जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी का जाना उनके पूरे परिवार के लिए सदमा था। श्रीदेवी के जाने के 13 दिन बाद ही जाह्नवी कपूर ने वापस धड़क फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी थी।
बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के सबसे ज्यादा करीब थी। मां के साथ जाह्नवी जिस शॉल के पहनकर मुस्कुराया करती थी उसी शॉल को पहनकर जब उन्हें शूटिंग करनी पड़ी तो उनके चेहरे पर मां को खोने का गम भी साफ झलक आया।
फिल्म धड़क की शूटिंग के दौरान जब जाह्नवी को स्ट्रेस होता था तो उनकी मम्मी का ये शॉल ही उनके सिर पर इस तरह से ओढ़ाकर उनके स्ट्रेस को कम किया जाता था और उनके मूड को हमेशा अच्छा बनाए रखने के लिए फिल्ममेकर फराह खान हों या फिर उनकी फिल्म धड़क के हीरो ईशान खट्टर सब पूरा ध्यान रखते थे।
20 जुलाई को फिल्म धड़क रिलीज़ हो रही है और जाह्नवी कपूर फिल्म के प्रमोशन में जिस तरह के आउटफिट में नज़र आयी उसे उनकी मां श्रीदेवी की फिल्म खुदा गवाह के लुक से इन्सपायर माना गया।
श्रीदेवी ने अपनी फिल्मों में हर तरह के लुक को कैरी किया है फिर भले ही खुदा गवाह जैसी फिल्म में उनका अफगानी लुक हो या चांदनी जैसी फिल्म में शिफॉन की साड़ी वाल लुक हो। जिस तरह से जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म धड़क में स्टाइलिश और डी-ग्लैम लुक में नज़र आ रही हैं उनकी मॉम श्रीदेवी भी अपनी फिल्मों में हर तरह का ग्लैमरस लुक और डी-ग्लैम लुक सब कैरी कर चुकी हैं।
फिल्म धड़क के प्रमोशन पर जाह्नवी कपूर ने फैशन डिज़ाइनर निकाशा की डिज़ाइनर धोती पैंट और टॉप पहना था। इस आउटफिट में जाह्नवी कपूर को देखकर फैंस को श्रीदेवी की फिल्म खुदा गवाह की याद आ गई।
श्रीदेवी के जाने के बाद जब उनको फिल्म मॉम के लिए नेशनल अवार्ड का सम्मान मिला तो जाह्नवी इस मौके पर अपनी मां की साड़ी पहनकर ही अपने पापा बोनी कपूर के साथ ये अवार्ड लेने राष्ट्रपति भवन पहुंची थी। जाह्नवी कपूर ने अपनी मां की चीज़ों को बहुत ही संभालकर रखा है।
फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर सलवार सूट में भी दिख रही हैं और जींस पैंट में भी नज़र आ रही हैं। घाघरा चोली वाला जाह्नवी कपूर का लुक भी फैंस को क्रेज़ी कर रहा है। फैशन और स्टाइल की इन्सपीरेशन अपनी मां श्रीदेवी से ले चुकी जाह्नवी कपूर अब अपनी फिल्म को प्रमोट करने का भी कोई मौका नहीं गवा रही।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों