अगर आपने 'सेक्स एंड द सिटी' देखी होगी, तो आपको याद होगा कि एक एपिसोड में सारा जेसिका पार्कर ने एक थिन फ्लेश्ड टोन ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने शो में 'Naked Dress' कहा था। 90's के दशक में आया यह अमेरिकन कॉमेडी ड्राम सिरीज के बाद यह ड्रेस काफी चलन में थी। हालांकि इससे भी पहले से मर्लिन मुनरो जैसी अदाकार ने यह ड्रेस पहनी थी। आज बॉलीवुड की हसीनाओं को भी आप इस ड्रेस में देख सकती हैं। हम आपके लिए लाएं हैं, आपकी फेवरिट एक्ट्रेस के इस ड्रेस में ग्लैमरस लुक्स।
अभिनेत्री आलिया भट्ट का यह ग्लैमरस अवतार वाकई शानदार है। आलियाभट्ट ने यह लुक साल 2019 के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए चुना था। इस ड्रेस में वह काफी सुंदर लग रही थीं। Ralph and Russo की इस ड्रेस में उन्होंने अपने आई मैकअप को बोल्ड रखा था और ब्रेडेड पोनी टेल हेयरस्टाइल चुना था।
View this post on Instagram
फिल्म 'जवानी जानेमन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अलाया एफ का यह अवतार भी एकदम जुदा लग रहा है। एक फोटो शूट के दौरान उन्होंने Marchesa का यह गाउन पहना था। उनकी यह तस्वीर पिछले साल की ही है। लीलैक शेड में अलाया का यह सिल्यूट काफी अपीलिंग है। अलाया ने भी इस दौरान अपने आई मेकअप को बोल्ड रखा था।
इसे भी पढ़ें:गर्मियों में दिखना है स्टाइलिश तो प्रियंका चोपड़ा से लें ये फैशन टिप्स
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का व्हाइट लेसी ड्रेस में यह लुक काफी पॉपुलर भी रहा। इस ड्रेस में उनका नो मेकअप लुक शानदार है। इसके साथ ही शॉर्ट वेवी हेयर स्टाइल में अनुष्का शर्मा खूबसूरत लग रही हैं। उनका मेकअप बॉलीवुड के लोकप्रिय मेकअप आर्टिस्ट सुभाष वगल, सुब्बु ने किया था, जिनका निधन साल 2019 में कैंसर से हुआ था।
ग्लैमर की बात हो और मलाइका का नाम न आए, ऐसा कैसा हो सकता है। कुवैत के फेमस फैशन डिजाइनर युसूफ अल्जस्मी ने मलाइका की इस ड्रेस को तैयार किया है। डार्क बोल्ड लिपस्टिक में मलाइका इस लुक में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। व्हाइट शेड में यह लेयर्ड ड्रेस वाकई खूबसूरत लग रही है।
इसे भी पढ़ें :ये हैं B-town के वो चेहरे जिनका फैशन सेंस है स्टार हिरोइन से ज्यादा बेहतर
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को भी कई इवेंट्स में इस तरह की ड्रेस में देखा जा चुका है। उनकी यह पर्पल ड्रेस काफी सुंदर है। आपको बता दें कि यह ड्रेस उन्होंने स्टारडस्ट अवॉर्ड्स के मौके पर पहनी थी। आर्म्स से पफ स्लीव्स और लॉन्ग-लाइट फ्लेयर्ड यह ड्रेस उन पर काफी शानदार लग रही थी। इसके साथ उनका लाइट मेकअप लुक काफी जंच रहा है।
आज बॉलीवुड में नोरा फतेही की एक अलग पहचान हैं। वह जितना सुंदर डांस करती हैं, उतना ही ग्लैमरस और क्लासी उनका स्टाइल है। नोरा भी ऐसे कई बॉडीकॉन ड्रेसेसे में दिखती रहती हैं। उनका यह लुक भी वाकई शानदार है। नोरा फतेही ने 2021 में NYE में Yousef Al Jasmi का तैयार किया हुआ न्यूड मेश गाउन पहना था।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस 2021 के बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स में इस ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। उनकी यह ड्रेस Dolce and Gabbana की है। प्रियंका इस अवॉर्ड् नाइट में अपने पति और सिंगर निक जोनस के साथ आई थीं। इस लुक में प्रियंका ने अपनी आईज और लिप पर ड्रेस से मैच करता हुआ आईशैडो और लिपस्टिक चूज की थी।
View this post on Instagram
आपको इनमें से किस अभिनेत्री का लुक पसंद आया, हमें हमारे फेसबुक पेज पर कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही ऐसे अन्य रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
Image credits : Instagramm
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।