इन घरेलू नुस्खों से अपने नाखूनों को टूटने से बचाएं

आज हम आपको कुछ ऐसे easy tips बताने जा रहे हैं जिनकी help से आप अपने nails को टूटने से बचा सकती हैं। 

Inna Khosla

 

हाथों की खूबसूरती में आपके nails महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते है। अगर nails सुंदर ना हो तो अच्‍छे खासे हाथ भी अजीब से दिखने लगते हैं। इसलिए ladies अपने nails का बहुत care रखती हैं। लेकिन एक परेशानी जिससे वह अक्‍सर दुखी रहती हैं और वह है nails का टूटना। आपने अक्‍सर अपने nails को टूटते हुए देखा होगा और हो सकता है आपने इसे ठीक करने के बहुत सारे उपाय भी अपनाएं हो लेकिन उन उपायों का इस्‍तेमाल करने के बाद भी आपके nails की स्थिति वैसी की वैसी ही होती है। क्‍योंकि बाजार में मिलने वाले प्रोडक्‍ट नाखूनों को ठीक करने का दावा तो करते हैं लेकिन आप ही जानती हैं कि कितना होता है?
 
जी हां nails टूटने के कई कारण हो सकते हैं जैसे किसी बीमारी के कारण, calcuim की कमी या पानी में ज्यादा देर तक हाथ गीले करने के कारण या किसी एलर्जी के कारण भी nails टूटने लगते हैं, यूं तो बाजार में कई तरह के लोशन मिल जाते हैं जिनसे आप अपने nails पर मसाज कर सकती हैं लेकिन nails टूटने की समस्या से राहत पाने के लिए आप कुछ home remedies की help ले सकती हैं।

अगर आप भी अपने टूटते nails की समस्‍या से परेशान हैं और इन्‍हें ठीक करने के लिए कई तरह के उपायों को इस्‍तेमाल कर-करके थक चुकी हैं तो परेशान ना हो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी हेल्‍प से आप अपने nails को टूटने से बचा सकती हैं। 

Coconut Oil की मसाज    

हल्‍का गर्म नारियल तेल nails पर लगाएं और 10 से 15 मिनट अपने nails की massage करें। इससे आपके nails का टूटना कम हो जाएगा। ऐसा दिन में 2 से 3 बार करें।

Green Tea

एक कप गर्म पानी में ग्रीन टी डालें। फिर पानी को ठंडा करके 15 मिनट के लिए अपने नाखूनों इसमें डूबो लें। इस उपाय को हफ्ते में दो बार करें।

Read more: Healthy और tasty प्रोटीन शेख कैसे बनाते हैं?

Olive oil और टमाटर

ब्‍लेंडर में एक टमाटर डालें, फिर इसमें olive oil की कुछ बूंदें डालें। इस paste में दस मिनट तक nails डूबोकर रखें। हाथ धोने के बाद तौलिये से पोंछ लें।

बीयर और olive oil

आधा कप बीयर में 1/4 कप apple cider और olive oil डालें। 10-15 मिनट तक अपनी उंगालियों को डूबोकर रखें।
इस घरेलू नुस्‍खों को अपनाने से आपके nails हमेशा हेल्‍दी रहेंगे।

 

 

Credits

Editor: Syed Afraz   
Producer: Prabhjot Kaur