herzindagi
main FASHION TIPS FOR WOMEN

समर्स में स्टाइलिश दिखने के लिए करिश्मा तन्ना के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप समर सीजन में कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइल और एलीगेंस को भी कैरी करना चाहती हैं तो आपको एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के इन लुक्स से आईडियाज लेना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2021-05-03, 15:16 IST

जब गर्मी का मौसम आता है तो खुद को स्टाइल करते समय कंफर्ट को सबसे पहले रखा जाता है। इस मौसम में वास्तव में कंफर्ट की स्टाइल का दूसरा नाम है। इस लिहाज से एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का स्टाइल यकीनन काफी इंस्पायरिंग हैं। छोटे परदे से अपने करियर की शुरूआत करने वाली करिश्मा तन्ना ने बड़े परदे पर भी अपनी मौजूदगी साबित की है। वह परदे पर जितनी खूबसूरत नजर आती है, रियल लाइफ में भी वह अपने स्टाइल को उतनी ही एलीगेंस के साथ कैरी करती है। उनके स्टाइल की यूएसपी यही है कि वह कंफर्ट के साथ कभी समझौता नहीं करतीं और इसलिए उनका हर लुक खास बन जाता है। समर्स में वह शॉर्ट ड्रेस से लेकर मिडी ड्रेस आदि को अपने वार्डरोब में शामिल करती हैं। ऐसे में आप उनके लुक से आईडिया लेकर अपना स्टाइल अपडेट कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के कुछ समर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-

ब्लू मिडी ड्रेस

inside  blue midi dress

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का यह लुक बेहद ही सिंपल है, लेकिन फिर भी वह इसमें बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं। उन्होंने स्लीवेलस ब्लू मिडी ड्रेसके साथ फ्लिप फ्लॉप पहने हैं और बैग को कैरी किया है। केजुअल से लेकर डे टाइम आउटिंग में आप करिश्मा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि करिश्मा के इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप फ्लिप फ्लॉप की जगह स्नीकर्स या सैंडल्स को पेयर कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें- एक्टिंग कोर्स के दौरान रोटी और अचार से गुजारा करती थीं कंगना, आज लाखों के हैंडबैग करती हैं कैरी

प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस

inside  Printed maxcy

समर में जब कंफर्ट की बात होती है तो मैक्सी ड्रेस का नाम जरूर लिया जाता है। इस लुक में करिश्मा तन्नाने भी स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस को बेहद खूबसूरती के साथ कैरी किया है। आप डे टाइम में करिश्मा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप हेयर्स में पोनीटेल बना सकती हैं और नेकपीस की लेयरिंग कर सकती हैं या लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहन सकती हैं। वहीं, अगर आपकी हाइट कम है तो आप मैक्सी ड्रेस के साथ प्लेटफॉर्म हील्स पहन सकती हैं व लंबी हाइट की लड़कियां हील्स को स्किप करें।

ब्लू काफ्तान शॉर्ट ड्रेस

inside  BLUE KAFTAN

समर में शॉर्ट ड्रेस पहनना लड़कियां काफी पसंद करती हैं, लेकिन अगर आप इसे एक स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो करिश्मा तन्ना के इस लुक से आईडिया ले सकती हैं। इस लुक में करिश्मा ने ब्लू कलर के प्रिंटेड काफ्तान शॉर्ट ड्रेस को कैरी किया है जिसमें उनका लुक बस देखते ही बन रहा है। आप भी इस तरह काफ्तान स्टाइल शॉर्ट ड्रेस को पहन सकती हैं। इन दिनों काफ्तान स्टाइल काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसमें अपने लुक को स्पोर्टी बनाने के लिए आप स्नीकर्स पहनें व हेयरस्टाइल को भी एक ट्विस्ट दें। आप हाफ बन से लेकर टॉप नॉट हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-पैंट साड़ी पहनने से पहले इन स्‍टाइलिंग टिप्‍स को जरूर पढ़ें

टाई-डाई मैक्सी ड्रेस

inside  TAI

इस समर ऐसे कई ट्रेंड हैं, जो फैशन वर्ल्ड में वापिस लौटकर आए हैं। इन्हीं में से एक है टाई-डाई प्रिंट। इस बार इस प्रिंट को आम लड़कियों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस लुक में करिश्मा तन्ना ने भी व्हाइट एंड ब्लू टाई-डाई मैक्सी ड्रेस को पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अगर आप भी लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हैं तो टाई-डाई मैक्सी ड्रेस पहनना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। इसके साथ लाइट मेकअपऔर लाइट पेंडेंट लेयरिंग करके आप अपने लुक को अधिक स्टाइलिश बना सकती हैं।

तो आपको एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का कौन सा समर लुक सबसे अच्छा लगा? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।