बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के डांस मूव्स हर किसी को दीवाना बना देते हैं। दिलबर दिलबर गाने से लेकर कमरिया सॉन्ग में हम सभी ने नोरा के बेहतरीन डांस को देखा है। लेकिन नोरा के डांसिंग स्किल्स ही बेहतरीन नहीं है, बल्कि उनके स्टाइल का भी कोई जवाब नहीं है। नोरा हर आउटफिट को बेहद ही स्टाइलिश और एलीगेंट तरीके से कैरी करती हैं, जिसके कारण उनका हर लुक खास बना जाता है। शॉर्ट ड्रेस से लेकर पैंट सूट तक में वह अपने स्टाइल का जलवा दिखा चुकी हैं। ब्राइट कलर्स से लेकर डिफरेंट पैटर्न व प्रिंट्स को वह अपने स्टाइल में शामिल करती हैं, जिससे उनका हर लुक खास बन जाता है। ऐसे में अगर आप भी समर में अपने लुक को थोड़ा यूनिक बनाने के बारे में सोच रही हैं तो ऐसे में आप नोरा फतेही के वार्डरोब से आईडियाज ले सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नोरा के कुछ बेहतरीन लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो समर्स में आपके स्टाइल को एन्हॉन्स करेंगे-
शर्ट विद पैंट लुक
इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेहीफ्लोरल प्रिंट मल्टीकलर फुल स्लीव्स शर्ट के साथ मैटेलिक पैंट को पेयर किया है। मैटेलिक लुक इन दिनों ट्रेंड में भी है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नोरा ने लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स को कैरी किया है। अगर आप नोरा के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो शर्ट के साथ पैंट कैरी करने के स्थान पर फ्लोरल प्रिंट शर्ट ड्रेस को पहन सकती हैं। इसके साथ हील्स और पोनीटेल लुक काफी अच्छा लगेगा।
सीक्वेंस लुक
अगर आप ऑफिस पार्टी में खुद का स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में नोरा के इस लुक से आईडिया लें। इस लुक में नोरा ने ऑरेंज ब्लेजर के साथ सीक्वेंस स्टाइल लेगिंग्स को पेयर किया है, जिसमें यकीनन नोरा बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं। आप भी किसी पार्टी में एक डिफरेंट लुकपाने के लिए नोरा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इस लुक को कैरी करते समय लाइट पेंडेंट की लेयरिंग भी की जा सकती हैं।
ऑल व्हाइट लुक
व्हाइट एक ऐसा कलर है, जो समर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आप भी समर्स में अगर व्हाइट कलर को एक एलीगेंस के साथ कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में नोरा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में नोरा ने व्हाइट क्रॉप टॉपके साथ टी-लेंथ स्कर्ट को पेयर किया है। वहीं अपने आउटफिट की लेयरिंग के लिए उन्होंने व्हाइट ब्लेजर को स्टाइल किया है। व्हाइट पम्पस और लाइट मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। अगर आप नोरा के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में हील्स के डिफरेंट कलर से कलर ब्लॉकिंग कर सकती हैं। इसके अलावा नेकपीस की लेयरिंग भी आपके स्टाइल को खास बनाएगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-समर्स में कृति सेनन से लीजिए यह पांच Fashion Lessons और बनाएं खुद को स्टाइलिश
शॉर्ट ड्रेस लुक
समर्स में आप भी शॉर्ट ड्रेस पहनती होंगी, लेकिन अगर आप इसे एक कलरफुल तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो नोरा के इस लुक से आईडिया लें। इस लुक में नोरा ने मल्टीकलर असिमेट्रिकल शॉर्ट ड्रेस को कैरी किया है। ब्लैक पम्पस और पिंक लिप टोन उनके लुक को खास बना रहे हैं। आप नोरा के इस लुक को केजुअलसे लेकर डे-आउट के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप खूबसूरत ब्रेसलेट को भी पहनें। इसके अलावा स्टेटमेंट ईयररिंग्स आपके लुक को और भी खास बनाएंगे।
तो आपका एक्ट्रेस नोरा फतेही का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों