शादियों का मौसम शूरू हो चुका है। हर तरफ शहनाईयों की गूंज सुनाई दे रही हैं। होने वाली दुल्हनों ने तो अपनी वेडिंग शॉपिंग करनी भी शुरू कर दी है। वैसे अपनी शादी की शॉपिंग करने का मजा ही कुछ और होता है मगर, सबसे ज्यादा परेशानी भी शादी की शॉपिंग करने में ही आती है। खासतौर पर जब अपना वेडिंग लहंगा लेना होता है तो लड़कियों को सबसे ज्यादा कनफ्यूजन होता है कि वह किस डिजाइन, पैटर्न और कलर का लहंगा लें कि शादी में सबसे अलग और सबसे खूबसूरत दिखें। तो चलिए आज हम आपकी इसमें मदद करते हैं और आपको बताते हैं कि इस वेडिंग सीजन आप कौन से फेमस फैशन डिजाइनर के ब्राइडल कलेक्शन को कॉपी करके या उससे इंस्पायर हो कर अपना वेडिंग लहंगा ले सकती हैं।
हिंदू शादियों में लाल या लाल से मिलते जुलते रंग का लहंगा पहनने की परंपरा है अगर आप भी इस परंपरा को निभाना चाहती हैं तो आपको एक बार सब्यसाची मुखर्जी के ब्राइडल कलेक्शन ‘गुलकंद’ पर गौर फरमाना चाहिए। फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने इस कलेक्शन में हिंदू परंपरा की बारीकियों पर ध्यान देते हुए लहंगे को डिजाइन किया है। डिजाइनर ने कलेक्शन में मौजूद लहंगों में डीप बार्गेंडी कलर का इस्तेमाल किया है और इसमें रस्ट कलर का दुपट्टा दिया है, कॉम्बीनेशन को डिफ्रेंट बनाता है और परंपरा के साथ-साथ मॉर्डेन एलिमेंट्स को भी लहंगे से जोड़ता है। डिजाइनर ने लहंगे पर एंटीक जारदोजी, सेमी प्रेशियस स्टोंस और पर्ल वर्क किया है। यह वर्क लहंगे को खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक देता है। अगर आपको सब्यसाची मुखर्जी का यह कलेक्शन पसंद आता है तो आप इस तरह का लहंगा अपने लिए डिजाइन करवा सकती हैं।
पहले की तरह केवल जरी वाले भारीभरकम लहंगों का फैशन आउट हो चुका है। अब दुल्हनों को लाइटवेट लहंगे पहनना पसंद है। लाइट वेट लहंगे पहनने से वह शादी की हर रस्म को बिना किसी दिक्कत के पूरा कर लेती हैं। फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने ऐसा ही ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च किया है, जिसमें हैंड एम्ब्रॉयडरी के साथ ही गोटा एम्ब्रॉयडरी, स्वारोस्की क्रिस्टल वर्क, 3डी फ्लावर वर्क और आरी जारदोजी वर्क किया गया है। कलेक्शन में मौजूद लहंगे बेहद लाइट वेट के हैं और ट्रेडिशनल लुक के साथ ही डिफ्रेंट अंदाज के हैं। अगर आप भी अपनी शादी में लाइटवेट लहंगा पहनना चाहती हैं तो आपको भी तरुण तहिलियानी के इस ब्राइडल कलेक्शन पर एक बार गौर फरमाना चाहिए।
डिजाइंस और पैटर्न के साथ-साथ ब्राइडल लहंगों में अब डिफ्रेंट कलर्स का भी फैशन आ गया है। अब लाल और गुलाबी के अलावा कई ऐसे ऑफ बीट कलर्स ब्राइडल लहंगों में नजर आने लगे हैं, जिन्हें पहले कभी आपने नहीं देखा होगा। फैशन डिजाइनर अनीता डोगरे ने अपने ब्राइडल कलेक्शन में ऐसे ही रंगों को शामिल किया है जो अमूमन ब्राइडल लहंगों में देखने को नहीं मिलते हैं। अनीता डोगरे के ब्राइडल कलेक्शन में आपको ब्लू, बॉटल ग्रीन और फ्यूशिया पिंक कलर देखने को मिलेगा। इन रंगों पर हैंड एम्ब्रॉयडरी की गई है जो लहंगों की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है। अगर आप भी अपने वेडिंग में ऑफी बीट कलर का लहंगा पहनना चाहती हैं तो आपको भी अनीता डोगरे के इस कलेक्शन से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए।
कलर्स और डिजाइन के साथ ही लहंगे के पैटर्न और उसकी चोली डिजाइंस में भी बहुत सारे एक्सपेरीमेंट किए जा रहे हैं। अगर बात मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल कलेक्शन की हो तो यह एक्सपेरीमेंट आपको बखूबी देखने को मिलेंगे। हालही में मनीष मल्होत्रा ने एक मैग्जीन के लिए ब्राइडल फोटोशूट किया था। इस शूट में मनीष ने जानह्वी कपूर को मॉडल के रूप लिया था और रेड कलर के डिजाइनर ब्राइडल लहंगे में यह शूट हुआ था।
मनीष के इस कलेक्शन में गोटा वर्क देखने को मिलता है साथ ही स्टाइलिश फेदर चोली के साथ लहंगों को कल्ब किया गया है। अगर आप भी अपने ब्राइडल लहंगे के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो आपको भी मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल कलेक्शन पर गौर फरमाना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।