herzindagi
main', Bollywood actress BHMI

भूमि पेडनेकर के इन आउटफिट्स को ऑफिस में पहनकर आप भी दिख सकती हैं प्रोफेशनल व स्टाइलिश

ऑफिस में प्रोफेशनल दिखने के साथ-साथ एलीगेंट भी नजर आना चाहती हैं तो भूमि पेडनेकर के इन लुक्स से आइडियाज लें।
Editorial
Updated:- 2021-04-12, 13:31 IST

लम्बे समय के बाद एक बार फिर से ऑफिस खुलने लगे हैं और अब महिलाओं के दोबारा काम पर जाना शुरू कर दिया है। वर्क फ्रॉम होम के दौरान भले ही आपने अपने लुक्स या आउटफिट के बारे में बहुत अधिक ना सोचा हो, लेकिन जब ऑफिस जाकर काम करने की बात आती है तो ऐसे में आपको अपने काम के साथ-साथ लुक्स पर भी काफी ध्यान देना होता है। आपका आउटफिट ऐसा होना चाहिए जो आपकी प्रोफेशनल इमेज को भी बरकरार रखे और हर दिन एक ही जैसे लुक्स की बोरियत को भी खत्म करे। ऐसे में आप अलग-अलग आउटफिट के साथ अपने ऑफिस लुक्स में एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। हालांकि आपको एक्सपेरिमेंट जरा सोच-समझकर करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप ऑफिस में एक स्टाइलिश टच के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं-

शर्ट विद पैंट लुक

inside , Fashion tips

इस लुक में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि ने अपने स्टाइल से रेट्रो लुक क्रिएट किया है। उन्होंने पिंक कलर की पोल्का डॉट शर्ट के साथ पैंट को पेयर किया है। आप इस लुक को आउटिंग के अलावा ऑफिस में भी आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि ऑफिस में इस आउटफिट को पहनते समय आप ब्लैक जैकेट से लेयरिंग करना ना भूलें। वहींलाइट मेकअप और पोनीटेल हेयरस्टाइलआपके लुक को और भी ज्यादा प्रोफेशनल बनाएगा।

येलो कलर आउटफिट

inside , Summer looks

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि का यह लुक यकीनन काफी इंस्पायरिंग हैं। उन्होंने येलो कलर की शर्ट के साथ हाई वेस्ट ब्राउन पैंट को स्टाइल किया है। वहीं ब्राउन सैंडल्स और गोल्ड टोन्ड ईयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। ब्राइट व अर्थी टोन का यह कॉम्बिनेशनऑफिस लुक के लिए एकदम परफेक्टहै। आप समर्स में भूमि के इस लुक को ऑफिस में आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। अगर आप चाहें तो इस लुक में एक स्लीवलेस श्रग की भी पेयरिंग की जा सकती है।

इसे ज़रूर पढ़ें-केजुअल्स से लेकर पार्टी में कैरी किए जा सकते हैं साड़ी के यह बेहतरीन स्टाइल

ब्लैक पैंट सूट

inside , Bhumi Fashion looks

भूमि का यह लुक एकदम प्रोफेशनल है और अगर आप ऑफिस में सेफ प्ले करना चाहती हैं तो ऐसे में भूमि के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में भूमि ने ब्लैक पैंट सूट को व्हाइट स्ट्राइप्स शर्ट के साथ पेयर किया है।ओपन हेयर और रेड लिप्ससे उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। हालांकि इस लुक में आप स्लीक हाई पोनीटेल भी बना सकती हैं। वहीं मेकअप को बोल्ड रखने की जगह सटल रखें ताकि आप अधिक प्रोफेशनल व एलीगेंट नजर आएं।

ब्लू पैंट सूट

inside , life and woman

अगर आप ऑफिस की किसी पार्टी में जा रही हैं तो ऐसे में आप भूमि के इस लुक से इंस्पायर्ड हो सकती हैं। इस लुक में भूमि ने डार्क ब्लू कलर के पैंट सूट को कैरी किया है। ट्रांसपेरेंट हील्स और ओपन हेयर से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस लुक में भूमि ने शर्ट को स्किप किया है। लेकिन अगर आप भूमि के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तोशर्ट या ट्यूब टॉपआदि पहन सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-मौनी रॉय के लेटेस्‍ट साड़ी लुक्‍स से लें 'पल्‍लू ड्रेपिंग' आइडियाज

शर्ट विद स्कर्ट लुक

inside , styling tips

इस लुक में भूमि ने व्हाइट एंड ब्लैक कलर की शर्ट के साथ प्लीटेड लॉन्ग स्कर्ट को पेयर किया है। वैसे तो उनका यह लुक डे टाइम में आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट है। लेकिन अगर आप इसे ऑफिस में रिक्रिएट करना चाहती हैं तो एक प्रोफेशनल टच के लिए आप प्लीटेड स्कर्ट की जगह पेंसिल स्कर्ट को पेयर करें। वहीं ब्लैक पम्पस की जगह आप व्हाइट कलर को भी चुन सकती हैं। यह आपके लुक को अधिक ब्राइटर बनाएगा।

आपकोबॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकरका कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।