कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी को अब एक साल पूरा हो चुका है । 12 दिसंबर 2018 को इस जोड़े ने 7 फेरे लिए थे। इनकी शादी जालंधर में हुई थी और शादी की तस्वीरें तुरंत ही वायरल हो गई थीं। कपिल और गिन्नी ने शादी से पहले लंबे समय तक डेटिंग की थी और काफी अटकलों के बाद इस जोड़े ने शादी की थी। हालांकि, बीच में ऐसी खबरें भी आईं थीं कि इस जोड़े का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन सभी को गलत साबित करते हुए कपिल और गिन्नी ने आखिरकार शादी कर ही ली।
कपिल और गिन्नी की शादी की सालगिरह इस बार उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आई है। सबसे पहले तो इस खूबसूरत जोड़े को शादी का एक साल हो चुका है और दूसरा ये कि इस जोड़े के घर हाल ही में नन्ही परी आई है। 10 दिसंबर को कपिल पापा बने हैं और ये खुशी उन्होंने खुद ट्विटर पर शेयर की है। कपिल और गिन्नी को बधाई देने के लिए कई सितारे सामने आए और कपिल की बेटी को आशीर्वाद भी दिया।
इसे जरूर पढ़ें- Weight Loss Tips: घर बैठे, सब्जी काटते हुए भी बैली फैट कर सकती हैं कम, ये 3 चीजें करेंगी हेल्प
खैर, वापस आते हैं कपिल और गिन्नी की शादी पर, इस जोड़े ने अपनी शादी को सिर्फ घर वालों और करीब दोस्तों तक ही सीमित रखा था। हालांकि, रिसेप्शन तो हुआ था बाद में जिसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए थे। कपिल और गिन्नी जो एक दूसरे को बचपन से जानते हैं उनकी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आए हैं, फिर भी अंत में प्यार तो जीतता ही है।
कपिल शर्मा की जिंदगी में जब काफी विवाद चल रहे थे तब भी गिन्नी उनके साथ ही थीं। यही तो होता है असली प्यार।
शादी की सालगिराह से पहले नई खुशी के स्वागत में भी ये जोड़ा व्यस्त है, लेकिन उनके फैन्स ने कपिल और गिन्नी को विश करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। कपिल और गिन्नी के शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं।
दुल्हन का मेकअप करने वाली स्टाइलिस्ट ने भी गिन्नी का वीडियो शेयर किया था जो अब एक बार फिर ट्रेंड में आ गया है। इस वीडियो में गिन्नी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
इसी के साथ, गिन्नी और कपिल के कई वीडियो सामने हैं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- महंदी से लेकर शादी तक, सानिया मिर्जा की बहन के ब्याह में कुछ इस तरह था उनका लुक, देखें तस्वीरें
View this post on Instagram
इसी के साथ, कई ऐसी तस्वीरें हैं जो गिन्नी और कपिल के खूबसूरत रिश्ते का आगाज़ दिखाती हैं। कपिल और गिन्नी को शादी की सालगिराह पर हमारी तरफ से ढेर सारी बधाई। और उनकी बेटी के जन्म पर भी उन्हें बधाई।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।