herzindagi
rubina dilaik dresses

रुबीना दिलैक के ये स्कर्ट लुक हैं समर्स के लिए बेस्ट आउटफ़िट, आप भी करें ट्राई

बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक अक्सर अपने फैंस को फ़ैशन गोल देती दिखाई देती हैं। यही नहीं एक्ट्रेस के स्कर्ट लुक्स समर्स के लिए बेस्ट ऑउटफिट हैं।
Editorial
Updated:- 2021-04-23, 17:25 IST

बिग बॉस 14 जीतने के बाद रुबीना दिलैक लगातार फैंस के बीच चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। बता दें कि रुबीना रियल लाइफ में काफ़ी फ़ैशनेबल और स्टाइलिश हैं। बिग बॉस 14 के घर में उन्होंने न सिर्फ़ शानदार गेम खेला बल्कि अपने फैशन सेंस से लोगों का दिल भी जीता।

आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे रुबीना दिलैक की स्कर्ट ड्रेसेज़ के बारे में जो समर्स के लिए परफ़ेक्ट आउटफिट हैं। गर्मियों में इन स्कर्ट्स को अलग-अलग ढंग से कैरी किया जा सकता है। आप चाहें तो रुबीना दिलैक के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

प्लीटेड स्कर्ट ड्रेस

actor rubina dilaik

रुबीना दिलैक इस तस्वीर में प्लीटेड स्कर्ट के साथ ब्लैक हाफ स्लीव्स हाई नेक टॉप को टीम-अप किया है। अपने इस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने न्यूड मेकअप और एनिमल प्रींटेड हील्स के साथ इसे कंप्लीट किया है। समर्स के लिए आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

फैशन टिप्स:आप चाहें तो प्लेन प्लीटेड स्कर्ट की जगह फ़्लोरल प्रिंटेड स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। आप इसके साथ टैंक टॉप को टीम-अप कर सकती हैं। टैंक टॉप के साथ आप चाहें तो अपने बालों को खुला भी रख सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक देगा।

पेसिंल स्कर्ट ड्रेस

rubina pencil skirt

ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखने के लिए पेंसिल स्कर्ट हमेशा ट्रेंड में रहती है, लेकिन इसे समर के हिसाब से किस तरह कैरी करना है यहरुबीना दिलैकको बखूबी आता है। येलो पेंसिल स्कर्ट के साथ उन्होंने पोल्का डॉट नोटेड शर्ट कैरी की हुई है। न्यूड मेकअप के साथ अपने बालों को खुला रखा है।

फैशन टिप्स:अगर आप फिट और स्लिम हैं तो पेंसिल स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा शर्ट या फिर नॉर्मल टॉप को भी आप टक कर के पहन सकती हैं। ख़ास बात है कि इस स्कर्ट ड्रेस के साथ आप फ्लैट या फिर हील्स दोनों कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:सीरियल अनुपमा में रुपाली गांगूली के बेस्ट साड़ी लुक्स, आप भी लें इंस्पिरेशन

शिफॉन स्कर्ट

chiffon skirt

हाल ही में रुबीना को मुंबई की सड़कों पर शिफ़ॉन स्कर्ट और व्हाइट टैंक टॉप में देखा गया था। समर लुक के हिसाब से उन्होंने इस आउटफिट के साथ नो-मेकअप लुक कैरी किया था। इसके अलावा वह पैरों में बैली पहने नज़र आई थीं। अगर आप कंफर्ट का ख़ास ध्यान रखती हैं तो रुबीना के इस लुक को फ़ॉलो कर सकती हैं।

फैशन टिप्स: शिफ़ॉन स्कर्ट का ट्रेंड हमेशा बना रहता है, हालांकि समर के हिसाब से फ़्लोरल प्रिंट को चूज करें। शिफ़ॉन स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लगेगा। वहीं गर्मियों में हैवी मेकअप की जगह आप रुबीना की तरह ही अपने लुक को कैरी करें।

फ्रंट स्लिट लॉन्ग स्कर्ट

long skirt

गर्मियों के मौसम में आप शॉर्ट स्कर्ट की जगह लॉन्ग स्कर्ट भी ट्राई कर सकती हैं। सामने आई इस तस्वीर मेंरुबीना दिलैकनेवी ब्लू लॉन्ग स्कर्ट में बोल्ड पोज देती दिखाई दे रही हैं। फ्रंट स्लिट कट लॉन्ग स्कर्ट के साथ उन्होंने फुल स्लीव क्रॉप टॉप कैरी किया है।

फैशन टिप्स: गर्मियों में वेकेशन के लिए ऐसे आउटफिट को कैरी करना चाहती हैं जो ग्लैमरस के साथ-साथ कंफर्टेबल भी हो तो फ्रंट स्लिट कट लॉन्ग स्कर्ट बेस्ट है। इसके साथ आप चाहें तो नो मेकअप लुक भी अप्लाई कर सकती हैं। वहीं स्टाइलिश दिखने के लिए आप इसके साथ हैट भी कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:भूमि पेडनेकर के इन आउटफिट्स को ऑफिस में पहनकर आप भी दिख सकती हैं प्रोफेशनल व स्टाइलिश

कॉटन स्लिट कट स्कर्ट

cotton skirt

गर्मियों के मौसम में कॉटन कपड़ों को कैरी करना लोगों को बहुत पसंद है। आरामदायक होने के साथ यह बॉडी को गर्मी से भी बचाता है। सामने आई इस तस्वीर मेंरुबीना दिलैकने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा है। व्हाइट टॉप के साथ कॉटन स्लिट कट स्कर्ट कैरी की है। ज़ीरो मेकअप और खुले बालों में रुबीना बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं।

फैशन टिप्स: आप कॉटन के साथ फ़्लोरल टॉप ट्राई कर सकती हैं। अगर दोनों ही फ़्लोरल हो तो परफेक्ट मैचिंग क्रिएट की जा सकती है। सिंपल लुक को क्लासी बनाने के लिए आप चाहें तो यूनिक हेयरस्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।