herzindagi
sridevi jhanvi kapoor dhadak shooting main

जाह्नवी कपूर की धड़कन में ही नहीं स्टाइल में भी हैं मां श्रीदेवी

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर में मां के स्टाइल की झलक तो दिखती ही है लेकिन धड़क फिल्म के प्रमोशन पर उनके डिज़ाइनर कपड़े भी उनकी मां की फिल्मों के लुक से इन्सपायर होकर डिज़ाइन किए जा रहे हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-13, 16:19 IST

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी का जाना उनके पूरे परिवार के लिए सदमा था। श्रीदेवी के जाने के 13 दिन बाद ही जाह्नवी कपूर ने वापस धड़क फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी थी। 

बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के सबसे ज्यादा करीब थी। मां के साथ जाह्नवी जिस शॉल के पहनकर मुस्कुराया करती थी उसी शॉल को पहनकर जब उन्हें शूटिंग करनी पड़ी तो उनके चेहरे पर मां को खोने का गम भी साफ झलक आया।  

 

#goofingaround with #farah and #ishaan . . . . . . . . . #jhanvi #jhanvikapoor #farahkhan #ishaankhattar #funtimes #goofballs #janhvikapoor #janhvi #bollywood #moments #friends

A post shared by Jhanvi Kapoor (@jhanvikapoor) onJan 29, 2018 at 5:09am PST

फिल्म धड़क की शूटिंग के दौरान जब जाह्नवी को स्ट्रेस होता था तो उनकी मम्मी का ये शॉल ही उनके सिर पर इस तरह से ओढ़ाकर उनके स्ट्रेस को कम किया जाता था और उनके मूड को हमेशा अच्छा बनाए रखने के लिए फिल्ममेकर फराह खान हों या फिर उनकी फिल्म धड़क के हीरो ईशान खट्टर सब पूरा ध्यान रखते थे। 

20 जुलाई को फिल्म धड़क रिलीज़ हो रही है और जाह्नवी कपूर फिल्म के प्रमोशन में जिस तरह के आउटफिट में नज़र आयी उसे उनकी मां श्रीदेवी की फिल्म खुदा गवाह के लुक से इन्सपायर माना गया। 

sridevi jhanvi kapoor dhadak promotion

श्रीदेवी ने अपनी फिल्मों में हर तरह के लुक को कैरी किया है फिर भले ही खुदा गवाह जैसी फिल्म में उनका अफगानी लुक हो या चांदनी जैसी फिल्म में शिफॉन की साड़ी वाल लुक हो। जिस तरह से जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म धड़क में स्टाइलिश और डी-ग्लैम लुक में नज़र आ रही हैं उनकी मॉम श्रीदेवी भी अपनी फिल्मों में हर तरह का ग्लैमरस लुक और डी-ग्लैम लुक सब कैरी कर चुकी हैं। 

 

फिल्म धड़क के प्रमोशन पर जाह्नवी कपूर ने फैशन डिज़ाइनर  निकाशा की डिज़ाइनर धोती पैंट और टॉप पहना था। इस आउटफिट में जाह्नवी कपूर को देखकर फैंस को श्रीदेवी की फिल्म खुदा गवाह की याद आ गई। 

sridevi jhanvi kapoor dhadak saree 

श्रीदेवी के जाने के बाद जब उनको फिल्म मॉम के लिए नेशनल अवार्ड का सम्मान मिला तो जाह्नवी इस मौके पर अपनी मां की साड़ी पहनकर ही अपने पापा बोनी कपूर के साथ ये अवार्ड लेने राष्ट्रपति भवन पहुंची थी। जाह्नवी कपूर ने अपनी मां की चीज़ों को बहुत ही संभालकर रखा है।  

फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर सलवार सूट में भी दिख रही हैं और जींस पैंट में भी नज़र आ रही हैं। घाघरा चोली वाला जाह्नवी कपूर का लुक भी फैंस को क्रेज़ी कर रहा है। फैशन और स्टाइल की इन्सपीरेशन अपनी मां श्रीदेवी से ले चुकी जाह्नवी कपूर अब अपनी फिल्म को प्रमोट करने का भी कोई मौका नहीं गवा रही।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।