श्वेता तिवारी छोटे पर्दे यानी टेलिविजन की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में प्रेरणा शर्मा बनकर आईं श्वेता ने सभी का दिल जीत लिया था और उन्हें टीवी की फेवरेट बहु में से एक कहा जाने लगा था। कई सालों तक उन्हें एक आदर्श बेटी, एक आदर्श बहु के किरदार में देखा गया। इसके बाद वो बिग बॉस में भी विजेता बनकर बाहर आईं, लेकिन श्वेता तिवारी अब अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर चुकी हैं। श्वेता हाल ही में 'मेरे डैड की दुल्हन' सीरियल में काम कर रही हैं जो 40 के पार रोमांस की बात करता है और दूसरी ओर उनकी वेब सीरीज 'हम तुम एंड देम' आ रही है जिसके ट्रेलर ने ही तहलका मचा दिया है।
श्वेता तिवारी की वेबसीरीज 'Hum Tum and them' का ट्रेलर जैसे ही लॉन्च हुआ था वैसे ही उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा था। कारण ये था कि इस वेबसीरीज में श्वेता तिवारी काफी बोल्ड अवतार में दिखी थीं। श्वेता वो 'कसौटी जिंदगी की' वाली प्रेरणा नहीं बल्कि वो एक बोल्ड महिला के किरदार में दिखी हैं जो अपनी खुशी के लिए खुद के लिए जीने के बारे में सोचती है।
इसे जरूर पढ़ें- PICS: बॉलीवुड की 90's थीम पार्टी, जाह्नवी बनीं श्रीदेवी तो श्वेता बच्चन, शाहरुख-गौरी और नेहा धूपिया का था ऐसा लुक
इस सीरीज में श्वेता तिवारी ने पहली बार ऑन स्क्रीन किस किया और साथ ही साथ कई बोल्ड सीन्स भी दिए। इस सीरीज की कहानी दो ऐसे लोगों की है जो उम्र के एक पड़ाव में आकर अकेला महसूस कर रहे हैं और अपनी खुशी के बारे में सोचते हैं। उन दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगता है, लेकिन समस्या तब होती है जब दोनों के बच्चे एक दूसरे से मिलते हैं। इस सीरीज का पूरा लॉजिक ही यही है कि बच्चे किस तरह से आपकी निजी जिंदगी और आपकी खुशियों पर असर डाल सकते हैं। इस सीरीज को लेकर श्वेता तिवारी ने एक पोस्ट भी लिखा था।
इस सीरीज के लिए श्वेता तिवारी ने अपने लंबे बाल भी काटे। इस सीरीज के बारे में जब श्वेता तिवारी ने एक वेबसाइट को इंटरव्यू भी दिया जिसमें उन्होंने इंटिमेट सीन को लेकर खुलासा किया।
श्वेता तिवारी का कहना था कि इस सीन को करने में उन्हें काफी परेशानी हुई और वो ये सीन फिल्माने के बाद कमरा बंद कर काफी देर तक रोई भी थीं। श्वेता तिवारी ने इस मामले में अपनी बेटी की बात भी सामने रखी कि उनकी बेटी पलक तिवारी ने इस सीन को लेकर अपना कैसा रिएक्शन दिया।
इसे जरूर पढ़ें- घबराहट, चिंता या परेशानी की स्थिति में ये Exercise होगी सबसे अच्छी, 2 मिनट में मिलेगा आराम
ऐसा था पलक तिवारी का रिएक्शन-
पलक तिवारी ने अपनी मां के इंटिमेट सीन को देखकर असहज महसूस नहीं किया। उन्होंने कहा, 'वाह मां, ये काफी अच्छा है। आप बहुत अच्छी हो'। श्वेता तिवारी का कहना है कि वो पहले ट्रेलर देखकर डर गई थीं और उन्होंने क्रिएटिव वालों से लड़ाई भी की कि इस ट्रेलर को ऐसा न रखा जाए, 'मैं इसे अपने परिवार को कैसे दिखाऊंगी' पर श्वेता को जब पलक तिवारी से आश्वासन मिला तब उन्होंने क्रिएटिव टीम से माफी मांगी और कहा कि ये अच्छा है।
इसके बाद ही श्वेता ने इसे शेयर किया और साथ ही साथ उनका कहना था कि शायद एकता कपूर को भी इस बारे में पता चल गया इसलिए तो उन्होंने भी ट्रेलर के लिए कमेंट किया।
श्वेता का ये रोल काफी अहम है और हम भी इस सीरीज को देखने के लिए थोड़े उत्साहित हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों