हथेली की निकल रही है खाल तो टीवी सीरियल 'छोटी बहू' फेम ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक से लें हैंड केयर टिप्स

बार-बार हाथ धोने या फिर घर का काम करते हुए हाथों की खाल निकलना शुरू हो गई है तो आपको टीवी एक्‍ट्रेस रुबीना दिलैक के इन आसान टिप्‍स को ट्राय करना चाहिए। 

hand care tips for peeling skin

फेमस टीवी सीरियल 'छोटी बहू' में काम कर चुकी टीवी ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक एक बेहतरीन ऐक्ट्रेस होने के साथ ही बहुत अच्छी होममेकर भी हैं। देश भर में फैले कोविड-19 संक्रमण के चलते सभी की तरह रुबीना दिलैक ने भी खुद को अपने घर में लॉक कर लिया है। संक्रमण से बचने के लिए वह घर के सारे काम बिना किसी हाउस हेल्‍प के खुद ही कर रही हैं। ऐसे में बार-बार साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का इस्‍तेमाल करने और घर के काम करने में उनके हाथों की स्किन काफी प्रभावित हो गई है। उन्‍होंने खुद कुछ दिन पहले अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर एक पोस्‍ट के जरिए बताया है कि घर के सारे काम करते-करते वह अपने हाथों की केयर करना ही भूल गईं हैं और इसका नतीजा यह है कि उनके हाथों की खाल निकलने लगी है।

वैसे रुबीना दिलैक की तरह कई महिलाएं हैं जो, इस वक्‍त घर के सारे काम खुद ही कर रही हैं और इसके चलते उनकी हाथों की स्किन प्रभावित हो रही है। यदि आपके हाथों की भी खाल निकल रही है तो आप रु‍बीना दिलैक के इन हैंड केयर टिप्‍स को आजमा कर देख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: हाथों की झुर्रियों को कम करेंगे ये 4 रामबाण उपाय

मॉइस्चराइजर लगाएं

घर के बहुत सारे काम पानी से जुड़े होते हैं। बार-बार पानी में हाथ जानें से त्‍वचा में रूखापन(त्‍वचा पर ड्राईनेस दूर करेंगे ये 5 ब्यूटी टिप्स) आ जाता है वहीं आप यदि बार-बार साबुन से हाथ धो रही हैं तो उसमें मौजूद कास्टिक से भी हाथ ड्राय हो जाते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि हाथों को बार-बार मॉइस्‍चराइज किया जाए। इस बात का ध्‍यान रखें कि आप जितनी बार हाथों को हैंड वॉश या फिर साबुन से साफ कर रही हैं उतनी बार हाथों में मॉइस्‍चराइजर लगाएं। आप चाहें तो किसी अच्‍छी हैंड क्रीम का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके हाथ ड्राय नहीं होंगे।

ग्‍लव्‍ज पहने

बर्तन धोते वक्‍त या फिर घर को क्‍लीन करते वक्‍त हाथों में ग्‍लव्‍ज जरूर पहनें। इससे आपके हाथ कम से कम कैमिकल और गंदगी के सपंर्क में आते हैं। आपको बाजार में किचन क्‍लीनिंग ग्‍लव्‍ज आसानी से मिल जाएंगे। ग्‍लव्‍ज आप सब्जियों को काटते वक्‍त भी पहन सकती हैं। ऐसा करने पर चाकू से हाथ कटने की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं। मगर इस बात का ध्‍यान रखें कि आप हर चीज के लिए ग्‍लव्‍ज भी अलग रखें। इससे हाइजीन को मेंटेन किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: हाथ धोना है बेहद जरूरी, इंफेक्‍शन से बचने के लिए ये टिप्‍स जरूर अपनाएं

tv actress rubina dilaik hand instagram

नाखूनों को ट्रिम करें

घर के कामकाज करते वक्‍त कई बार नाखून टूट जाते हैं या फिर उनका शेप बिगड़ जाता है और वह नोकीले हो जाते हैं। ऐसे नाखूनों से चोट लगने का भी डर होता है। आपको रेग्‍यूलर नाखूनों(नाखूनों की केयर के लिए घरेलू नुस्खे) को ट्रिम करके रखना चाहिए। घर का काम करते वक्‍त नाखून यदि बड़ें हैं तो मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं।ऐसे में आपको अपने नाखूनों को छोटा ही रखना चाहिए। इससे उनकी केयर भी की जा सकती है और हाइजीन का ध्‍यान भी रखा जा सकता है।

हाथों में नारियल का तेल लगाएं

रुबीना ने आखिरी टिप के तौर पर अपनी दादी मां का नुस्‍खा बताया है। वह रात में सोने से पहले हाथों में नारियल का तेल लगाने की सलाह देती हैं। दरअसल, नारियल का तेल हाथों में लगाने से त्‍वचा ड्राय नहीं होती हैं और मुलायम बनी रहती हैं। इतना ही नहीं नारियल के तेल से त्‍वचा हमेशा हाइड्रेटेड रहती है।

अगर आपके हाथों की खाल भी निकल रही है तो आप टीवी एक्‍ट्रेस रुबीना दिलैक के इन आसान से टिप्‍स को अपना कर इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं। ब्‍यूटी से जुड़े और टिप्‍स एवं हैक्‍स के बारे में जानने के लिए पढ़ती रहें Herzindagi।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP