बर्थडे स्पेशल: दीया मिर्जा इन ट्रेडिशनल लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आपको शादी के लिए चहिए परफेक्ट एथनिक लुक, तो एक्ट्रेस दीया मिर्जा से लें  इंस्पिरेशन।

dia mirza ethinic look

9 दिसंबर यानी आज के दिन एक्ट्रेस दीया मिर्जा 39 साल की हो जाएंगी। दीया अपने फैशन सेंस के लिए आए दिन चर्चा में रहती हैं। दीया मिर्जा आज भले ही फिल्मों में बहुत अधिक सक्रिय नहीं है, लेकिन वह बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में शामिल रही हैं। बता दें कि दीया कई बेहतरीन फिल्मों जैसे ’रहना है तेरे दिल में’, ’तुमसा नहीं देखा’, ’परिणीता’, आदि में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में जब दीया दोबारा शादी के बंधन में बंधी तो उनकी शादी ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। वैसे दीया मिर्जा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैन्स के साथ कनेक्टेड रहती हैं और अपने लेटेस्ट लुक फैन्स के साथ शेयर करती हैं।

यूं तो दीया पर हर आउटफिट बेहद अच्छा लगता है, लेकिन एथनिक वियर कैरी करना उन्हें खासा पसंद है। इतना ही नहीं, ट्रेडीशनल ड्रेसेस में उनका एक अलग ही लुक नजर आता है। ऐसे में अगर आप भी अपकमिंग फेस्टिव सीजन में एथनिक वियर में अपने स्टाइल से रॉक करना चाहती हैं तो ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के इन लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं-

आइवरी साड़ी लुक

dia mirza ethnic looks in ivory saree

इस लुक में दीया मिर्जा आइवरी कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। उन्होंने इस साड़ी को हाईनेक लेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है। अपने लुक को खास बनाने के लिए दीया ने मांग टीका, लाइट मेकअप और हेयर्स को लाइट कर्ल किया है।

इसे भी पढ़ें:इन 7 डीप बैक ब्‍लाउज डिजाइन्‍स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसी स्‍टाइलिश

आप दीया के इस लुक को डे टाइम से लेकर नाइट टाइम तक रिक्रिएट कर सकती हैं। दीया के इस लुक को रिक्रिएट करते समय अगर आप एक रॉयल लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप लॉन्ग थ्री लेयर हैवी नेकपीस को कैरी करें। यह आपको एक एलीगेंट व ग्रेसफुल लुक देगा।

पिंक आउटफिट

dia mirza ethnic looks pink outfit

इस लुक में दीया ने लहंगे को एक कंटेम्परेरी स्टाइल में कैरी किया है, जिससे उनका लुक बेहद ही यूनिक नजर आ रहा है। उन्होंने ब्लाउज के साथ लहंगा पेयर करने की जगह प्लीटेड स्कर्ट को पेयर किया है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग चुनरी को पेयर किया है। हैवी चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स और लाइट मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

अगर आप पार्टी में एथनिक वियर में एक ट्विस्ट चाहती हैं तो ऐसे में आप दीया के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इस लुक में आप ऑक्सीडाइज ज्वैलरी और हैवी कोहल आईज से अपने लुक को यूनिक बना सकती हैं।

मल्टीकलर लहंगा लुक

dia mirza ethnic looks multicolour lehenga

दीया का यह लुक बेहद ही ब्यूटीफुल है और फेस्टिवल के अलावा मैरिज फंक्शन आदि के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में दीया ने वी नेकलाइन ब्लाउज के साथ मल्टीकलर लहंगे को पेयर किया है। लहंगे पर की गई एंब्रायडरी उसे और भी ज्यादा ब्यूटीफुल बना रही है। लाइट मेकअप और सॉफ्ट वेव्स हेयरस्टाइल से दीया ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

इसे भी पढ़ें:प्रियंका चोपड़ा से लेकर मीरा राजपूत तक, सेलेब्स के इन 9 मल्टीकलर लहंगों से लें फैशन इंस्पिरेशन

आप अपनी दोस्त या फैमिली मेंबर की शादी में इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि गर्मी के मौसम को देखते हुए आप ओपन हेयर्स की जगह लो पोनीटेल विद कर्ल्स हेयरस्टाइल को ट्राई करें। यह आपको एक ब्यूटीफुल लुक देगा।

पेस्टल कलर ब्लॉक लहंगा लुक

dia mirza ethnic looks pastel colour block

ऐसे कलरफुल वियर हर मौसम में अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप इस मौसम में अगर एथनिक वियर पहनना चाहती हैं तो दीया मिर्जा की तरह पेस्टल कलर ब्लॉक लहंगे को अपने लुक को हिस्सा बना सकती हैं। दीया के इस लुक में ग्लॉस पैटर्न उसे और भी खास बना रहा है। आप भी दीया की तरह स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ इसे पेयर कर सकती हैं। वहीं, एसेसरीज को आप मिनिमल ही रखें।

Recommended Video

तो आपको दीया का कौन सा ट्रेडीशनल लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP