herzindagi
rasmi desai Main

समर्स में खुद को स्टाइल करने के लिए रश्मि देसाई के इन लुक्स से लें आईडियाज

अगर आप समर में खुद को कई डिफरेंट तरीकों से स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के इन लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-04-03, 10:53 IST

टीवी सीरियल उतरन में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई आज के समय में छोटे परदे की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। खासतौर से, बिग बॉस 13 के घर में आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है। बिग बॉस के घर में लोगों ने उनके स्टाइलिश अवतार को देखा और अब लोग सिर्फ उनकी एक्टिंग ही नहीं, स्टाइल के भी कायल हैं। ऐसे में अगर आप भी समर में अपने वार्डरोब को एक स्टाइलिश मेकओवर देना चाहती हैं तो यकीनन रश्मि देसाई के लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं।

शॉर्ट्स से लेकर समर ड्रेसेस तक, हर लुक में रश्मि का लुक बेहद खास होता है। रश्मि के स्टाइल की खास बात यह है कि वह एक सिंपल आउटफिट को भी अपने अंदाज में पहनती हैं, जिससे कारण उनका हर लुक खास बन जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रश्मि देसाई के कुछ लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप समर में बेहद आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं-

टॉप विद पैंट लुक

top with pant

इस लुक में रश्मि ने प्लंजिंग नेकलाइन फुल स्लीव्स नॉटेड क्रॉप टॉप के साथ टाई डाई पैंट को पेयर किया है। इस बार समर में टाई डाई लुक ट्रेंड में हैं। ओपन हेयर और मिनिमल ज्वैलरी से रश्मि ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। अगर आप रश्मि के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप प्लंजिंग क्रॉप टॉप की जगह व्हाइट टीशर्ट को भी पेयर कर सकती हैं। वहीं स्पोर्टी लुक के लिए आप पोनीटेल हेयर्स के साथ स्नीकर्स कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:समर में फ्लोरल पैंट को अलग-अलग तरीके से करना है स्टाइल तो बॉलीवुड दीवाज से लें आईडिया

ब्लेजर ड्रेस लुक

rashmi desai tips

रश्मि देसाई का यह लुक बेहद ही खास है। इस लुक में रश्मि ने लाइट कलर ब्लेजर ड्रेस को स्टाइल किया है। व्हाइट पम्पस और खूबसूरत नेकपीस उनके लुक को और भी ज्यादा एन्हॉन्स कर रहा है। अगर आप समर पार्टी में रश्मि के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ओपन हेयर लुक रखने के अलावा स्टेटमेंट ईयररिंग्स से अपने लुक को खास बना सकती हैं।

ब्लैक गाउन लुक

black gown look

इस लुक में रश्मि देसाई का हॉट लुक साफतौर पर नजर आ रहा है। उन्होंने स्लीवलेस ब्लैक गाउन को कैरी किया है, जिसमें फ्रंट स्लिट के साथ थाई हाई स्लिट लुक उन्हें बेहद ग्लैमरस दिखा रहा है। आप नाइट पार्टी में रश्मि के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि अपने लुक को बैलेंस करने के लिए आप फ्रंट स्लिट लुक को स्किप कर सकती हैं और उसकी जगह हॉल्टर नेक डिजाइन को चुन सकती हैं। वहीं थाई हाई स्लिट लुक की जगह आप बॉटम से लाइट स्लिट लुक चुनें। इस ब्लैक गाउन में आप नाइट पार्टी में मेकअप को थोड़ा बोल्ड रख सकती हैं।

ब्लेजर विद स्कर्ट लुक

blazer with skirt

रश्मि देसाई का यह लुक बेहद ही रिफ्रेशिंग और बोल्ड है। इस लुक में रश्मि ने प्रिंटेड लाइट पिंक जैकेट के साथ फ्रिल्ड स्कर्ट को कैरी किया है। पिंक स्ट्रेपी हील्स और मिनिमल एसेसरीज से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। आप डे टाइम में फेमिनिन लुक क्रिएट करने के लिए रश्मि के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि आप ओकेजन का ध्यान रखते हुए मेकअप को थोड़ा लाइट रखें। वहीं ब्लेजर के साथ ट्यूब टॉप पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:'केप्‍स' को अपने आउटफिट के साथ कैसे करें स्‍टाइल, जानें टिप्‍स

तो आपको रश्मि देसाई का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।