जूता चुराई की रस्म में आनंद ने कैसे सोनम की दोस्त स्वरा भास्कर को दिया था चकमा, जानिए

आनंद आहूजा ने अपनी शादी में जूता चुराई की रस्म के दौरान अपनी पत्नी सोनम कपूर की दोस्त स्वरा भास्कर को कैसे चकमा दिया था, जानिए।

 
sonam kapoor shared interesting moments from her marriage in kapil sharma main

सोनम कपूर ने जब आनंद आहूजा के साथ धूमधाम से शादी की थी, तो लंबे वक्त तक वह सुर्खियों में रही थीं। सोनम की शादी में बॉलीवुड के बड़े सितारों ने जमकर ठुमके लगाए थे। इस दौरान आनंद और सोनम की ढेर सारी क्यूट तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे। अपनी शादी से जुड़े कुछ दिलचस्प वाकये सोनम कपूर ने कपिल शर्मा के शो में बयां किए।

sonam kapoor shared interesting moments from her marriage in kapil sharma

इस शो में सोनम अपने पापा अनिल कपूर और 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की कास्ट के साथ पहुंची थी, यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। सोनम ने शो में अपनी शादी की 'जूता चुराई' की रस्म से जुड़ा एक मजेदार वाकया बताया सोनम के शब्दों में, 'इस रस्म के लिए मेरी खास दोस्त स्वरा भास्कर, जिनके साथ मैंने 'वीरे दी वेडिंग' में काम किया था, ने आनंद के जूते को छिपाने की प्लानिंग की थी, तब आनंद ने उन्हें चकमा दिया था।

sonam kapoor shared interesting moments from her marriage in kapil sharma

दरअसल आनंद ने अपनी जगह अपने भाई के जूते रख दिए थे। हालांकि स्वरा जूते छिपाने की कवायद में नाकाम रहीं, लेकिन उन्होंने शगुन के रूप में आनंद से पैसे लेने का इंतजाम जरूर कर लिया।

इसे जरूर पढ़ें:साल 2018 में #MeToo पर खुलकर बोलीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, सपोर्ट मिलने के साथ सेलेब्स में जमकर हुई भिड़ंत

'क्या पापा सोनम के लिए कभी दूल्हा ढूंढने गए थे?

sonam kapoor shared interesting moments from her marriage in kapil sharma show new

सोनम की शादी से जुड़े मजेदार पलों पर चर्चा के दौरान कपिल ने भी सोनम कपूर के पापा अनिल कपूर से एक सवाल पूछ लिया, 'क्या आप भी सोनम के लिए दूल्हा ढूंढ़ने गए थे?', इस पर अनिल कपूर का जवाब था, 'मैंने ऐसा कभी ऐसा नहीं किया। इसी दौरान सोनम ने बताया, 'मैं आनंद से पहली बार तभी मिली थी, जब वह उनके बारे में आश्वस्त हो गई। मैं और आनंद, दोनों ने फैसला किया था कि हम शादी करना चाहते हैं, तब हमने इस बारे में अपने परिवार को बताया। था'

'चूड़ा ड्रेस से मैच नहीं कर रहा'

इस बात पर मजाकिया अंदाज में कपिल ने न्यूली मैरिड सोनम से पूछा, 'शादी के तुरंत बाद काम फिर से शुरू करने के लिए बधाई, लेकिन अन्य महिलाओं की तुलना में, जो इस दौरान एक ब्रेक लेना पसंद करती हैं की तुलना में उन्होंने जल्दी अपने चूड़े क्यों उतार दिए? ( पंजाबी शादियों में परंपरा के अनुसार 45 दिनों के बाद महिलाएं अपना चूडा ( शादी की चूड़ियां ) उतारती हैं। इस पर सोनम ने तुरंत कहा, 'अपनी शादी के बाद मैंने भी चूड़े पहने थे, लेकिन मेरे पति आनंद आहूजा, जो अमेरिका से हैं, काफी मजाकिया और सहज इंसान हैं, ने मुझसे पूछा कि "तुमने क्या पहना है" और मैंने उन्हें समझाया। इस पर उन्होंने कहा, "प्लीज इन्हें हटा दो, यह तुम्हारे कपड़ों से मैच नहीं कर रहा।"

'एक लड़की को देखा' की कास्ट के साथ कपिल की मस्ती

sonam kapoor shared interesting moments from her marriage in kapil sharma

सोनम कपूर शो में एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की पूरी कास्ट के साथ आईं थीं, जिनमें अनिल कपूर, जूही चावला, राजकुमार राव के साथ और सितारे भी शामिल हुए। इस शो में कपिल शर्मा के साथ सोनम और सभी एक्टर्स ने हंसी-मजाक के साथ फिल्म में अपनी भूमिकाओं को लेकर बात की। इस दौरान कॉमेडियन भारती सिंह के साथ मस्ती करते हुए 'मिस्टर इंडिया' ठुमके लगाते नजर आए।

जूही चावला ने कपिल के साथ सुर में सुर मिलाए

sonam kapoor shared interesting moments from her marriage in kapil sharma

दिलचस्प बात ये है कि कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के साथ बीच-बीच में सिंगिंग भी शुरू कर देते हैं। जब उन्होंने गाना शुरू किया तो खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला ने भी उनका साथ दिया। शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपने समय की मिस इंडिया और कई हिट की एक्ट्रेस रही जूही चावला कभी सिंगर बनना चाहती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल लिया।

हम उम्मीद करते हैं कि सोनम की 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' फिल्म को कामयाबी मिले और दर्शकों को इसी बहाने सोनम का एक दिलचस्प और दमदार किरदार देखने को मिले। वैसे कपिल शर्मा के साथ 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' कास्ट की मस्ती आप इस वीकेंड सोनी टीवी पर द कपिल शर्मा शो में देख सकते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP