herzindagi
main summer hairstyle in hindi

हाफ बन लुक में दिखेंगी बेहद खूबसूरत, बस पहले देखें बॉलीवुड एक्ट्रेस के यह लुक्स

अगर आप हाफ बन लुक में एक एलीगेंट और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-04-28, 11:30 IST

जब समर्स में हेयर्स को स्टाइल करने की बात होती है तो सबसे पहले बन बनाने का ख्याल ही मन में आता है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार समर्स में एक ही तरह से बन बनाएं। अगर आप बन को एक डिफरेंट तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप हाफ बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। हाफ बन हेयरस्टाइल को एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग तरीकों से बनाया जा सकता है और इस तरह हर दिन हाफ बन बनाकर भी आप कई डिफरेंट लुक्स क्रिएट कर सकती हैं। हालांकि अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप हाफ बन को किस तरह से क्रिएट करें तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं। दरसअल, हिना खान से लेकर कृति सेनन तक कई बॉलीवुड दीवाज हाफ बन लुक में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं। तो चलिए आज हम आपको इनके कुछ बेहतरीन हाफ बन लुक्स के बारे में बता रहे हैं-

कृति सेनन

inside , half Bun hairstyle

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाफ बन हेयरस्टाइल को एक एलीगेंट तरीके से क्रिएट किया है। अगर आपके हेयर्स मीडियम या लंबे हैं तो आप कृति की तरह हाफ बन बना सकती हैं। इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए आप पहले बालों को अच्छी तरह कॉम्ब करें। इसके बाद आप फ्रंट हेयर्स को लेकर पीछे की तरफ ले जाएं और फिर उसे ट्विस्ट करते हुए बन बनाएं। आखिरी में रबर व पिन की मदद से अपने बन को सिक्योर करें। बाकी हेयर्स को ऐसे ही ओपन रहने दें।

इसे ज़रूर पढ़ें-10 मिनट में बन जाएगा ये खूबसूरत जूड़ा, जल्दी में किसी पार्टी के लिए बनाएं ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल

नुसरत भरूचा

inside , bollywood actress hairstyle

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने हाफ बन को एक बेहद ही यूनिक तरीके से कैरी किया है और इन दिनों इस तरह से हाफ बन लुक काफी ट्रेन्ड में है। इस लुक को आप पार्टी से लेकर डेट टाइम में रिक्रिएट कर सकती हैं। इस हाफ बन लुक को बनाने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें। अब सारे बालों को लेकर पीछे ले जाएं और 8 बनाते हुए ट्विस्ट करें और एक Infinity बन बनाएं। लेकिन इन बन को बनाते समय आप लेंथ से थोड़े बालों को ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में पिन की मदद से हाफ बन को सिक्योर करें। यह बन आपको बोल्ड लुक देगा, इसलिए नाइट पार्टी में आप इस हाफ बन से अपने लुक में एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

हिना खान

inside , hairstyle tips in hindi

वहीं अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान के हाफ बन लुक की बात हो तो उन्होंने इसे एक स्टाइलिश और एलीगेंट तरीके से कैरी किया है। हिना के इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और फ्रंट एरिया से हेयर्स लें। अपने बालों में आप पीछे की तरफ हल्का पफ लुक क्रिएट करके हाइट भी एड कर सकती हैं। इसके बाद आप इन हेयर्स को सिंपल ट्विस्ट करें और फिर स्कार्फ की मदद से इसे सिक्योर करें। कलरफुल हेयर स्कार्फ आपके हेयरस्टाइल को और भी चिक लुक देगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-पार्टी में लैक्मे फैशन वीक के सिर्फ आउटफिट ही नहीं, हेयरस्टाइल को भी कर सकती हैं कॉपी

कंगना रनौत

inside , actor hairstyle tips

अगर आप अपने केजुअल लुक में एक चिक लुक चाहती हैं तो ऐसे में कंगना रनौत की तरह हाफ बन बना सकती हैं। उन्होंने अपने हाफ बन को टॉप नॉट लुक दिया है, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए आप फ्रंट से हेयर्स लेकर उसे अपने हेड पर उपर की तरफ बन बनाकर सिक्योर करें। वहीं अपने बाकी हेयर्स को आप लाइट कर्ल्स लुक दे सकती हैं। डेनिम के साथ कंगना के इस हाफ बन लुक को आसानी से रिक्रिएट किया जा सकता है।

तो आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का हाफ बन हेयरस्टाइल सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।