स्टॉकिंग्स आमतौर पर ना सिर्फ लड़कियों के पैरों को अतिरिक्त प्रोटेक्शन देते हैं, बल्कि यह देखने में भी काफी स्टाइलिश लगते हैं। आमतौर पर लड़कियां तरह-तरह की कलरफुल स्टॉकिंग्स को अपने विंटर वार्डरोब का हिस्सा जरूर बनाती हैं। लेकिन अगर बात समर्स की हो तो इस मौसम में फिशनेट स्टॉकिंग्स कैरी करना सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि नेट होने के कारण इसमें आपको अतिरिक्त गर्मी भी नहीं लगती और आप इसे कई बेहतरीन स्टाइलिश तरीके से पेयर भी कर सकती हैं। हालांकि, अधिकतर लड़कियां चाहकर भी फिशनेट स्टॉकिंग्स को सिर्फ इसलिए नहीं पहनतीं, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि वह इसे किस तरह से कैरी करें ताकि उनका लुक स्टाइलिश लगे, अजीबो-गरीब नहीं। हो सकता है कि आप भी अक्सर इसी कशमकश में रहती हों। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फिशनेट स्टॉकिंग्स को कैरी करने के कुछ डिफरेंट आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-
आमतौर पर फिशनेट स्टॉकिंग्स कई अलग-अलग साइज में अवेलेबल हैं। ऐसे में अगर आप उसे एक स्टाइलिश तरीके से और एक ट्विस्ट के साथ पहनना चाहती हैं तो हाई वेस्ट स्क्रैच या रिप्ड जींस के साथ उसे आसानी से कैरी किया जा सकता हैं। हालांकि इस तरह की जींस के साथहाई फिशनेट स्टॉकिंग्सको ही कैरी करें ताकि आपके नी एरिया से वह आसानी से विजिबल हों। इस तरह से पहनी गई फिशनेट स्टॉकिंग्स बिल्कुल भी वल्गर नहीं लगतीं।
अगर आप एक सेफ फैशन गेम प्ले करना चाहती हैं तो फिशनेट स्टॉकिंग्स को शॉर्ट्स के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है। शॉर्टस लुक में भी हाई फिशनेट स्टॉकिंग्स को ही चुनें। हालांकि आप इन्हें स्टाइल कई तरीकों से कर सकती हैं। जैसे टी-शर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहनकर आप उसके साथ फिशनेट स्टॉकिंग्स को पेयर करें। इसमें आप डेनिम जैकेट व बेल्ट को भी एसेसरीज के रूप में शामिल कर सकती हैं। वहीं टी-शर्ट के स्थान परक्रॉप टॉप या ब्रालेटआदि को भी कैरी किया जा सकता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-क्या आप जानती हैं स्टिक ऑन ब्रा आ सकती है आपके कितने काम?
यह एक ऐसा लुक है, जिसे अक्सर लड़कियां कैरी करना काफी पसंद करती हैं। आप फिशनेट स्टॉकिंग्स को स्कर्ट्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह फिशनेट स्टॉकिंग्स को केजुअल से लेकर आउटिंग तक में कैरी किया जा सकता है और उससे आपको एक कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक भी मिलेगा। आप टी-शर्ट या हाई नेक टॉप के साथ स्कर्ट पहनें और उसके साथ फिशनेट स्टॉकिंग्स को पेयर करें। स्पोर्टी लुक के लिए आप स्नीकर्स पहनें, वहींफेमिनिन लुकके लिए हील्स को पेयर करें।
समर्स में ओवरसाइज्ड शर्टड्रेस एक चिक लुक देती है। ऐसे में अपने लुक और भी ज्यादा एन्हॉन्स करने के लिए आप उसके साथ हाई फिशनेट स्टॉकिंग्स को पेयर कर सकती हैं।बोल्ड मेकअप और वेस्टर्न स्टाइल चोकरआपके लुक को और भी ज्यादा एन्हॉन्स करेगा। वहीं अगर आप ओवरसाइज्ड शर्टड्रेस में अपने लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो उसके साथ बेल्ट स्टाइल बैग को कमर पर कैरी करें। यह आपके पूरे अटायर को यूनिक टच देगा। वैसे आप ओवरसाइज्ड शर्टड्रेस के अलावा मिडी ड्रेस के साथ भी इसे पेयर कर सकती हैं। वन पीस शॉर्ट ड्रेस के साथ फिशनेट स्टॉकिंग्स काफी अच्छी लगती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-बिना दुपट्टे के लहंगे को स्टाइल करने के टिप्स जानें
अगर आप पार्टी में फिशनेट स्टॉकिंग्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो गाउन के साथ भी इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। वन लेग कट बॉल गाउन के साथ जब फिशनेट स्टॉकिंग्स को पेयर किया जाता है तो यह आपको एक बोल्ड लुक देता है। इस तरह आप एलीगेंट तरीके से अपनी टोन्ड लेग्स को आसानी से शो ऑफ कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik and social media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।