बिना कोई lip balm और lipstick लगाये आप घर पर ही अपने होंठो को moisturize रख सकते हैं। बाजार मे मिलने वाले महंगे products से ये काफी सस्ते और टिकाऊ भी हैं। जो आपके होंठो को प्राकृतिक नमी देते हैं। ये उपाय बेहद ही आसान हैं जिन्हें आप अपने घर पर आसानी से कर सकते हैं। सर्दियों मे अक्सर आपके होंठो मे दरारें आ जातीं हैं। जो आपके लिए काफी pain full होता है। सर्दियों में आपकी त्वाचा और आपके होंठ एकदम बेजान और रूखे हो जाते हैं। तापमान गिरने के साथ ये साथ ये आपके लिए और ज्यादा मुश्किलें खड़ीं हो जातीं हैं।
आपको होठों के लिए शहद एकदम perfect उपाय है। आपको इसे रात मे सोने से पहले अपने होठों पर लगाना है। शहद आपके होठों को साफ करने का सबसे आसान तरीका है। ये काले होठों को भी साफ करता है। अपनी antibacterial होने की वजह से शहद आपके होठों की गंदे bacteria से भी सुरक्षा करता है। अगर आप शहद का अपने होठों पर सही से इस्तेमाल करतीं हैं तो ये आपके होठों को कोमल और मुलायम बनायेगा।
घी भी आपके होठों को कोमल और रूखेपन से बचाने के लिए एक अच्छा घरेलु उपाय है। इसे आप रात मे सोने से पहले अपने होठों पर लगा सकते हैं।
Lemon juice वैसे तो skin care मे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन lemon ये आपके होठों को भी healthy रखने मे आपकी मदद करता है। आप घर पर ही तीन बूंद lemon juice को milk cream मे इसे मिलाकर अपने होठों पर लगा सकते हैं। लगाने से 1 घंटा पहले आपको इसे अपने फ्रिज मे रखना है। इसके बाद आप इसे अपने होठों पर लगा सकतीं हैं। अगर आप इस उपाय को लगातार 3 दिनो तक करतीं हैं तो आपके lips कोमल और glowing बन जायेंगे।
आप 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच शहद एक bowl मे मिलाने के बाद आप इसे अपने होठों पर लगा सकतीं हैं। गुलाब जल और शहद का ये मिश्रण आपके होठों को बेजान और रूखे होने से बचायेगा। इसे लगाने के बाद आपके lips एकदम गूलाब से खूबसूरत और कोमल बन जायेंगे। गुलाब और शहद का ये mixer आपके होठों के लिए एक perfect moisturizer है।
Coconut oil ना सिर्फ आपके होठों मे दरारें पड़ने से बचाता है बल्कि वो उन्हें दोबार रूखे और बेजान होने से भी रोकता है। आपको हल्का-सा coconut oil अपने होठों पर rub करना है। ध्यान रहे कि आप इसे shower लेने के बाद ही अपने lips पर लगाना है। Shower के बाद लगाने का सबसे बड़ा फायदा ये रहेगा कि आपके lips इसे तुरंत सोख लेंगे।
Aloe vera gel को वैसे तो ज्यादातर लोग अपनी skin के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप ताजा aloe vera gel अपने होठों पर लगातीं हैं तो आपके lips फूल की तरह कोमल और glowing रहेंगे। Aloe vera प्राकृति के सभी गुणो से भरपूर रहता है जो हमारे होठों के लिए important हैं। अगर आप अपने lips पर aloe vera gel लगातीं हैं तो आपको इसके जादुइयी results मिलेंगे। आपको अपने होठों पर रोजाना ताजा aleo vera gel लगाना है जो खासतौर से सर्दियों मे आपके lips को pinky और rosy color देंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।