टीवी की सफल अभिनेत्रियों में शुमार श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी स्टाइल के मामले में किसी से पीछे नहीं है। भले ही पलक ने अभी परदे पर कदम न रखा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उसकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैन के साथ अपनी फोटो अपडेट करती रहती है। वैसे पलक खूबसूरत होने के साथ-साथ स्टाइलिंग के मामले में भी बड़े-बड़े स्टार किड को मात देती हैं। खासतौर से, यंग गर्ल्स अगर अपने लुक को लेकर कंफ्यूज रहती हैं या फिर अपने स्टाइल को अपडेट करना चाहती हैं तो पलक तिवारी की स्टाइलिंग से इंस्पिरेशन ली जा सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: कोमोलिका के डिजाइनर ब्लाउज से लें फैशन टिप्स
पलक केजुअल्स से लेकर पार्टी हर लुक में अलग व खास नजर आती हैं। तो चलिए आज हम भी आपके साथ पलक के कुछ लुक्स शेयर कर रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको अपने वार्डरोब को अपडेट करने में आसानी होगी-
केजुअल लुक
अगर आप कॉलेज में थोड़ा स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो पलक के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में पलक ने साटन फैब्रिक का ऑफ शोल्डर गुलाबी बस्टीयर टॉप पहना है, जिसे उन्होंने डेनिम के साथ मैच किया है। यह केजुअल में एक स्टाइलिश लुक है।
ऑफिस लुक
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ऑफिस में आपके काम के साथ-साथ आपका लुक भी काफी मैटर करता है। आप चाहें तो पलक के इस लुक को ऑफिस के लिए चुन सकती हैं। इस लुक में पलक ने ब्लैक कलर के टॉप को ब्लैक एंड ग्रे बटन स्कर्ट के साथ टीमअप किया है। वहीं हेयर्स को उन्होंने ओपन रखा है और साथ में एक बैग भी कैरी किया है। यह एक परफेक्ट ऑफिस लुक है।
वहीं अगर आप ऑफिस में एक फ्यूज़न लुक कैरी करना चाहती हैं तो पलक के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में पलक ने डार्क कलर की शर्ट के साथ धोती स्टाइल सलवार कैरी की है। पलक की यह ड्रेस ambraee ब्रांड की है। इस ड्रेस के साथ पलक ने एसेसरीज में झूमकी पहनी है, जो पलक के लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही है।
इसे जरूर पढ़ें: आपकी ड्रेस पर ठहर जाएगी सबकी नजर, इन नए स्टाइल के लटकनों को करें ट्राई
पार्टी लुक
अगर आप पार्टी में अपनी सिंपलसिटी को बरकरार रखते हुए खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको पलक का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में पलक ने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना है, जिसे उन्होंने गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। पलक का यह आउटफिट renee_label ब्रांड का है। वहीं अगर बात एसेसरीज की हो तो पलक ने अपनी ड्रेस के साथ लॉन्ग ईयररिंग पहने हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों