आजकल सी-थ्रू और ट्रांसपेरेंट आउटफिट्स का फैशन है। मगर इस तरह के अउटफिट्स को खरीदते वक्त हर लड़की के दिमाग में यह बात जरूर आती हैं कि ड्रेस को पहनते वक्त उसके अंदर किस तरह का इनरवेयर पहना जाए कि वह आउटफिट पर स्टाइलिश भी दिखे और आरामदायक भी हो। फैशनपरस्त महिलाओं की इस दुविधा को सुलझाने के लिए बाजार में आजकल न्यूड कलर के इनरवेयर आ रहे हैं। इन लॉन्जरीज में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्रेज ब्रा का है। क्योंकि ज्यादातर महिलाएं सी-थ्रू और ट्रांसपेरेंट लुक देने वाले टॉप आजकल पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में न्यूड कलर की ब्रा उन्हें एक फैशन इल्यूजन क्रिएट करने का मौका देती हैं। मगर इसके साथ ही साथ न्यूड कलर ब्रा कई फिट्स में बाजर में उपलब्ध हैं। तो आप जैसा आउटफिट पहन रही हैं वैसी ही ब्रा भी पहन सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप किस आउटफिट के साथ कौन सी न्यूड कलर ब्रा पहन सकती हैं।
टी-शर्ट ब्रा
नाम से ही यह बात समझ आती है कि यह ब्रा टी-शर्ट के अंदर पहनने के लिए अच्छी मानी जाती हैं। आमतौर पर टी-शर्ट ब्रा स्मूद, कम पैड वाल और वेल फिटेड होती हैं। इस तरह की ब्रा ब्रेस्ट से पूरी तरह से चिपकी हुई होती हैं मगर यह आरामदायक भी होती हैं। H&M ब्रांड में एक ऐसी ही माइक्रोफाइबर फैब्रिक की ब्रा आती है जो न त्वचा के मॉइश्चर को दूर कर ब्रेस्ट के शेप में फिट हो जाती हैं। इस ब्रा को चाहे कितनी ही बार वॉश कर दिया जाए मगर यह वैसी की वैसी ही रहती है।
Read More:ये स्मार्ट टिप्स अपनाएं और ब्रा से जुड़ी उलझनों को आसानी से सुलझाएं
पुशअप ब्रा
अगर आपके ब्रेस्ट का साइज छोटा है तो आप पुशअप ब्रा पहन सकती हैं। इस ब्रा में 2 फोम कप्स लगे होते हैं जो आपके ब्रेस्ट के शेप को उभारते हैं और अच्छा सा शेप देते हैं। इस तरह की ब्रा आप ईवनिंग गाउंस के साथ पहन सकती हैं। बाजार में यह ब्रा हवा, जेल और फेदरवेट फोम के मिक्सचर से तैयार की जाती है। यह ब्रा ब्रेस्ट को हर तरफ से लिफ्ट करती है। इसे पहनने से ड्रेस की फिटिंग भी अच्छी आती है।
स्ट्रेपलेस ब्रा
आज कल स्टिक ऑन्स ब्रा का काफी ट्रेंड है। यह एक दम नए कॉन्सेप्ट की ब्रा। बेस्ट बात तो यह है कि यह स्ट्रैपलेस होने के साथ ही बैकलेस भी होती हे। इस ब्रा को आप अपनी किसी भी स्ट्रैपलेस और बैकलेस ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इस ब्रा में बटरफ्लाइ कप्स लगे होते हैं, जो दो लेस की मदद में आपस में जुड़े होते हैं। अपने ब्रेस्ट के साइज और फिट के हिसाब से आप इन्हें एडजस्ट कर सकती हैं।
वायर फ्री ब्रा
इस तरह की ब्रा आप का फिट तो अच्छा होता है साथ ही साथ इसे पहनना पेनफुल नहीं होता क्योंकि यह ब्रा वायरलेस होती है। अगर आप स्पोर्ट्स या फिर जिमिंग करती हैं तो आपको इस ब्रा में काफी आराम मिलेगा इसके अलावा अगर आप टर्टिल नेक या हॉल्टर नेक टॉप पहनती हैं तो उसके नीचे यह ब्रा आपको आरामदायक फिटिंग देगी।
डीप नेक ब्रा
आजकल डीप नेक आउटफिट्स का ट्रेंड है। मगर डीप नेक आउटफिट्स के साथ सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि उनके नीचे कैसी ब्रा पहनी जाए कि फिटिंग भी सही बनी रहे और वह विजिबल भी न हो। ऐसे में न्यूड कलर की डीप नेक ब्रा आपकी सारी उलझने कम कर देंगी। यह ब्रा खासतोर पर डीप नेक आउटफिट्स के लिए ही होती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों