herzindagi
malaika arora katrina kaif style for new year

लहंगे का भारी दुपट्टा या साड़ी संभाल कर हो गई हैं परेशान, तो मलाइका और कैटरीना से लें स्टाइल इंस्पिरेशन

मलाइका अरोड़ा और कैटरीना कैफ ने ऐसे अपने लहंगे और साड़ी को स्टाइल किया कि उन्हें बार-बार उसे संभालने का झंझट नहीं होगा। एक बार आप भी देख लीजिए। 
Editorial
Updated:- 2019-12-13, 09:42 IST

जहां बात शादियों और किसी ट्रेडिशनल फंक्शन की आती है वहां साड़ी, लहंगा या हेवी वर्क वाला सूट सभी के दिमाग में आता है। बॉलीवुड Divas हमें फैशन स्टाइल इंस्पिरेशन को लेकर कभी निराश नहीं करती हैं। साड़ी हो या लहंगा बॉलीवुड के डिजाइन्स हमेशा खास रहते हैं। ऐसे में अगर मलाइका अरोड़ा और कैटरीना कैफ की बात करें तब तो शायद हर बार ये एक्ट्रेसेस अपनी फिटनेस और फैशन स्टेटमेंट से सबको इंप्रेस करती नजर आती हैं। शादियों का मौसम है और हो सकता है कि आपने भी लहंगे और साड़ियों की लिस्ट बना रखी होगी जो आपको पहननी हैं। ऐसे में कई बार दुपट्टा या साड़ी का पल्ला संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। कई भारी साड़ियां या लहंगे के दुपट्टे खूबसूरत तो लगते हैं, लेकिन वो कहीं न कहीं झंझट भी बन जाते हैं।  

अगर आपको भी मेरी तरह ऐसा करने में परेशानी होती है तो क्यों न मलाइका और कैटरीना के नए ड्रेसिंग सेंस से इंस्पिरेशन ली जाए। दरअसल, डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने मलाइका और कैटरीना के लिए ऐसा लहंगा और साड़ी डिजाइन की थी जिसमें दुपट्टा बहुत ज्यादा भारी नहीं है जिसे कैरी करना आसान है। साथ ही साथ ये काफी स्टाइलिश भी लगता है।  

इसे जरूर पढ़ें- विराट और अनुष्का की 12 PICS में देखिए करवाचौथ से ट्रैवल तक कैसे बीते उनके दो साल 

मलाइका का रीगल लहंगा-  

इस बार मलाइका ने तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया हुआ डस्टी पिंक और गोल्ड रंग का लहंगा पहना था। इस लहंगे की खासियत ये थी कि ये बहुत भारी दुपट्टे वाला नहीं था।  

malaika arora lehenga style

लहंगे के दुपट्टे को इस तरह से स्टाइल किया गया था कि वो बड़े आराम से कंधे पर रहे और लहंगे का ग्रेस भी बना रहे। मलाइका अरोड़ा ने ये स्पार्कलिंग लहंगा स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना। इस ब्लाउज के साथ उन्होंने ट्रेल ड्रेप लिया। ये ऐसा लग रहा था कि दुपट्टा लहंगे का हिस्सा है। अब ये डिजाइनर लहंगा कितना खूबसूरत लग रहा है ये आप खुद ही देख लीजिए।  

मलाइका का स्टाइल स्टेटमेंट उनके गले के चोकर से और भी ज्यादा उभर कर आ रहा है। इसी के साथ उन्होंने शाइनी चीक यानी हाईलाइटर का इस्तेमाल किया है जो उनके चेहरे का ग्लो बढ़ा रहा है। मलाइका ने बाकी मेकअप भी लहंगे के हिसाब से ही किया है। ड्रामैटिक स्मोकी आई लुक और न्यूड लिप्स काफी अच्छे लग रहे हैं। आपको ये लुक कैसा लगा? 

 

 

 

 

View this post on Instagram

Malaika Arora in Tarun Tahiliani. Styled by @manekaharisinghani Photography credits : @swapnil_kore_photography #TarunTahiliani #MalaikaArora #TTCouture #Couture #Bollywood

A post shared by Tarun Tahiliani (@taruntahiliani) onDec 11, 2019 at 12:16am PST

ब्लश पिंक साड़ी में कैटरीना का स्वैग-  

अगर बात फैशन और ब्यूटी की आए तो कैटरीना कैफ जैसा स्टाइल कम ही लोग निभा पाते हैं। कैटरीना कैफ अपनी फिटनेस, डांस और फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। कैटरीना ने क इवेंट के लिए डिजाइनर तरुण तहिलियानी की ब्लश पिंक साड़ी पहनी थी। 

katrina kaif saree style inspiration

इसके साथ उन्होंने शिमरी, एम्ब्रॉइडरी वाला ब्लाउज पहना उसा था जिसमें नूडल स्ट्रैप थी। 

उनकी साड़ी का पल्ला बेबी पिंक बीड्स से सजा हुआ था। उनकी साड़ी इस तरह से ड्रेप की गई थी जैसे वो उन्हीं के लिए बनी हो। उनका पल्ला भी आसानी से अटैच हो रहा था। 

 

इसे जरूर पढ़ें-  महिला सुरक्षा के बारे में श्वेता तिवारी ने बोली बड़ी बात, 'पुलिस और कानून कभी नहीं बदलने वाला'

इसके साथ उन्होंने गोल्ड ब्रेसलेट और डेलिकेट इयररिंग्स पहने हुए थे। चेहरे पर पीच ग्लो लुक दिया हुआ था और ब्लश पिंक गालों और परफेक्ट कॉन्टोरिंग के साथ वो काफी अच्छी लग रही थीं। 

 

अगर आप भारी साड़ी पहन कर बोर हो गई हैं तो इस तरह की डेलिकेट साड़ी भी चुन सकती हैं। इस तरह के डेलिकेट पल्ले वाली साड़ी न सिर्फ क्लासी लगेगी बल्कि ये आपके फिगर को भी परफेक्ट बनाएगी। तो मलाइका का लहंगा हो या फिर कैटरीना कैफ की साड़ी, इन्हें एक बार जरूर देख लीजिए क्योंकि ये आपके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने में मदद कर सकती हैं और बार-बार साड़ी का पल्ला या फिर लहंगे का दुपट्टा संभालने की जरूरत भी नहीं होगी। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।