अगर आप उन लोगों में से हैं जिनके घर में कोई शादी होने वाली है या फिर जो अपनी ही शादी के कुछ फंक्शन के लिए ड्रेस ढूंढ रही हैं तो आप अनन्या पांडे के कुछ लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अनन्या पांडे बॉलीवुड की नई फैशनिस्ता बनने की राह पर हैं। अपनी फिल्मों के प्रमोशन से लेकर किसी खास इवेंट तक अनन्या पांडे अपने लुक्स को काफी सावधानी से चुनती हैं। अब शादियों का सीजन फिर से शुरू हो गया है और अगर आप भी अपने लिए कोई बेस्ट इंडियन लुक चुनना है तो आप अनन्या के इन स्टाइलिश लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
अनन्या पांडे ने अपने इस स्टाइलिश लहंगा चोली में बता दिया कि किसी शादी, सगाई या संगीत के फंक्शन में किस तरह ब्लैक को फैशनेबल दिखाना है। डिजाइनर तरुण तहिलियानी का ये लहंगा चोली काफी अच्छा लग रहा है। इस मल्टी कलर हैंड एम्ब्रॉइडरी वाले लहंगा चोली में A लाइन स्टाइल दिया गया है। इस लुक को अनन्या ने मैचिंग दुपट्टे के साथ पूरा किया है।
इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए अनन्या पांडे ने कुंदन के इयररिंग्स और शिमरी आई मेकअप लुक लिया है। साथ ही न्यूड लिपस्टिक से इसे पूरा किया है। इसके जैसा लुक अगर आप ट्राई करेंगी तो शादी में आप ही आप दिखेंगी।
इसे जरूर पढ़ें- पार्टी में पहनना है एथनिक वियर, अविका के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
अनन्या पांडे ने कुछ समय पहले अपनी दोस्त कृषा पारेख की शादी अटेंड की थी। इस शादी में वो लाइम ग्रीन रंग के शरारा में दिखीं। इस शरारा को डिजाइनर ऋितिका मिराचंदानी ने डिजाइन किया है। अगर आप लहंगा और साड़ी पहन-पहन कर बोर हो गई हैं तो इस तरह का शरारा लुक भी किसी शादी के लिए चुन सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत लगता है और साथ ही साथ आपको कुछ यूनीक लुक देगा। साथ ही साथ अगर आप लाल और पिंक रंग पहन कर बोर हो गई हैं तो ये काफी अच्छा लगेगा।
नियॉन कलर के साथ अनन्या पांडे कई बार एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं और इस तरह से वो अपना नियॉन लहंगा लुक भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। अनन्या पांडे के इस लुक में बहुत ही खूबसूरत नियॉन लहंगा चुना गया है। अनन्या पांडे का ये लहंगा खास ट्विस्ट हो सकता है, इसी के साथ अगर देखा जाए तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन भी काफी अच्छा लग रहा है। अगर आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन के साथ नियॉन रंग का लहंगा पहनेंगी तो सबकी नजरें आप पर ही होंगी।
अनन्या पांडे ने दिवाली पूजा के समय अनीता डोंगरे द्वारा स्टाइल किए गए इस अनारकली सूट में दिखी थीं। जरूरी नहीं सिर्फ दुल्हन ही लाल रंग पहने, दुल्हन की सहेली भी इस तरह सज सकती है। अनन्या पांडे का ये लुक काफी अच्छा लग रहा है और इस लुक के साथ आप कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसमें चाहें तो आप प्लाजो, चाहें तो स्कर्ट, चाहें तो चूड़ीदार कुछ भी पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इंडियन वियर में भी पार्टी में लगेंगी कमाल, बस पहनें तमन्ना की तरह
अनन्या पांडे ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के द्वारा डिजाइन किए गए ये दो लहंगे पहने थे। इन दोनों लहंगों से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। चाहें तो आप अनन्या पांडे की तरह मिरर वर्क लहंगे पहन सकती हैं।
अनन्या पांडे ने अपने लैक्मे फैशन वीक डेब्यू में डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन किया गया पिंक लहंगा पहना था। इस लहंगे के ब्लाउज में कौड़ियां लगी हुई थीं।
A लाइन स्टाइल वाला ये लहंगा बहुत ही अच्छा लग रहा है और आप इस तरह के पिंक लहंगे के साथ कौड़ी वाला डिजाइनर ब्लाउज चुन सकती हैं। आप कस्टम ब्लाउज सिलवाएं और किसी भी लहंगे के साथ बहुत अच्छा लुक लें।
All photo credit: Ananya Panday Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।