बॉलीवुड एक्ट्रेस हों या फिर हॉलीवुड एक्ट्रेस हों, कॉलेज जाने वाली लड़कियां हों या फिर ऑफिस जाने वाली लड़कियां और महिलाएं हर किसी के पास हूप ईयररिंग जरुर होते हैं। अगर आपके पास हूप ईयररिंग नहीं हैं या फिर आप इससे पहनने से पहले ये सोचती हैं कि ये आप पर जचेंगे या नहीं कहीं ये आपका लुक तो नहीं बिगाड़ देंगे तो आपको ये स्टोरी जरुर पढ़नी चाहिए।
हूप ईयररिंग्स का फैशन एवरग्रीन है। इसे आप किसी भी तरह की आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। साड़ी से लेकर सूट, ग्लैमरस गाउन, पार्टी ड्रेस, जींस टॉप ये हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं और आपको मॉर्डन लुक देते हैं।
ओवर साइड हूप ईयररिंग्स में बॉलीवुड एक्ट्रेस
इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में जब दीपिका पादुकोण पहुंची चो उन्होंने अल्ट्रा रिवीलिंग ग्लेमरस गाउन के साथ ओवर साइज़ ईयररिंग पहने थे। जो उनके चेहरे पर खुब खिल तो रहे थे लेकिन ये ईयररिंग उन्हें काफी स्टाइलिश लुक भी दे रहे थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सनन ने भी डिज़ाइनर आउटफिट के साथ ओवर साइज़ हूप ईयररिंग पहने थे। वैसे जिन लड़कियों का गला पतला और लंबा होता है उन पर इस तरह के ईयररिंह बेहर खूबसूरत दिखते हैं।
बीड हूप ईयररिंग्स में प्रिंयका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने बीड डिज़ाइन वाले हूप ईयररिंग पहने हैं। और करीना ने सिल्वर ओवर साइज़ हूप ईयररिंग पहने हैं। अगर दोनों के लुक को कम्पेयर करें तो दोनों ही स्टाइल के हूप ईयररिंग आपको ग्लैमरस लुक देते हैं। अगर आप प्रिंयका चोपड़ा की तरह किसी इवेंट पर पार्टी ड्रेस पहनकर जा रही हैं तो बीड हूप ईयररिंग पहनकर जा सकती हैं। अगर आप केज्युअल या कूल लुक चाहती हैं तो ओवर साइज़ ईयररिंग भी बेहतर ऑप्शन है।
रोब्ड हूप ईयररिंग्स में सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने रोब्ड हूप ईयररिंग्स पहनें हैं। अगर आप भी सोनाक्षी की तरह साड़ी पहन रही हैं तो आप इस तरह के ट्रेडिशनल लुक देने वाले हूप ईयररिंग पहनकर अपना लुक कम्पलीट कर सकती हैं। अगर आपकी उम्र ज्यादा है तो आपको रेखा से फैशन इन्सपीरेशन जरुर लेनी चाहिए। रेखा ने मेटेलिक हूप ईयररिंग पहनें हैं जो एवरग्रीन हैं और किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं।
ड्रॉप हूप ईयररिंग
कृति सनन ने ऑफ शोल्डर गाउन के सााथ ड्रॉप हूप ईयररिंग पहना है। इस तरह के ईयररिंग पतले फेस वाली लड़कियों के चेहरे पर ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आलिया भट्ट की तरह हूप ईयररिंग पहन सकती हैं और अगर आप स्टाइलिश लुक चाह रही हैं तो आप कृति सनन से लुक से भी फैशन टिप्स ले सकती हैं।
बॉलीवुड की हीरोइन्स फैशन डीवा हैं यही वजह है कि जब भी किसी फैशन की शुरुआत होती है या वो ट्रेंड में आता है तो बॉलीवुड की हीरोइन्स की वजह से ही वो पॉपुलर होता है। तो आप अगर अब तक अपने फेसकट के हिसाब से या फिर अपनी उम्र के बारे में सोचकर हूप ईयररिंग्स नहीं पहन रही थी तो आप आलिया भट्ट से लेकर रेखा तक की उम्र में से किसी भी उम्र में क्यों ना हों आप किसी भी तरह का हूप ईयररिंग पहन सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों