कियारा आडवाणी को बॉलीवुड में बहुत कम वक्त हुआ है, लेकिन अपने एक्टिंग टैलेंट और स्टाइल से वह लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी नई फिल्म 'कबीर सिंह' के हिट हो जाने के बाद खासतौर पर वह चर्चा में हैं। कियारा इससे पहले करण जौहर की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में भी अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने चुकी हैं। किरदार के हिसाब से वह खुद को सहजता से ढाल लेती हैं। 'कबीर सिंह' में कियारा मेडिकल स्टूडेंट के तौर पर नजर आई थीं तो वहीं 'लस्ट स्टोरीज' में वह एक नई नवेली दुल्हन के तौर पर नजर आईं थीं। इस फिल्म में अपने मास्टरबेशन सीन को लेकर भी वह चर्चा में रही थीं। कियारा जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'शेरशाह' में नजर आएंगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपोजिट दिखाई देंगी। इन दिनों अफवाहें ये भी उड़ रही हैं कि कियारा अपने को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं।
'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की 10 बेहतरीन तस्वीरें देखिए
'कबीर सिंह' फेम कियारा आडवाणी अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ अपने फैशन के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें