अब लॉकडाउन के नियम इतने कड़े नहीं हैं और ऐसा हो सकता है कि आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो। ऐसे में मेकअप करना तो बनता है, वैसे तो मेकअप करने का कोई खास मौका नहीं होता आप ऑफिस जाते समय भी मेकअप कर सकती हैं, आप किसी पार्टी में जाते समय भी मेकअप कर सकती हैं या फिर किसी नॉर्मल आउटिंग के समय भी मेकअप कर सकती हैं। लेकिन ये जरूरी है कि आपका मेकअप आपके चेहरे का नूर और भी ज्यादा बढ़ाए। मेरे जैसे गोल चेहरे वाले लोगों की दिक्कत ये होती है कि उनका चेहरा मेकअप करने के बाद कैसे पतला लगे इसपर फोकस करना होता है। तो चलिए आज बात करते हैं ऐसी ही टिप्स की जिनकी मदद से आपका मोटा चेहरा भी मेकअप के बाद पतला दिखेगा।
1. आंखों और आईब्रो का कमाल-
आई मेकअप वो तरीका है जिससे आप अपने चेहरे के फैट को कम दिखा सकती हैं क्योंकि लोगों का ध्यान आपकी आंखों की तरफ ज्यादा जाएगा। आप अपनी आंखों में किसी और रंग के आईलाइनर की जगह परफेक्ट ब्लैक आईलाइनर लगाएं। इसी के साथ, डार्क आईशैडो और मस्कारा। यहां स्मोकी लुक काफी काम आएगा।
शुरुआत आईलाइनर से करें और अपनी आंखों को सॉफ्ट स्मजी लुक दें। ध्यान रहे आईलाइनर मोटा लगाना है। इससे आपकी आंखें बड़ी लगेंगे और ज्यादा आकर्षक भी। आईशैडो का इस्तेमाल करते समय ध्यान रहे कि ऐसा आईशैडो लगाएं जो आपके कॉम्प्लेक्शन को सूट करे। जो आपकी ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट करे। हां आप शिमर शेड्स के साथ ज्यादा बेहतर महसूस करेंगी।
कोशिश कीजिए कि आपकी क्रीज लाइन के अंदरूनी हिस्से में थोड़ा डार्क शेड हो। और सबसे ज्यादा डार्क शेड आंखों के बाहरी हिस्से में हो। लाइट शेड से आंखें बहुत ज्यादा बोल्ड नहीं दिखेंगी। इन शेड्स को अच्छे से स्मज करें नहीं तो पैची लुक दिखेगा। इसी के साथ, आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल जरूर करें। ये ब्राउन शेड में तभी लें जब आपका स्मोकी आई ब्राउन हो या आईब्रो के बाल ऐसे हों। वर्ना ब्लैक ही हमेशा बेस्ट लगेगी।
इसे जरूर पढ़ें- पापा बने कपिल शर्मा, बेटी के जन्म पर कुछ इस तरह शेयर की न्यूज
2. डार्क फाउंडेशन-
गोल चेहरे को थोड़ा ज्यादा अंडाकार दिखाने के लिए आप कॉन्टोरिंग के साथ-साथ थोड़े डार्क शेड फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अब आप सोचेंगी कि चेहरा तो गोरा दिखाने की जरूरत होती है, फिर इसमें डार्क फाउंडेशन क्यों? तो मैं आपको बता दूं कि ये फाउंडेशन शेड पूरे चेहरे पर नहीं बल्कि गले और चेहरे के साइड्स में लगेगा और उसके ऊपर कॉन्टोरिंग होगी। अगर ऐसा करेंगी तो आपके लिए ये ज्यादा फायदेमंद होगा। पूरे चेहरे पर अपने चेहरे के शेड का फाउंडेशन लगाएं और डार्क शेड का फाउंडेशन अपने चेहरे के उन हिस्सों में ऊपर से लगाएं जो ज्यादा फैट वाले हैं। इसके बाद कॉन्टोरिंग और ब्रश की मदद से सब ईवन करें। ध्यान रहे ये पैची नहीं लगना चाहिए।
3. गालों पर दें ध्यान-
गालों का मतलब यहां चीक बोन से है। भले ही आप आम तौत पर ब्लशर नहीं लगाती हों, लेकिन फिर भी इस बार आपको लगाना बहुत जरूरी है। अगर आपको अपना चेहरा थोड़ा पतला दिखाना है, खास तौर पर गाल तो अपने चीक बोन पर ब्लशर और हाईलाइटर का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा करने से आपके गालों का फैट छुपेगा और ध्यान चीक बोन्स पर जाएगा। इसके साथ आई मेकअप तो है ही, ये ट्रिक सिर्फ सामने देखने पर ही नहीं बल्कि फोटो में भी काम करती है।
सबसे ज्यादा तो चीज़ यहां ध्यान रखने वाली है वो ये कि ब्लशर स्ट्रोक्स में लगाएं। न ही उसे गोलाकार लगाएं। स्ट्रोक्स की मदद से आपका चेहरा बहुत ज्यादा टोन्ड दिखेगा। अगर आप अपने चेहरे के ब्यूटी प्वाइंट्स दिखाना चाहती हैं तो ये करें। पिंक या पीच शेड ब्लशर लगभग हर स्किन टोन को सूट करता है।
4. होठों का ध्यान रखना भी जरूरी है-
जब हम फैट छुपाने की बात कर रहे हैं तो यकीनन होठों का ध्यान रखना भी जरूरी है। यहां सबसे जरूरी है कौन सी लिपस्टिक आप लगाती हैं। ये ट्रिक आपकी डबल चिन को छुपाने के काम आएगी। ज्यादा बोल्ड रंग इस्तेमाल करें। जैसे लाल, ब्राउन आदि। इसके साथ आपके लिए लिप लाइनर का इस्तेमाल बहुत जरूरी है। आपके लिए ये करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो ध्यान आपके होठों पर नहीं जाएगा। इससे होंठ ज्यादा भरे हुए और सुंदर लगते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Zozibini Tunzi का मिस यूनिवर्स बनना भारतीय महिलाओं के लिए क्या मायने रखता है
5. जॉ लाइन का ध्यान रखें-
एक और चीज़ जो नॉर्मल गालों की कॉन्टोरिंग से ऊपर है वो है आपके चेहरे के फीचर्स। आप अपनी जॉ लाइन का ध्यान रखेंगी तो डबल चिन से छुटकारा मिलेगा। इसके लिए स्टिक वाला कॉन्टोर इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप गोरी हैं तो रोज़ टोन्ड ब्रॉन्जर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अगर डार्क टोन की हैं तो आप गोल्ड टोन्ड ब्रॉन्जर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे ब्रश की मदद से लगाएं।
अगर आप अपनी जॉ लाइन हाईलाइट करेंगी तो इससे लोगों का ध्यान डबल चिन से हटकर जॉ लाइन पर जाएगा।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों