जहां बात शादियों और किसी ट्रेडिशनल फंक्शन की आती है वहां साड़ी, लहंगा या हेवी वर्क वाला सूट सभी के दिमाग में आता है। बॉलीवुड Divas हमें फैशन स्टाइल इंस्पिरेशन को लेकर कभी निराश नहीं करती हैं। साड़ी हो या लहंगा बॉलीवुड के डिजाइन्स हमेशा खास रहते हैं। ऐसे में अगर मलाइका अरोड़ा और कैटरीना कैफ की बात करें तब तो शायद हर बार ये एक्ट्रेसेस अपनी फिटनेस और फैशन स्टेटमेंट से सबको इंप्रेस करती नजर आती हैं। शादियों का मौसम है और हो सकता है कि आपने भी लहंगे और साड़ियों की लिस्ट बना रखी होगी जो आपको पहननी हैं। ऐसे में कई बार दुपट्टा या साड़ी का पल्ला संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। कई भारी साड़ियां या लहंगे के दुपट्टे खूबसूरत तो लगते हैं, लेकिन वो कहीं न कहीं झंझट भी बन जाते हैं।
अगर आपको भी मेरी तरह ऐसा करने में परेशानी होती है तो क्यों न मलाइका और कैटरीना के नए ड्रेसिंग सेंस से इंस्पिरेशन ली जाए। दरअसल, डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने मलाइका और कैटरीना के लिए ऐसा लहंगा और साड़ी डिजाइन की थी जिसमें दुपट्टा बहुत ज्यादा भारी नहीं है जिसे कैरी करना आसान है। साथ ही साथ ये काफी स्टाइलिश भी लगता है।
इसे जरूर पढ़ें- विराट और अनुष्का की 12 PICS में देखिए करवाचौथ से ट्रैवल तक कैसे बीते उनके दो साल
मलाइका का रीगल लहंगा-
इस बार मलाइका ने तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया हुआ डस्टी पिंक और गोल्ड रंग का लहंगा पहना था। इस लहंगे की खासियत ये थी कि ये बहुत भारी दुपट्टे वाला नहीं था।
लहंगे के दुपट्टे को इस तरह से स्टाइल किया गया था कि वो बड़े आराम से कंधे पर रहे और लहंगे का ग्रेस भी बना रहे। मलाइका अरोड़ा ने ये स्पार्कलिंग लहंगा स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना। इस ब्लाउज के साथ उन्होंने ट्रेल ड्रेप लिया। ये ऐसा लग रहा था कि दुपट्टा लहंगे का हिस्सा है। अब ये डिजाइनर लहंगा कितना खूबसूरत लग रहा है ये आप खुद ही देख लीजिए।
मलाइका का स्टाइल स्टेटमेंट उनके गले के चोकर से और भी ज्यादा उभर कर आ रहा है। इसी के साथ उन्होंने शाइनी चीक यानी हाईलाइटर का इस्तेमाल किया है जो उनके चेहरे का ग्लो बढ़ा रहा है। मलाइका ने बाकी मेकअप भी लहंगे के हिसाब से ही किया है। ड्रामैटिक स्मोकी आई लुक और न्यूड लिप्स काफी अच्छे लग रहे हैं। आपको ये लुक कैसा लगा?
ब्लश पिंक साड़ी में कैटरीना का स्वैग-
अगर बात फैशन और ब्यूटी की आए तो कैटरीना कैफ जैसा स्टाइल कम ही लोग निभा पाते हैं। कैटरीना कैफ अपनी फिटनेस, डांस और फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। कैटरीना ने क इवेंट के लिए डिजाइनर तरुण तहिलियानी की ब्लश पिंक साड़ी पहनी थी।
इसके साथ उन्होंने शिमरी, एम्ब्रॉइडरी वाला ब्लाउज पहना उसा था जिसमें नूडल स्ट्रैप थी।
उनकी साड़ी का पल्ला बेबी पिंक बीड्स से सजा हुआ था। उनकी साड़ी इस तरह से ड्रेप की गई थी जैसे वो उन्हीं के लिए बनी हो। उनका पल्ला भी आसानी से अटैच हो रहा था।
इसे जरूर पढ़ें- महिला सुरक्षा के बारे में श्वेता तिवारी ने बोली बड़ी बात, 'पुलिस और कानून कभी नहीं बदलने वाला'
इसके साथ उन्होंने गोल्ड ब्रेसलेट और डेलिकेट इयररिंग्स पहने हुए थे। चेहरे पर पीच ग्लो लुक दिया हुआ था और ब्लश पिंक गालों और परफेक्ट कॉन्टोरिंग के साथ वो काफी अच्छी लग रही थीं।
अगर आप भारी साड़ी पहन कर बोर हो गई हैं तो इस तरह की डेलिकेट साड़ी भी चुन सकती हैं। इस तरह के डेलिकेट पल्ले वाली साड़ी न सिर्फ क्लासी लगेगी बल्कि ये आपके फिगर को भी परफेक्ट बनाएगी। तो मलाइका का लहंगा हो या फिर कैटरीना कैफ की साड़ी, इन्हें एक बार जरूर देख लीजिए क्योंकि ये आपके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने में मदद कर सकती हैं और बार-बार साड़ी का पल्ला या फिर लहंगे का दुपट्टा संभालने की जरूरत भी नहीं होगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों