आईब्रो की शेप आपके चेहरे की खुबसूरती बनाए रखने के लिए बहुत जरुरी होती है। लेकिन आपने अगर देखा होगा कि लड़कियों की आईब्रो की शेप के साथ कुछ ना कुछ गड़बड़ हमेशा हो ही जाती है। लाख चाहने के बावजूद उन्हें समझ ही नहीं आता कि परफेक्ट शेप में भी उनका चेहरा अच्छा क्यों नहीं दिख रहा।
अगर आप अपनी अपनी आईब्रो की शेप को समझ जाएंगी तो फिर आप उसे किसी भी जगह से बनवाएं लेकिन आपको परफेक्ट शेप ही मिलेगी जिसमें आपका चेहरा और भी सुंदर दिखेगा।
आईब्रो का एंड हो दार्क

चेहरे के और मेकअप की तरह आपके आईब्रो का मेकअप भी जरुरी होता है। अगर आप अब तक सिर्फ पेंसिल से आईब्रो की शेप बना रही थी तो अब जान लें कि आपको ये शेप कैसे बनानी है। सबकी आईब्रो बीच में से मोटी होती है किनारों से पतली होती जाती है यानि की बाल कम होते हैं। लड़कियां आईब्रो पेंसिल को आईब्रो के बीच में और ऊपर तक तो लगाती हैं लेकिन वो किनारे से इसे दार्क नहीं करती जिसकी वजह से पेंसिल लगाने के बाद आपकी आईब्रो अजीब दिखने लगती है। तो आप जब भी आईब्रो का मेकअप करें आईब्रो के किनारों को दार्क करना ना भूलें।
आईब्रो पर दो रंग की पेंसिल का इस्तेमाल करें
अगर आप चाहती हैं कि आपकी आईब्रो देखकर लोगों की नज़र आपके चेहरे पर ही टिक जाए तो आईब्रो का मेकअप करते समय आप एक ही रंग के 2 अलग शेड की पेंसिल से मेकअप करें। जैसा आपकी आईब्रो का रंग काला है तो एक दार्क काले रंग की पेंसिल और दूसरी लाइट काले रंग की पेंसिल आप अपने पास रखें। जब आईब्रो का मेकअप करें तब बीच में आगे से आईब्रो पर लाइट कलर की पेंसिल से शेप बनाएं और आईब्रो के किनारे पर दार्क कलर से मेकअप करके इसे कम्पलीट करें।
नाक के बीचोंबीच वाले माथे पर आईब्रो के बाल ना आने दें
ध्यान रखें की आईब्रो का बेसिक रुल होता है कि आप नाक के एंड से ही आईब्रो की शुरुआत करें। अगर आपकी शेप इस तरह से बनी होगी तो आप उस पर जब मेकअप करेंगी तो परफेक्ट शेप नज़र आएगी।
Magnifying mirror में देखकर आईब्रो ना बनाएं
आईब्रो बनाते समय हमेशा नॉर्मल शीशे का इस्तेमाल ही करें। मैग्निफाइंग मिरर में आईब्रो की शेप आपको कभी ठीक से समझ नहीं आएगी क्योंकि इसमें शेप मोटी दिखती है लेकिन असल में वो उतनी मोटी नहीं होती तो आप आईब्रो अगर पार्लर में भी बनवाने जाएं तब भी आप नॉर्मल मिरर में देखकर भी अपनी शेप फाइनल करें।
आईब्रो नीचे से ऊपर की तरफ बनवाएं

आईब्रो की शेप हमेशा नीचे से ऊपर की तरफ ही बनवाएं। अकसर लड़कियां ये गलती करती हैं कि पहले वो ऊपर से बाल हटाती हैं लेकिन ऐसा करने से आपको कभी भी आईब्रओ की परफेक्ट शेप नहीं मिलेगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों