श्वेता तिवारी की शख्सियत को पहचान की जरूरत नहीं है। 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल करने के बाद प्रेरणा के नाम से श्वेता सभी ओर प्रसिद्ध हो गई थीं। वो हाल ही में वरुण बडोला के साथ 'मेरे डैड की दुल्हन' सीरियल में आ रही हैं और साथ ही वो एकता कपूर की वेब सीरीज 'हम तुम और देम' में काम कर रही हैं। दोनों ही शो मैच्योर टॉपिक पर हैं जहां एक उम्र के बाद प्यार के मायने जिंदगी में कैसे बदल जाते हैं वो सब दिखाया जा रहा है। दोनों ही शो में थोड़ी सी कॉमेडी है, थोड़ी सी सीरियसनेस और बहुत सारे इमोशन हैं।
श्वेता तिवारी पहले सीरीयल में वरुण बडोला के साथ एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जो सिंगल हैं और शादी को तैयार हैं और उनकी मुलाकात किसी तरह से निया और उसके पापा से हो जाती है। इसी के साथ, श्वेता दूसरे सीरीयल में एक मां का किरदार निभा रही हैं जो दूसरे सिंगल डैड शिवा के साथ रिलेशनशिप में जाती हैं। पर उन दोनों के ही बच्चों को ये पसंद नहीं आता। श्वेता तिवारी एक मां हैं, एक सक्सेसफुल एक्टर हैं और अपनी जिंदगी में कई रोल निभा चुकी हैं। ऐसे में Herzindagi को मौका मिला श्वेता से कुछ सवाल पूछने का। इसमें महिला सुरक्षा और साथ ही साथ पैरेंटिंग को लेकर भी सवाल किए गए हैं। श्वेता का ये कहना था।
इसे जरूर पढ़ें- Weight Loss Tips: घर बैठे, सब्जी काटते हुए भी बैली फैट कर सकती हैं कम, ये 3 चीजें करेंगी हेल्प
जब भी आप बाहर जाती हैं तो क्या सुरक्षा को लेकर डर महसूस करती हैं, क्योंकि आम जनता को यही लगचा है कि उनके जैसे लोगों को ये सब झेलना पड़ता है, लेकिन सेलेब्स हमेशा सुरक्षित रहते हैं?
जवाब: मुझे कोई डर नहीं क्योंकि मैं कार से आती-जाती हूं। मैं मुंबई में रहती हूं जो सबसे ज्यादा सुरक्षित है किसी भी वक्त। हां, जब दिल्ली की बात आती है तो डर भी लगता है। अगर रेप की बात है तो वो कहीं भी हो सकता है। यहां का कानून, पुलिस नहीं बदलता भले ही आप कितना भी डिस्कस कर लें इसके बारे में।
इंसिक्योरिटी जरूर होती है 'डर भी लगता है'। यूट्यूब वीडियो देखिए, ओला-ऊबर के ड्राइवरों को देखिए, पर सभी एक जैसे तो नहीं होते। मैं इस बात पर ज़ोर देना चाहूंगी, हां कुछ जरूर होते हैं। पर अगर आप मुंबई में रह रही हैं या मुंबई घूम रही हैं तो पुलिस हमेशा आपका साथ जरूर देगी।
क्योंकि हमारे पास समय की थोड़ी सी कमी थी हमने पैरेंटिंग को लेकर भी श्वेता तिवारी से एक सवाल किया। क्योंकि वो एक टीनएज बेटी पलक तिवारी की मां हैं और उनका एक छोटा बेटा भी है और वो हमेशा काम भी करती रहती हैं। वर्किंग वुमन और पैरेंटिंग काफी अहम मुद्दे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Wedding Anniversary: कपिल-गिन्नी की शादी को हुआ 1 साल, वीडियो और PICS में देखें कितना खूबसूरत था इनका ब्याह
आप अपना वर्क लाइफ बैलेंस कैसे करती हैं? बच्चों और काम को समय कैसे दे पाती हैं?
जवाब: मैंने बच्चों के पैदा होने के तुरंत बाद ही काम करना शुरू कर दिया था। मेरे लिए ये मुश्किल नहीं है। हां, बच्चे अपनी मां को कभी-कभी याद करते हैं। मेरी बेटी मुझे सबसे ज्यादा मिस करती थी क्योंकि उन दिनों में मुझे पता ही नहीं था कि ये सब हैंडल कैसे करना है। कैसे अपना काम और बच्चों को बैलेंस करना है। वो ज्यादातर मुझसे दूर रही है। मेरा बेटा मेरे साथ ही रहता है।
मैंने अपने बेटे को तीन साल दिए। मैं ये सोचकर बैठी थी कि जब तक वो चलने, उठने-बैठने और ये बोलने लायक न हो जाए कि उसे भूख लगी है। मैंने तब तक काम शुरू नहीं किया। अब मैं उसे सेट्स पर लेकर आती हूं। मैं उसे टाइम देती हूं और हमेशा अपने साथ ही रखती हूं। पर अगर मेरी बेटी की बात है तो वो इतनी बड़ी हो गई है कि अब मुझे उसकी जरूरत रहती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों