पापा बने कपिल शर्मा, बेटी के जन्म पर कुछ इस तरह शेयर की न्यूज

कपिल शर्मा पापा बन गए हैं और उन्होंने इस बारे में अपने फैन्स को बता दिया है। जानिए किस-किस ने कपिल को सबसे पहले बधाई दी।

kapil sharma daughter

कपिल शर्मा के घर अब एक नन्ही परी आ गई है। कपिल शर्मा और गिन्नी चथरथ के यहां बेटी का जन्म हुआ है। कपिल और गिन्नी की शादी और उसके बाद उनका बेबी शावर और बेबी मून सभी सुर्खियों में रहा था। इसके साथ ही कपिल की बेटी का जन्म उनकी शादी की सालगिराह से दो दिन पहले ही हो गया है। पिछले साल 12 दिसंबर को कपिल और गिन्नी की शादी हुई थी। कपिल शर्मा हाल फिलहाल अपने शो के अलावा इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड शो होस्ट करने में व्यस्त थे। उन्होंने इस खुशी का खुलासा भी काफी अच्छे से किया।

कपिल शर्मा ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'बेटी पाकर मैं धन्य हुआ, आप सभी का आशीर्वाद चाहिए, आप सभी को ढेर सारा प्यार, जय माता दी।'

कपिल शर्मा काफी समय से अपने घर नन्हे मेहमान के आने की तैयारियों में जुटे हुए थे। कपिल ने गिन्नी के लिए खास बेबीमून भी प्लान किया था। ये पहली बार था जब गिन्नी की प्रेग्नेंसी का खुलासा हुआ था। कपिल और गिन्नी इस समय को सेलिब्रेट करने के लिए कनाडा गए थे और मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी ये तस्वीर खींची गई थी।

इसे जरूर पढ़ें- दिल्ली में रहते और अकेले सफर करते हुए, अपनी सुरक्षा के लिए मैं अपनाती हूं ये 5 चीजें

इसके बाद वापस आकर कपिल ने गिन्नी के लिए एक खास बेबी शावर भी रखा था। इस समय कपिल और गिन्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इन तस्वीरों में गिन्नी के चेहरे का ग्लो अलग ही नजर आ रहा था।

और अब आखिरकार वो खुशी आ गई जिसका कपिल और गिन्नी के साथ उनके फैन्स को भी इंतज़ार था। कपिल ने जैसे ही ये खुश खबरी दी वैसे ही ट्विटर पर बधाइयों का तांता लग गया।

सबसे पहले सिंगर गुरू रंधावा ने कपिल को विश किया और वो अपने चाचा बनने की खुशी भी जाहिर कर रहे थे।

इसके अलावा, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी कपिल को बधाई दी।

इसी के साथ, दिया मिर्जा ने भी कपिल को बधाई दी और बच्ची को प्यार दिया।

कपिल शर्मा को बधाई देने वालों की लिस्ट में उन्ही के शो के कीकू शारदा भी शामिल रहे।

इसी के साथ, बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने भी कपिल शर्मा को बधाई दी।

इतना ही नहीं प्रमोद महाजन की बेटी और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की अध्यक्ष पूनम महाजन ने भी ट्वीट कर कपिल शर्मा को बधाई दी।

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले भुवन बाम ने भी कपिल शर्मा को बधाई दी।

इसे जरूर पढ़ें- यूनिवर्स मना रहा है Zozibini Tunzi की जीत का जश्न, दुनिया भर की महिलाओं के लिए बन गई हैं प्रेरणा

कपिल शर्मा की इस खुशी में उनका साथ उनके फैन्स ने भी दिया। कई सेलेब्स के साथ कई फैन्स ने कपिल को बधाइयां देना शुरू कर दिया है। कपिल शर्मा की इस खुशी में हम भी उन्हें बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही कपिल शर्मा अपनी छोटी सी बिटिया की तस्वीर भी शेयर करेंगे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP