रेड लिप्स लुक उनके स्टाइल को एक बोल्ड टच दे रहे हैं। अगर आप हुमा के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो मेकअप को थोड़ा सटल भी रख सकती हैं। वहीं हेयर्स में पोनीटेल लुकभी काफी अच्छा लगेगा।

प्रिंटेड ट्रैकसेट

inside  dress

अगर आप अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो हुमा कुरैशी के इस लुक को रिक्रिएट करना यकीनन अच्छा रहेगा। इस लुक में हुमा ने प्रिंटेड ट्रैकसेट पहना है। स्लीव्स और बॉटम हेम पर कॉन्ट्रास्टिंग ऑरेंज टेप डिटेल उनके आउटफिट में चार चांद लगा रही है। आप इसे दोस्तों के साथ आउटिंग से लेकर हॉलिडे पर आसानी से पहन सकती हैं। हाई बन और मिस मैच ईयररिंग्स से हुमा ने अपने लुक को और भी खास बनाया। हालांकि अगर आप चाहें तो इस प्रिंटेड ट्रैकसेट के साथ हूप्स ईयररिंग्स भी पहन सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-मौनी रॉय के वेडिंग लुक्‍स से ब्राइड्स ले सकती हैं ये 4 टिप्‍स

तो आपको हुमा कुरैशी का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।