आज मार्केट में कई तरह की ब्रा उपलब्ध हैं, लेकिन अगर स्टिक ऑन्स की बात करें तो उसे ट्राई करने में कई महिलाएं कतराती हैं। इसका कारण ये भी है कि उन्हें लगता है कि इससे परफेक्ट सपोर्ट नहीं मिलेगा। साथ ही साथ अपने साइज और कप के हिसाब से परफेक्ट स्टिक ऑन ब्रा ढूंढना भी बहुत मुश्किल होता है। अगर आप बैकलेस चोली, हॉल्टर टॉप्स, ड्रेसेज आदि पहनती हैं तो आप ये समझ सकती हैं कि स्टिक ऑन ब्रा कितनी काम आ सकती है।
पर अगर आप उसे खरीदने और उसे सही से इस्तेमाल करने को लेकर परेशान हैं तो क्यों न हम आपको कुछ खास टिप्स बताएं जो स्टिक ऑन ब्रा को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने में मदद कर सकते हैं। आपको एक बात मैं पहले ही बता दूं कि यहां पर कई स्टिक ऑन ब्रा ऐसी भी आती हैं जिनमें बहुत पतली स्ट्रैप्स होती हैं। इसलिए आप ऐसी ब्रा भी सिलेक्ट कर सकते हैं जो थोड़े से स्ट्रैप के साथ आपको सपोर्ट दे।
क्या होती हैं स्टिक ऑन ब्रा-
जैसा कि नाम बता रहा है कि ये ऐसी ब्रा होती हैं जिन्हें स्टिक किया जा सके। ये चिपक जाती हैं और स्ट्रैपलेस होती हैं जिससे पीठ में कोई भी स्ट्रैप नहीं दिखती और साथ ही साथ ये आपको मूवमेंट की आज़ादी भी देती हैं। अधिकतर स्टिक ऑन्स सिलिकॉन की बनी होती हैं, लेकिन polyurethane या ऐसे अन्य मटेरियल की स्टिक ऑन ब्रा भी होती हैं।
सबसे पहले हम ये जान लेते हैं कि कितने तरह की स्टिक ऑन ब्रा उपलब्ध होती हैं।
1. सिलिकॉन क्लासिक ब्रा
ये उन लोगों के लिए अच्छी है जिन्हें पूरा बैकलेस ड्रेस पहनना है और साथ ही साथ बहुत ज्यादा सपोर्ट की जरूरत नहीं है। जिन्हें ज्यादा लिफ्ट नहीं चाहिए उनके लिए ये अच्छी है।
2. वायर्ड कप्स
ये उन लोगों के लिए है जिन्हें बैकलेस ड्रेस तो पहननी है, लेकिन साथ ही साथ उन्हें सपोर्ट भी चाहिए। ये ब्रा स्टिक ऑन्स में भी काफी ज्यादा सपोर्ट देती है।
3. लिफ्टिंग ब्रा
जिन लोगों को मिनिमम कवरेज चाहिए होता है, लेकिन उन्हें ऑफ शोल्डर आदि पहनना है और क्लीवेज को लेकर वो ज्यादा गंभीर हैं तो उनके लिए ये ब्रा अच्छी साबित होगी।
4. पुश अप लिफ्ट
ये पुश अप ब्रा का स्टिक ऑन फॉर्म है। इसे एक्स्ट्रा कवरेज के लिए लिया जाता है और इसका कप एरिया भी ज्यादा होता है।
इसी तरह में एक प्लंज ब्रा भी होती है जो V शेप कपड़ों के लिए अच्छी साबित होती है। उसका शेप ज्यादा बड़े V की तरह होता है।
5. पेस्टीज
अगर आप बैकलेस के साथ-साथ बड़े साइड होल्स वाली ड्रेस पहननी है। ये बहुत कम कवरेज देते हैं और इन्हें हेवी ब्रेस्ट वाली महिलाएं न पहनें तो अच्छा होगा।
स्टिक ऑन ब्रा के फायदे क्या-क्या हैं?
- गलत साइज की ब्रा आपके ब्रेस्ट पेन से लेकर ब्रा फैट तक को बढ़ाने का काम कर सकती हैं, लेकिन ऐसी कोई समस्या स्टिक ऑन ब्रा में नहीं होती है।
- ब्रा स्ट्रैप्स के कारण होने वाले बैक पेन से मिलती है आज़ादी।
- ब्रेस्ट मसल्स सपोर्ट भी मिलता है और अगर आप एक जैसे आउटफिट पहन-पहन कर बोर हो गई हैं तो वो सुविधा भी मिलती है।
- बहुत ज्यादा पसीना और स्किन रैशेज से छुटकारा मिलता है।
- स्टिक ऑन ब्रा में बंधा हुआ सा अहसास नहीं होता।
इसे जरूर पढ़ें- ऑनलाइन या बिना ट्राई किए खरीदनी है ब्रा तो कभी न भूलें ये 5 बातें
कैसे साफ करें स्टिक ऑन ब्रा को?
- अब जहां बाकी बातों के बारे में पता चल गया है वहां एक बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि आखिर कैसे हम साफ करें।
- आप दोनों ब्रा कप्स को गुनगुने पानी और थोड़े से हैंड सोप के साथ ही साफ कर सकती हैं। इसे हर बार पहनने के बाद साफ करें ताकि शरीर के ऑयल्स, पसीना, गंदगी आदि निकल जाए।
- ब्रा को जहां से चिपकाते हैं उस एरिया में जमी गंदगी को अच्छे से साफ करें ताकि ये ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल की जा सके।
- ब्रा को एक बार धोने के बाद दोबारा इस्तेमाल करने से पहले कम से कम एक रात तक सूखने दें। ब्रा को ठीक से धोने के साथ-साथ उसे ठीक से सुखाना भी बहुत जरूरी है।

कैसे इस्तेमाल करें स्टिक ऑन ब्रा?
इसे इस्तेमाल करने के स्टेप्स काफी आसान हैं पर आपको कुछ बेसिक चीज़ों का ध्यान रखना है।
- पसीना न आने दें।
- कप्स को एक पोजीशन पर स्टिक करें। आप पूरी ब्रा एक साथ स्टिक करने की जगह दोनों कप्स को अलग-अलग स्टिक कर फिर क्लिप लगा सकती हैं जिससे ज्यादा आसानी भी होगी और कवरेज भी ज्यादा मिलेगा।
- कप्स को पोजीशन करने के लिए आप थोड़ा सा एडजस्टमेंट भी कर सकती हैं।
- अब आप क्लिप लगाएं।
- आपका काम हो गया।
अगर आपको इसे पहनने में डर लग रहा है तो पहले किसी हॉल्टर टॉप आदि के साथ पहनें जो आपको कंफर्ट ज्यादा देंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों