जब भी लड़कियां खुद को स्टाइल करती हैं तो वह केवल अपने आउटफिट पर ही ध्यान नहीं देतीं, बल्कि उनके लिए हेयरस्टाइल भी उतना मायने रखता है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक ही आउटफिट में अलग-अलग हेयरस्टाइल्स आपको डिफरेंट लुक्स देते हैं। ऐसे में अगर आप समर में किसी पार्टी या खास ओकेजेन के लिए तैयार हो रही हैं तो आपको अपने हेयरस्टाइल को भी थोड़ा डिफरेंट टच देना चाहिए। इसके लिए आप हाल ही में संपन्न हुए लैक्मे फैशन वीक से आईडियाज ले सकती हैं। दरअसल, हाल ही में हुए लैक्मे फैशन वीक में कई बॉलीवुड बालाओं ने फैशन डिजाइनर के लेटेस्ट कलेक्शन को पेश किया। जिसमें सिर्फ उनका आउटफिट ही खास नहीं था, बल्कि वह अपने हेयरस्टाइल्स से भी अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए कुछ गोल्स सेट कर रही थीं। तो चलिए आज हम आपके लिए बॉलीवुड बालाओं के उन्हीं हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप पार्टी में अपने लुक को खास बनाने के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें:लहंगे के साथ दुपट्टा ड्रेप करने के 5 नए अंदाज सीखें
कियारा आडवाणी ब्रेडेड लो बन लुक
लैक्मे फैशन वीक में कियारा आडवाणी ने कार्तिक आर्यन के साथ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया। वॉक के दौरान वह बेहद सिज़लिंग आउटफिट में नजर आईं। इस लुक में उन्होंने अपने आउटफिट के साथ ब्रेडेड बन लुक कैरी किया। इस हेयरस्टाइल को आप समर्स में पार्टी से लेकर केजुअल्स में आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं और हीट को बीट कर सकती हैं। इस बन को बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करके सेंटर पार्टिंग करें। इसके बाद एक साइड के हेयर पर सेक्शन क्लिप लगाएं और दूसरी साइड से फ्रेंच ब्रेड बनाकर उसे रबर से सिक्योर करें। अब यही प्रोसेस आप दूसरी साइड से भी दोहराएं। इसके बाद दोनों ब्रेड की मदद से आप एक नीट लो बन बनाएं और उसे जूड़ा हेयर पिन की मदद से सिक्योर करें। बस आप ब्रेडेड लो बन लुक रेडी है।
पूजा हेगड़े हाफ हेयरडू लुक
पूजा हेगड़े ने वरुण चक्किलम लेबल के लिए नीले लहंगे में रैंप पर वॉक किया। उनके लहंगे की ही तरह उनका हेयरस्टाइल भी बेहद खास था। आप किसी भी पार्टी में इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर में पूजा के इस हेयरस्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं। उन्होंने फ्रंट हेयर को वाल्यूम पफ लुक देते हुए पीछे से बालों को पिन की मदद से सिक्योर किया। इस हेयर स्टाइल को रिक्रिएट करने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर फ्रंट एरिया से बाल लेकर उन्हें बैक कॉम्ब करें, ताकि बालों में वाल्यूम पफ क्रिएट किया जा सके। इसके बाद आप उन हेयर्स को पीछे की तरफ ले जाकर पिन्स की मदद से सिक्योर करें। अब आप हेयर स्प्रे की मदद से फ्रंट पफ हेयर लुक को सेट करें। इस लुक को रिक्रिएट करते हुए आप पिन लगाने के बाद मार्केट में मिलने वाली खूबसूरत हेयर एसेसरीज से अपने स्टाइल को एन्हॉन्स कर सकती हैं। इसके अलावा हेयर लेंथ को कर्ल करके उसमें वॉल्यूम भी एड कर सकती हैं।
लारा दत्ता ओपन हेयर लुक
लारा दत्ता ने लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर संजुक्ता दत्ता के लिए रैंप वॉक किया। वह व्हाइट साड़ी के साथ ओपन हेयर लुक में नजर आई। उनका यह हेयर लुक बेहद ही एलीगेंट था। अगर आपको ओपन हेयर लुक काफी पसंद है और आप समर्स पार्टी में उन्हें एक एलीगेंस के साथ क्रिएट करना चाहती हैं तो लारा दत्ता के इस हेयरस्टाइल से आईडिया ले सकती हैं। इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए आप पहले बालों की साइड पार्टिंग करें। उसके बाद एक साइड से फ्रंट हेयर को थोड़ा लूज रखते हुए पीछे की तरफ बालों के नीचे पिनअप करें। इससे वह देखने में भी अच्छे लगेंगे और उन्हें मैनेज करना भी आसान होगा। अब आप बालों की लेंथ को कर्ल करें और सारे बालों को एक साइड शोल्डर पर कैरी करें।
इसे जरूर पढ़ें:व्हाइट शर्ट के साथ ज्वेलरी क्लब करने के नए अंदाज बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से सीखें
तो अब आप किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के लैक्मे फैशन वीक हेयरस्टाइल को रिक्रिएट करना पसंद करेंगी, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Instagram.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों