बॉलीवुड में एक खास पार्टी हुई है। ये पार्टी थी फिल्म प्रोड्यूसर अमृतपाल सिंह बिंद्रा की बर्थडे पार्टी। इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स का कुछ अलग ही अंदाज़ दिखा। ये अंदाज था 90 के दशक की फिल्मों का अंदाज। दरअसल, ये एक थीम पार्टी थी जिसमें 90 के दशक की फिल्मों की थीम रखी गई थी और सभी बॉलीवुड स्टार्स इसी तरह आए थे जैसे उस दौर की फिल्मों के चर्चित गेटअप हुआ करते थे। इस पार्टी में बड़े सितारे मौजूद थे और उन्होंने जिस तरह से अपना लुक रिक्रिएट किया है हमें वो बहुत ही अच्छा लगा।
करण जौहर और गौरी खान का कुछ-कुछ होता है लुक-
पार्टी की जान रहा करण जौहर, गौरी खान और काजल आनंद का लुक। काजल आनंद करण और गौरी की क्लोज फ्रेंड हैं जो लॉयर रही हैं और अब मनीष मल्होत्रा के साथ फैशन इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Wedding Anniversary: अनुष्का ने इतनी जल्दी क्यों की विराट से शादी? खुद ही खोला था अपने रिश्ते का राज़
इन लोगों ने करण जौहर की चर्चित फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' का लुक रीक्रिएट किया है। एक जगह तो शाहरुख खान ने इसमें फोटो बॉम्ब भी किया है।
करण जौहर इसमें राहुल यानी शाहरुख के किरदार में थे। गौरी खान बनी थीं रानी मुखर्जी और काजल आनंद थीं काजोल के किरदार में। ये फोटो अपने आप में काफी रोचक है।
इसके अलावा, जाह्नवी कपूर का श्रीदेवी वाला लुक तो देख लीजिए। एक ओर श्रीदेवी की चांदनी फिल्म थी और दूसरी ओर जाह्नवी का ये खूबसूरत यलो साड़ी वाला लुक।
पार्टी में श्वेता बच्चन का लुक भी काफी यूनीक रहा। श्वेता बच्चन ने जुम्मा-चुम्मा दे-दे गाने को रीक्रिएट किया। अब अमिताभ बच्चन के लुक को रीक्रिएट करने का यूनीक आइडिया तो श्वेता को आना ही था। घर में ही इतनी स्टाइल इंस्पिरेशन मौजूद जो है।
नेहा और अंगद का 'DDLJ'-
नेहा धूपिया और अंगद बेदी का खास लुक रहा इस पार्टी में और वो DDLJ के राज और सिमरन बनकर आए थे। अब खुद ही सोचिए क्या आपको 'मेहंदी लगा कर रखना' गाना याद नहीं आ रहा है?
कियारा आडवाणी का लुक इस पार्टी में माधुरी दीक्षित के 'दिल तो पागल है' वाले लुक से इंस्पायर्ड लग रहा था।
यही नहीं अक्षय कुमार और रवीना के 'तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त' के लुक में निकिता पुंजा और उनके पार्टनर भी मौजूद रहे। उन्हें जीतने वाली जोड़ी कहा गया।
इसे जरूर पढ़ें- 5 Minute Tricks: शादी के सीजन में मोटे चेहरे को मेकअप से पतला दिखाने के कुछ आसान टिप्स
इस पार्टी में कैटरीना कैफ ने भी काफी अच्छा लुक लिया था। वो ऑरेंज कलर के ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ ही पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी थे जिन्होंने श्वेता की तरह ही अमिताभ बच्चन की फिल्म 'हम' का 'जुम्मा-चुम्मा' लुक अपनाया था। पार्टी में सभी स्टार्स ने काफी एन्जॉय किया और उन्हें देखकर लग रहा था कि वाकई 90's की बॉलीवुड थीम पार्टी काफी रोचक रहेगी। इसे न्यू इयर पार्टी लुक में भी अपनाया जा सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों