टीवी से बड़े परदे में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाली मृणाल ठाकुर ने बेहद कम समय में बड़ी सफलता प्राप्त की है। छोटे परदे में कुमकुम भाग्य धारावाहिक में उनका बुलबुल का किरदार घर-घर में पसंद किया गया। वहीं बाटला हाउस और सुपर 30 जैसी फिल्मों में भी उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा। वैसे मृणाल की सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि स्टाइलिंग सेंस भी काफी जबरदस्त है। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। जिनमें उनका स्टाइलिंग सेंस साफतौर पर दिखता है।
अगर आप भी मृणाल ठाकुर को पसंद करती हैं और नाइट पार्टी में उनके जैसा स्टाइल क्रिएट करना चाहती हैं तो आप उनके एक नहीं, बल्कि कई स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मृणाल ठाकुर के ऐसे एक नहीं, बल्कि कई गाउन लुक हैं, जिसमें वह काफी गार्जियस लग रही हैं। तो चलिए आज हम आपको मृणाल ठाकुर के कुछ बेहतरीन गाउन लुक्स दिखा रहे हैं, जो आपको भी यकीनन काफी पसंद आएंगे-
इसे भी पढ़ें:दुल्हन की सहेली के लिए परफेक्ट हो सकते हैं अनन्या पांडे के ये स्टाइलिश Indian Looks
फ्लोरल प्रिंट गाउन
फ्लोरल प्रिंट को सिर्फ डे टाइम में ही नहीं, बल्कि नाइट में भी गाउन लुक में आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस लुक में मृणाल ने gemymaalouf द्वारा डिजाइन किया हुआ स्लीवलेस फ्लोरल प्रिंट गाउन पहना है। इस ब्लैक गाउन में डिफरेंट कलर के फ्लोरल प्रिंट को इस्तेमाल किया गया है। यह गाउन थाई स्लिट है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मृणाल ने zemafinejewellery ब्रांड की एसेसरीज और giuseppezanotti ब्रांड का फुटवियर पहना है। वहीं मेकअप को मृणाल ने काफी लाइट रखा है।
ऑफ शोल्डर गाउन
मृणाल का यह गाउन गोल्डन कलर में ट्यूब स्टाइल में रेडी किया गया है। जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। इस लुक में मृणाल ने ब्लू आईज और रेड लिप्स मेकअप कैरी किया है। वहीं हेयर्स में शार्ट ओपन हेयर लुक रखा है। मृणाल के इस लुक को आसानी ने नाइट पार्टी में कैरी किया जा सकता है।
ग्रीन गाउन
इस लुक में मृणाल ने amitaggarwalofficial द्वारा डिजाइन किया हुआ ग्रीन कलर का वन स्लीव्स गाउन कैरी किया है। इस गाउन के साथ मृणाल ने zemafinejewellery ब्रांड के ईयररिंग पहने हैं। वहीं मेकअप को मृणाल ने काफी सटल रखा है। इस लुक में मृणाल बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं।
स्लीवलेस गाउन
अगर आप बेहद स्टाइलिश तरीके से गाउन पहनना चाहती हैं तो मृणाल का यह लुक आपको काफी पसंद आएगा। इस लुक में मृणाल ने shantanunikhil द्वारा डिजाइन किया हुआ स्लीवलेस गाउन कैरी किया है। इस गाउन में जहां टॉप पर सीक्वेंस लुक है, वहीं बॉटम में गाउन को प्लेन ही रखा गया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मृणाल ने gehnajewellers1 ब्रांड की एसेसरीज टीमअप की है। साथ ही मेकअप को मृणाल ने काफी सटल रखा है। मृणाल के इस लुक को leepakshiellawadi ने स्टाइल किया है।
इसे भी पढ़ें:ब्लैक कलर में दिखना है ब्यूटीफुल तो सोनम के इस लुक से लें इंस्पिरेशन
वन स्लीव्स गाउन
इस ब्लू कलर के गाउन को वन फुल स्लीव्स लुक से काफी इंटरस्टिंग बनाया गया है। इस लुक में मृणाल ने rebeccadewanofficial ब्रांड का ब्लू गाउन पहना है। इस वेलवेट गाउन में स्लिट लुक है। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मृणाल ने jet_gems ब्रांड की ज्वैलरी कैरी की है। मेकअप में मृणाल ने आईज को ब्लू कलर और लिप्स को ब्राउन लुक दिया है। जो यकीनन उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों