हाथों की झुर्रियों को कम करेंगे ये 4 रामबाण उपाय

हाथों की त्‍वचा पर झुर्रियां पड़ रही हैं तो आप इन्‍हें कुछ आसान घरेलू नुस्‍खे आजमा कर दूर कर सकते हैं।

wrinkles on your hands tips

चेहरे की त्‍वचा के साथ-साथ बहुत जरूरी है कि शरीर के दूसरे अंगों की त्‍वचा पर भी ध्‍यान दिया जाए। खासतौर पर हाथों की त्‍वचा पर भी उतना ही ध्‍यान देना जरूरी है जितना कि आप अपने चेहरे की त्‍वचा पर देती हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि हाथों का बहुत इस्‍तेमाल होता है। पूरे दिन में हाथों की त्‍वचा को पानी, साबुन, तेल, क्रीम कई तरह की चीजों के संपर्क में आना होता है। ऐसे में यदि आप हाथों की त्‍वचा पर ध्‍यान नहीं देंगे तो समय से पहले ही बूढ़ी नजर आने लगेगी और इसमें रिंकल्‍स पड़ जाएंगे।

आज हम आपको बताएंगे कि यदि आपके हाथों की त्‍वचा पर झुर्रियां पड़ गई हैं तो आपको उन्‍हें कैसे घरेलू नुस्‍खों से दूर करना है। यह नुस्‍खे बेहद आसान हैं और कम समय में ही आपको फायदा पहुंचा देंगे।

इसे जरूर पढ़ें: Anti-Ageing Routine: हमेशा दिखना है यंग तो सोने से पहले जरूर अपनाएं ये 3 स्टेप

wrinkles on your hands

नारियल का तेल

नारियल के तेल में कॉलेजन बिल्डिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इतन ही नहीं इसमें फैटी एसिड्स होते हैं जो त्‍वचा में कसाव को बरकरार रखते हैं। यदि आपके हाथों में झुर्रियां पड़ रही हैं तो आपको इसका ट्रीटमेंट नारियल के तेल से करना चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर ही इसका ट्रीटमेंट कर सकती हैं।

सामग्री

  • 1 चम्‍मच नारियल का तेल
  • 1 बाउल गर्म पानी

विधि

रात में सोने से पहले आपको रोज गुनगुने नारियल के तेल से 15 मिनट दोनों हाथों की मसाज करनी चाहिए। इसके बाद आपको गुनगुने पानी में हाथों को 5 मिनट डिप करके रखना चाहिए और बाद में टॉवल से पोछ लेना चाहिए। ऐसा आप रोज करेंगी तो आपके हाथों की झुर्रियां कम हो जाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें: Anti-Ageing Ubtan: इन 4 चीजों से मिल कर बने इस खास उबटन से दूर होंगी चेहरे की झाइयां

wrinkles on your hands  olive oil

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल त्‍वचा को सॉफ्ट बनाता है और त्‍वचा से एजिंग की बारीक रेखाओं को दूर करता है। ऑलिव ऑयल में विटामिन ई का खजाना होता है। यह त्‍वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। साथ ही इसमें phytosterols and polyphenols भी होता है। यह त्‍वचा में समय से होने वाली एजिंग को रोकता है। साथ ही त्‍वचा को डैमेज करने वाले फ्री रेडिकल्‍स को भी नहीं बनने देता। नारियल के तेल की तरह आप रोज रात में सोने से पहले ऑलिव ऑयल हाथों की मसाज कर सकते हैं। इससे आपके हाथों की त्‍वचा में कसाव आ जाएगा।पुदीने के तेल से त्वचा को होंगे ये 4 बड़े फायदे, दमक उठेगा आपका रंग

wrinkles on your hands aloe vera

ऐलोवेरा जैल

यह एक प्राकृतिक मॉइस्‍चराइजर है। इसमें 18 अमीनो एसिड, विटामिन बी 1, बी3, बी6 और सी होता है। यह फ्री रेडिकल्‍स से फाइट करते हैं और त्‍वचा में ढीलापन नहीं आने देते हैं। साथ ही यह त्‍वचा में कॉलेजन बनाने की प्रक्रिया को संतुलित रखते हैं। आप इस तरह एलोवेरा का पैक हाथों में लगा सकती हैं।

सामग्री

  • 1 चम्‍मच एलोवेरा जैल
  • 1 विटामिन ई कैप्‍सूल

विधि

एलोवेरा जैल में 1 विटामिन ई कैप्‍सूल मिक्‍स करें और इस मिश्रण को हाथों में हल्‍की मसाज करते हुए लगाएं। इसे 15 मिनट लगा रहने दें फिर हसे गुनगुने पानी से वॉश करें । आप चाहें तो इसे ओवर नाइट लगा भी रहने दे सकती हैं। ऐसा रोज भी कर सकती हैं हर दूसरे दिन भी कर सकती हैं।रसोई में मौजूद इस 1 मसाले से चेहरे पर आ जाएगी अनोखी चमक

wrinkles on your hands green tea

ग्रीन टी

ग्रीन टी के सेवन से भी त्‍वचा में कसाव आता है। आपको रोजाना 2 कप ग्रीन टी जरूर पीनी चाहिए। यदि आप रोज ग्रीन टी पीती हैं तो आपकी त्‍वचा में चमक और कसाव दोनों ही बना रहेगा। वहीं हाथों में आप ग्रीन टी का पैक भी यूज कर सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कैसे।

विधि

  • 1 चम्‍मच ग्रीन टी
  • 2 चम्‍मच दही
  • 1 चुटकी हल्‍दी पाउडर

विधि

तीनों ही सामग्रियों को आपस में मिक्‍स करें और हाथों पर स्‍क्रब करें। 20 मिनट तक ऐसा करें और फिर हाथों को ठंडे पानी से धो लें बहुत फायदा मिलेगा।

यह 4 घरेलू नुस्‍खें घर पर ही आप आजमा सकती हैं। यह आपके हाथों की त्‍वचा में कसाव बनाए रखेंगे और रिंकल्‍स को दूर करेंगे। आप इन नुस्‍खों को रोज भी अपना सकती हैं और हफ्ते में एक से दो बार भी इनका यूज कर सकती हैं।ये 5 घरेलू उपचार दूर करेंगे आपके माथे की झुर्रियां

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP