बालिका वधु और ससुराल सिमर का जैसे सीरियल से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली अविका गौर रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं। वैसे तो छोटे परदे पर अविका गौर अधिकतर सूट व साड़ी में नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में अविका इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट पहनती हैं। वैसे रियल लाइफ में अविका एथनिक वियर को एक ट्विस्ट के साथ पहनना पसंद करती हैं। कुछ लड़कियां समझती हैं कि एथनिक वियर जैसे सूट या साड़ी में उनकी उम्र अधिक लगेगी या फिर वह स्टाइलिश नहीं दिखेंगी, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। एथनिक वियर भी आप पर काफी अच्छा लग सकता है। बस जरूरत है कि आप उसे सही तरह से कैरी करें।
अविका गौर एक ऐसी ही अभिनेत्री हैं जो एथनिक वियर को बेहद स्टाइलिश तरीके से पहनती हैं और इसलिए अगर आप भी एथनिक वियर पहनकर अपने लुक को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो आप अविका के इस स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए जानते हैं अविका के कुछ बेहतरीन एथनिक वियर स्टाइल्स-
इसे जरूर पढ़ें:अपनाये ये स्टाइल हैक्स और इजिली हाइड करें अपना बैली फैट
मल्टीकलर लहंगा
अविका का यह लहंगा स्टाइल यकीनन काफी इंटरस्टिंग है। इस लुक में अविका ने kadhambari_studio का लहंगा पहना है। अविका के इस लहंगे में येलो, रेड, ग्रीन व पिंक कलर को बेहद ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है। लहंगे में पोल्का डॉट स्टाइल को भी क्रिएट किया है। वहीं अपने इस लुक में अविका ने लॉन्ग ईयररिंग्स व बैंगल्स पहने हैं। वहीं मेकअप में अविका ने डार्क लिपस्टिक अप्लाई की है और हेयर्स को साइड पार्टिंग से ओपन कर्ली लुक दिया है।
सूट स्टाइल
अगर आप पार्टी में सूट पहनने का मन बना रही हैं तो आपको अविका का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में अविका ने navya.marouthu ब्रांड का फ्लोर लेंथ सूट पहना है। इस सूट में गोल्डन कलर की एंब्रायडरी भी है। इसके साथ अविका ने ईयररिंग और बिग रिंग पहनी है। वहीं सटल मेकअप और ओपन हेयर लुक में अविका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
रेड विद गोल्डन लहंगा
अविका का यह रेड विद गोल्डन कलर लहंगा पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में अविका ने she_shore_ ब्रांड का लहंगा पहना है। इस लहंगे के रेड कलर ब्लाउज की स्लीव्स को लूज लुक दिया गया है। वहीं गोल्डन कलर के लहंगे में पैच वर्क किया गया है। अपने इस लुक के साथ अविका ने बिग राउंड ईयररिंग पहनी है और मेकअप में लिप्स को रेड कलर दिया है!
लैवेंडर लहंगा
अगर आप अपने फ्रेंड के प्री-वेडिंग फंक्शन को अटेंड कर रही हैं तो आप अविका की तरह लैवेंडर लहंगा पहन सकती हैं। इस लुक में अविका ने kadhambari_studio ब्रांड का लहंगा कैरी किया है। इस लहंगे में स्लीव्स पर फ्रिल लुक है। वहीं ब्लाउज में बेहद खूबसूरत एंब्रायडरी की गई है। इस लुक में अविका ने राउंड ईयररिंग्स पहने हैं और मेकअप को सटल रखा है।
इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस के लिए मां की साड़ी को कुछ इस तरह करें स्टाइल
पिंक एंड येलो लहंगा
अविका का यह स्टाइल किसी भी फंक्शन में आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस लुक में अविका ने siddhartha_daga ब्रांड का पिंक लहंगा पहना है। इस लहंगे में गोल्डन कलर से एंब्रायडरी की गई है। वहीं इस लहंगे के साथ अविका ने येलो व गोल्डन कलर की चुनरी टीमअप की है। इसके साथ अविका ने pragnabavad ब्रांड की एसेसरीज कैरी की हैं और मेकअप में पिंक लिप्स लुक रखा है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों