herzindagi
rubina dilaik glowing  skin secrets

शादी से पहले रुबिना कर रही थीं ये काम इसलिए दुल्हन के रूप में चमक रही थीं सोने जैसी

रुबिना दिलैक अपनी शादी वाले दिन सोने जैसी चमक रही थीं लेकिन क्या आप जानती हैं किस वजह से रुबिना सोने जैसी चमक रही थीं अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस वजह से रुबिना कि स्किन चमक रही थी।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-28, 16:03 IST

रुबिना दिलैक अपनी शादी वाले दिन सोने जैसी चमक रही थीं लेकिन क्या आप जानती हैं किस वजह से रुबिना सोने जैसी चमक रही थीं अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस वजह से रुबिना कि स्किन चमक रही थी। 

वैसे तो शादी वाले दिन ज्यादातर दुल्हन ग्लो करती हैं लेकिन रुबिना के ग्लो करने के पीछे एक वजह है जो खुद रुबिना ने अपने फैंस को बताई है। दरअसल रुबिना इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं, शादी से पहले ऐसी ही कुछ फोटोज़ और वीडियो रुबिना ने शेयर की थीं जिन्हें देख पता चल रहा था कि कैसे रुबिना इतनी फिट हैं और उनकी स्किन ग्लो करती है? 

rubina dilaik glowing  skin secrets

रुबिना की चमकती स्किन का राज 

रुबिना ने शादी से पहले थैरपी ली थी जिस कारण उनकी बॉडी रिलैक्स हो गई थी और ग्लो कर रही थी। देखिए इनकी ये वीडियो जिसे शेयर करते टाइम रुबिना ने लिखा है, “दुल्हन बनने से पहले खुद को रिलैक्स करने के लिए एक थैरपी लेना बहुत जरूरी है।“ 

 

😍😍 Just underwent a perfect relaxation therapy a bride to be needs! My skin needed the infusion of these vitamins and antioxidants! Feeling all reenergised already! Thank you thank you @tenderskininternational for such a pampering day

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) onJun 7, 2018 at 10:48am PDT

 

योगा के जरिए पाया सोने जैसा निखार 

रुबिना शादी पहले योगा भी कर रही थी, उन्होंने इसके जो फोटो और वेडियो अपने फैंस के साथ शेयर किए हैं उन्हें देख यही लगता है शादी से पहले बॉडी को रिलैक्स कराने का इससे अच्छा कोई और तरीका नहीं है। वैसे भी ऐसा कहा जाता है कि योगा आपकी बॉडी को फिट रखने के साथ-साथ आपकी स्किन को भी ग्लोइंग बनाता है। 

 

The best way to tackle stress ....

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) onMar 11, 2018 at 1:52am PST

 

 यहां आपको बता दें कि हाल ही में छोटे पर्दे की जानी मानी अदाकारा रुबिना दिलैक ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। लंबे से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। बता दें कि इन्होंने मुंबई में नहीं बल्कि शिमला के खूबसूरत वादियों में सात फेरे लिए लेकिन इनकी शादी की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन मुंबई में किया गया। अब इनकी शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। 

 

To keep our Body Healthy is our Duty_ otherwise we will not be able to keep our mind strong and clear- Buddha

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) onMar 4, 2018 at 11:26pm PST

 

शादी वाले दिन रुबिना सफेद रंग और पिंक कलर के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत नजर आई थीं। इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर की ही ज्वैलरी भी पहनी हुई थी। रुबिना ने शिमला के वुडविल पैलेस में पंजाबी और हिमाचली रिती-रिवाजों के साथ अभिनव से शादी की। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।